दुनिया में अगर रंग न होते तो? शायद दुनिया बहुत फीकी लगती. हमें पता है रंगों से ही दुनिया ख़ूबसूरत नज़र आती है और इसमें से हर एक रंग का अपना अलग महत्व है. और हम सभी को अलग-अलग रंग पसंद आते हैं. यदि बात फ़ैशन की करें तो आपको बता दें कि जितनी अच्छी प्रिंट्स या अलग-अलग रंगों वाली ड्रेसेस लगती हैं, उससे कहीं ज़्यादा बिंदास और आकर्षक नज़र आती हैं एक ही रंग की यानी मोनोक्रोम ड्रेसेस. यक़ीन न हो तो इस आलेख पर नज़र डाल लीजिए.
इस दुनिया में ढेर सारे रंग होने के बावजूद कभी-कभी, कुछ अवसरों पर एक ही रंग में रंगी ड्रेसेस बेहत उम्दा और क्लासी नज़र आती हैं. सीक्वेंड वर्क, हल्का-गाढ़ा होता हुआ रंग, लेयर्स, फ्रिल्स और रफ़ल्स इन्हें और भी आकर्षक बना देते हैं. यदि आपको भी मोनोक्रोम ड्रेसेस पसंद हैं तो यहां उनके कई प्रकार देखने मिलेंगे और यदि पसंद नहीं हैं तो भी इनपर एक नज़र डालिए ज़रूर, क्योंकि हमें भरोसा है कि इन्हें देखने के बाद आप कम से कम एक बार तो मोनोक्रोम ड्रेसेस ट्राइ करने का मन बना ही लेंगी. फिर चाहे आप अपनी उम्र के दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें या चाहे जिस भी दशक में क्यों न हों…
ऐटेलिएर ज़ुहरा की लाल रंग की इस मोनोक्रोम, ब्लिंगी, बॉडीकॉन ड्रेस में मलाइका अरोरा बेइंतहां आकर्षक नज़र आ रही हैं. तो कहिए, मोनोक्रोम लुक बिजलियां गिराने की कूवत रखता है ना?
आसमानी नीले रंग की इस बिल्कुल सादी-सी लॉन्ग ड्रेस में अनन्याय पांडे कितनी सुंदर लग रही हैं. सादा, सुंदर और बेहतरीन ये शब्द अनन्या के इस लुक पर पूरी तरह फ़िट बैठते हैं.
हरे रंग की मोनोक्रोम लेयर्ड ड्रेस में शिल्पा शेट्टी कितनी रिफ्रेशिंग लग रही हैं! अब यदि हरा आपका भी पसंदीदा रंग है तो ये कहने की ज़रूरत कहां रह गई है कि उसे इस अंदाज़ में अपनाकर आप भी इतनी ही तरोताज़ा नज़र आएंगी.
काले रंग की नीता लुल्ला की इस चमकीली बॉडीकॉन ड्रेस में विद्या बालन ख़ुद एक चमकता हुआ सितारा नज़र आ रही हैं! काला रंग यूं भी बेहद सुंदर नज़र आता है और एक काले रंग की मोनोक्रोम ड्रेस तो आपके वॉर्ड्रोब में भी होनी ही चाहिए. इसे आप किसी भी पार्टी में बेहिचक पहन सकती हैं.
क्लोदिंग ब्रैंड ज़्वान की पर्पल कलर की इस टू पीस ड्रेस में हुमा क़ुरैशी बेहद दिलकश नज़र आ रही हैं. शाम के वक़्त यह रंग और भी आकर्षक नज़र आता है. हुमा ने यह ड्रेस अपनी फ़िल्म के ई-प्रमोशन के अवसर पर पहनी थी.
रॉयल ब्लू कलर की सीक्वेंड वर्क वाली लेयर्ड मोनोक्रोम ड्रेस में नेहा धूपिया आत्मविश्वास से भरी नज़र आ रही हैं. यहां यह बात नोट करने की है कि लेयरिंग मोनोक्राम आउटफ़िट को नया आयाम देने में कारगर होती है.
सादी, हल्के रफ़ल्स वाली सफ़ेद रंग की वाइट ड्रेस कितनी आरामदेह और कितनी सुकूनदेह हो सकती है यह बात शेफ़ाली शाह को इस ड्रेस में देखकर आप ख़ुद ब ख़ुद समझ गई होंगी. और फ़िलहाल तो मौसम भी गर्मियों का है. सफ़ेद ड्रेस को रंगीन ज्वेलरी के साथ पहनकर आप अपने लुक को नए स्तर पर ले जा सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम