• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home लाइफ़स्टाइल ट्रैवल

कला प्रेमियों, ऑकलैंड ऑर्ट गैलरी में पंद्रह हज़ार कलात्मक रचनाओं का संग्रह है!

डॉ दीप्ति गुप्ता by डॉ दीप्ति गुप्ता
February 19, 2021
in ट्रैवल, लाइफ़स्टाइल
A A
कला प्रेमियों, ऑकलैंड ऑर्ट गैलरी में पंद्रह हज़ार कलात्मक रचनाओं का संग्रह है!
Share on FacebookShare on Twitter

ऑकलैंड शहरी इलाक़े में 340 प्राथमिक, 80 माध्यमिक और 29 संयुक्त (प्राथमिक-माध्यमिक संयुक्त) विद्यालय हैं, जो लगभग पांच लाख छात्रों की शैक्षणिक ज़रूरतों को पूरा करते हैं. वैसे अधिकतर स्कूल सरकारी हैं. सरकार शिक्षा का सारा ख़र्च वहन करती है और छात्रों को फ़ीस वगैरह कुछ भी नहीं देनी होती.

अप्रैल के एक सुहावने दिन हम पिकनिक पर गए. इस बार साथ में जैस्मिन और वेदान्त भी थे. ऑकलैंड सीबीडी (Central Business District) के निकट, ऑकलैंड डोमेन में विशाल पार्क है. यहां से हौराकी खाड़ी और रंगीतोतो द्वीप की सुन्दर झलक मिलती है. ऑकलैंड के इस सिटी सेन्टर के पास एलबे पार्क, मायर्स पार्क, वेस्टर्न पार्क और विक्टोरिया पार्क जैसे छोटे पार्क दर्शनीय स्थलों में से हैं. ऑकलैंड के अधिकांश ज्वालामुखीय शंकु, उत्खनन के कारण समाप्तप्राय: हैं. बहुत से शंकु अब पार्कों में ही देखने में आते हैं, जो चारों ओर के शहरी क्षेत्र की अपेक्षा, अपने सहज-स्वाभाविक रूप में बने हुए हैं. प्रागैतिहासिक खुदाई और ऐतिहासिक सुदृढ़ीकरण इनमें से कुछ पार्कों में मिलता है, जैसे- माउंगाफ़ाऊ, माउंट ईडन, नॉर्थ हेड और माउंगाकीकी, वन ट्री हिल आदि. शहर में अन्य पार्क वेस्टर्न स्प्रिंग में हैं, जहां का एक विशाल पार्क मोटाट म्यूज़ियम औरऑकलैंड ज़ू के किनारे-किनारे फैला हुआ है.
ऑकलैंड बॉटेनिक गार्डन आगे दक्षिण की ओर मानुरेवा में हैं. डेवेन पोर्ट, रंगीतोतो द्वीप, वाहीके द्वीप, टीरीटीरी मतांगी के पार्कों और नेचर रिज़र्व्स तक ले जाने के लिए नौकाएं यातायात का सुगम साधन हैं. ऑकलैंड के पश्चिम की ओर “वायटाकेरे रेंज रीजनल पार्क” में अपेक्षाकृत झाड़ियों वाला भूभाग अधिक करीनेवाला और संवरा हुआ है और ऐसा ही हूनुआ रेंज दक्षिण की ओर है.

कला और संस्कृति: एक बगीचे में बैठे हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बात चली तो वेदान्त ने बताया किऑकलैंड में समय-समय पर, विविध कलाओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें से प्रमुख हैं- ऑकलैंड उत्सव, न्यू ज़ीलैंड अन्तर्राष्ट्रीय कॉमेडी उत्सव, न्यू ज़ीलैंड अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव व ऑकलैंड त्रैवार्षिकी. ऑकलैंड फ़िलहार्मोनिया ऑर्केस्ट्रा इस शहर और इस क्षेत्र का, सारे समय चलने वाला स्थानीय शास्त्रीय ऑर्केस्ट्रा है जो ऑपेरा और बैले सहित अपने संगीत कार्यक्रमों की श्रृंखलाआयोजित करता है. ऑकलैंड की सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने वाले उत्सवों में पेसिफ़िका उत्सव, पॉलीफ़ेस्ट और ऑकलैंड लैंटर्न उत्सव शामिल हैं, जो न्यू ज़ीलैंड में अपने तरह के, ख़ासे बड़े उत्सवों के रूप में जाने जाते हैं. इनके साथ ही साथ, ऑकलैंड नियमित रूप से न्यू ज़ीलैंड सिम्फ़नी ऑर्केस्ट्रा तथा रॉयल न्यू ज़ीलैंड बेले आयोजित करता है. संगीत की कोटी में ऑकलैंड, यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क का अंग है.
महत्वपूर्ण दर्शनीय जगहों में, ऑकलैंड आर्ट गैलरी, ऑकलैंड वॉर म्यूज़ियम, न्यू ज़ीलैंड मैरीटाइम म्यूज़ियम, नैशनल म्यूज़ियम ऑफ़ द रॉयल न्यू ज़ीलैंड नेवी और म्यूज़ियम ऑफ़ ट्रांस्पोर्ट ऐंड टेक्नोलॉजी, शामिल हैं .
इसी सन्दर्भ में, मानसी ने बताया कि ऑकलैंड ऑर्ट गैलरी, न्यू ज़ीलैंड में 15,000 कलात्मक रचनाओं का संग्रह है, जिसमें प्रमुख न्यू ज़ीलैंड व पैसिफ़िक आइलैंड कलाकारों के साथ-साथ, सन् 1376 की तिथियों से लेकर आज तक की अन्तर्राष्ट्रीय तैलीय व जलरंग चित्रों, शिल्प कला और प्रिंट संग्रह उपलब्ध हैं.
वर्ष 2009 में, न्यूयॉर्क के कला-संग्रहकर्ताओं और लोकोपकारक ‘जूलियन’ व ‘जोसी रॉबर्टसन’ द्वारा इस कला दीर्घा को पन्द्रह कलाकृतियां, उपहार के तौर पर प्रदान की गई थीं, जिनमें पॉल सेज़ाने, पेब्लो पिकासो, हेनरी मेटीसे, पॉल गौगिन, और पिएट मॉंड्रायन की मशहूर कलाकृतियां भी थीं. यह ऑस्ट्रेलेसिया यानी ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड और दक्षिणी प्रशान्त महासागर में आसपास के द्वीपों में आज तक का दिया जाने वाला सबसे बड़ा उपहार था.

इन्हें भीपढ़ें

senapati-manipur

क्या मणिपुर के इस ‘सेनापति’ को जानते हैं आप?

February 3, 2023
four-animals-in-harmony

ट्रैवल डायरी: तिब्बत की यह पेंटिंग और इसके गहरे मायने

January 30, 2023
shrimad-bhagwad-gita,

गीता को हम जीवन में उतार सकते हैं, क्योंकि यह दर्शन नहीं व्यवहार है

December 9, 2022
कहावतें, जो सिखाती हैं मनी मैनेजमेंट के पाठ

कहावतें, जो सिखाती हैं मनी मैनेजमेंट के पाठ

November 8, 2022

शिक्षा व्यवस्था और शिक्षण संस्थान: जैस्मिन ने चर्चा को शिक्षा की ओर मोड़ते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी यह शहर बढ़ा-चढ़ा है. ऑकलैंड शहरी इलाक़े में 340 प्राथमिक, 80 माध्यमिक और 29 संयुक्त (प्राथमिक-माध्यमिक संयुक्त) विद्यालय हैं, जो लगभग पांच लाख छात्रों की शैक्षणिक ज़रूरतों को पूरा करते हैं. वैसे अधिकतर स्कूल सरकारी हैं. सरकार शिक्षा का सारा ख़र्च वहन करती है और छात्रों को फ़ीस वगैरह कुछ भी नहीं देनी होती. फिर भी, कुछ स्कूल सरकार-एकीकृत हैं यानी जो पहले पूरी तरह प्राइवेट थे, लेकिन कुछ साल बाद उन्हें सरकारी अनुदान मिलने लगा, जिससे वे स्कूल की इमारत आदि का ठीक से रख-रखाव हो सके. इसके अलावा कुछ विद्यालय प्राइवेट हैं.
ऑकलैंड, न्यू ज़ीलैंड के सबसे बड़े शिक्षण संस्थानों का शहर है. पूर्वी तट खाड़ी क्षेत्रों में, 3215 छात्रों की क्षमता वाला रांगीतोतो कॉलेज, न्यू ज़ीलैंड का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है.
ऑकलैंड में उच्च शिक्षण संस्थान भी काफ़ी संख्या में हैं, जिनमें देश के बड़े विश्वविद्यालय आते हैं. यह समुद्र पार की भाषाओं को सीखने का, भारी छात्र संख्या वाला (विशेषरूप से पूर्वी एशिया के छात्र) प्रमुख केन्द्र भी है, जहां वे कई महीनों और वर्षों के लिए अंग्रेज़ी सीखने व विश्वविद्यालयी शिक्षा के लिए आते हैं. लेकिन छात्र संख्या जितनी वर्ष 2003 में थी, अब उतनी न होकर, काफ़ी नीचे आ गई है. वर्ष 2007 के आकलन के अनुसार, ऑकलैंड में न्यू ज़ीलैंड क्वालिफ़िकेशन अथॉरिटी द्वारा प्रमाणित 50 स्कूल और संस्थान थे, जो यहां अंग्रेज़ी पढ़ा रहे थे.
विश्वविद्यालयी शिक्षण संस्थानों में प्रमुख ऑकलैंड विश्वविद्यालय, ऑकलैंड तकनीकी विश्वविद्याल, मैसी विश्वविद्यालय, मनुकाऊ तकनीकी संस्थान और यूनीटेक न्यू ज़ीलैंड हैं.

क्रमश:
आगे हम जानेंगे ऑकलैंड की खेल-संस्कृति के बारे में…

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम

Tags: AucklandNew ZealandTravelTravelogueऑकलैंडट्रैवलट्रैवलॉगन्यू ज़ीलैंडन्यूज़ीलैंडयात्रायात्रा संस्मरण
डॉ दीप्ति गुप्ता

डॉ दीप्ति गुप्ता

डॉ दीप्ति गुप्ता पूर्व यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर हैं और मानव संसाधन विकास मंत्रालय,नई दिल्ली, में राष्ट्रपति द्वारा "शिक्षा सलाहकार" पद पर नियुक्त होकर अपनी सेवाएं भी दे चुकी हैं. वे हिन्दी के साथ अंग्रेज़ी में भी समान अधिकार से लिखती हैं. उनकी अंग्रेज़ी की रचनाएं कई नामचीन पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं. उनकी कविताएं विश्व फलक पर चर्चित और पुरस्कृत हो चुकी हैं, विभिन्न देशों की World Poetry Anthology में शामिल होने के साथ-साथ डच, स्पेनिश, रूसी, इटैलियन, पोलिश व जर्मन भाषाओं में उनका अनुवाद भी किया गया है. उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘साहित्य भूषण’ सम्मान, कोलकाता का ‘रवीन्द्रनाथ ठाकुर’ सम्मान, महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी  का  'प्रेमचंद सम्मान' और 'भाषा शिरोमणि' जैसे अनेक सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है.

Related Posts

पेस्टल शेड्स से लेकर पेपर कप लाइटिंग तक- एक्स्पर्ट से जानिए इस वर्ष के फ़ेस्टिव होम डेकोर ट्रेंड्स
ज़रूर पढ़ें

पेस्टल शेड्स से लेकर पेपर कप लाइटिंग तक- एक्स्पर्ट से जानिए इस वर्ष के फ़ेस्टिव होम डेकोर ट्रेंड्स

October 18, 2022
magic-words
करियर-मनी

ये तीन जादुई शब्द वर्कप्लेस पर भी आपके बहुत काम आएंगे

September 21, 2022
indoor-plants
ज़रूर पढ़ें

घर को पौधों से सजाइए, इनके कई फ़ायदे हैं

September 7, 2022
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist