गर्मी का मौसम अपनी पूरी उठान पर है. ऐसे में यदि आप तरोताज़ा बने/बनी रहना चाहते/चाहती हैं तो हम आपको जिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, उन्हें अपने ब्यूटी किट में शामिल करें. ये न सिर्फ़ आपकी त्वचा व बालों को गर्मियों में बेहतर बनाए रखेंगे, बल्कि आपको महकाते भी रहेंगे.
गर्मियों से राहत पाना आसान नहीं है. पसीना, सन टैनिंग, धूल, गंदगी और इनकी वजह से त्वचा व बालों पर होने वाली समस्याएं ख़ूब होती हैं. इन सब का सामना करते हुए इस मौसम में त्वचा और बालों की सेहत को दुरुस्त रखना आसान नहीं है. लेकिन हम यहां जिन प्रोडक्ट्स के बारे में बात कर रहे हैं, वे आपको गर्मियों के मौसम का डट कर सामना करने में मदद करेंगे. आप युवक हों या युवती, आपको इन प्रोडक्ट्स को अपने समर ब्यूटी रूटीन में ज़रूर शामिल करना चाहिए.
लिप बाम: रात को सोते समय लिप बाम ज़रूर लगाएं. गर्मियों में भी होंठ फटते हैं और आपको मालूम ही होगा कि होंठों पर हमारी त्वचा की तरह तैल ग्रंथियां नहीं होतीं. अत: ये ख़ुद को रिपेयर करने काम ख़ुद नहीं कर सकते. अपने होठों को लिप बाम का दुलार दे कर आप गर्मियोंभर इन्हें नर्म-मुलायम और कोमल बनाए रख सकते/सकती हैं. इससे आपकी मुस्कान, जो यूं भी आकर्षक है और भी आकर्षक लगेगी.
स्क्रब: धूल, गंदगी, प्रदूषण के कण ये तो हर मौसम में पर्यावरण में मौजूद होते ही हैं और चेहरे की त्वचा पर जम भी जाते हैं. लेकिन गर्मी में हमारा अपना पसीना इन कणों को और आकर्षित करता है और चेहरे पर इनकी पर्त सी बन जाती है. इसके अलावा सन स्क्रीन लगाने के बावजूद कई बार त्वचा टैन हो जाती है. इन दोनों ही चीज़ों की वजह से त्वचा निस्तेज होने लगती है. गर्मियों में आप सप्ताह में दो बार स्क्रब करें, ताकि पसीने का साथ त्वचा पर चिपके प्रदूषक कण हट जाएं और साथ ही वे डेड स्किन सेल्स हट जाएं, जो आपकी त्वचा को बेजान बना रही हैं.
फ़ेस मास्क: हमें पता है कि अब वर्क फ्रॉम होम ख़त्म हो रहा है, कई ऑफ़िस पूरी तरह खुल चुके हैं और कई सप्ताह में कुछ दिनों के लिए खुल रहे हैं. यदि आपको ऑफ़िस आना-जाना पड़ता है तो एक लंबे और थकानभरे दिन के बाद त्वचा पर फीकापन नज़र आता है और गर्मी की वजह से त्वचा डीहाइड्रेट हो जाती है. ऐसे में फ़ेस मास्क त्वचा की खोई हुई नमी लौटा कर आपके चेहरे पर ताज़गी जगाते हैं. यूं तो आप अपनी त्वचा के अनुसार घर पर भी फ़ेस मास्क बना सकते/सकती हैं, लेकिन यदि आपके पास इतना समय न हो तो आप बाज़ार में उपलब्ध शीट मास्क्स का इस्तेमाल करें. ये त्वचा को नम, चमकभरा और कोमल बनाने में कारगर होते हैं. सप्ताह में कम से कम दो बार फ़ेस मास्क लगाएं और गर्मियों में भी अपने चेहरे की ताज़गी को बरक़रार रखें.
हेयर मास्क: यदि आपको लगता है कि गर्मियों का मौसम केवल आपकी त्वचा पर ही कठोर होता है तो आप अपने बालों के साथ ज़्यादती कर रहे/रही हैं. गर्मियों के मौसम में बालों की नमी भी खोने लगती है और वे रूखे व बेजान होने लगते हैं. नमी खोने से आपके बाल ब्रिटल हो कर टूट सकते हैं और दोमुंहे भी हो सकते हैं. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप सप्ताह में कम से कम एक बार हेयर मास्क लगाएं. यूं तो आप घर पर ही अंडे या केले से हेयर मास्क बना सकते/सकती हैं, लेकिन टाइम क्रंच हो तो बाज़ार में उपलब्ध हेयर मास्क आपका काम आसान कर देंगे.
डिऑडरन्ट: गर्मियों के मौसम में पसीने और प्रदूषण के कणों का त्वचा पर मेल होने से पैदा होने वाले बैक्टीरियाज़ दुर्गंध पैदा करते हैं. और यह तो आप कभी नहीं चाहेंगे/चाहेंगी कि आपके पास से दुर्गंध आए. अत: गर्मियों के मौसम में डिऑडरन्ट को अपने ब्यूटी किट का हिस्सा ज़रूर बनाएं. बाज़ार में कई वराइटीज़ के डिऑडरेंट मौजूद हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग डिऑडरन्ट मिलते हैं. आप अपनी पसंद की ख़ुशबू चुनें और दिन में दो-तीन बार इसका इस्तेमाल ज़रूर करें.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम