अगरआपका जन्म नारी के रूप में हुआ है तो आपको एक आदर्श नारी बनने के बजाय एक इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए. ऐसा क्यों करना चाहिए, कारण बता रही हैं मशहूर लेखिका-कवयित्री तस्लीमा नसरीन.
अगर तुम्हारा जन्म नारी के रूप में हुआ है तो
बचपन में तुम पर
शासन करेंगे पिता
अगर तुम अपना बचपन बिता चुकी हो
नारी के रूप में
तो जवानी में तुम पर
राज करेगा पति
अगर जवानी की दहलीज़
पार कर चुकी होगी
तो बुढ़ापे में
रहोगी पुत्र के अधीन
जीवन-भर तुम पर
राज कर रहे हैं ये पुरुष
अब तुम बनो मनुष्य
क्योंकि वह किसी की नहीं मानता अधीनता
वह अपने जन्म से ही
करता है अर्जित स्वाधीनता
भावानुवाद: शम्पा भट्टाचार्य
Illustration: Pinterest