तो आपको जॉब के लिए इंटरव्यू देना है? और आप इस पसोपेश में हैं कि आपसे किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे और उनके जवाब इस तरह कैसे दिए जाएं कि आपका सलेक्शन हो जाए तो आप सही आलेख पढ़ रहे/रही हैं. यहां आपको नौकरी के इंटरव्यू का सामना करने के बुनियादी सवालों के जवाब भी मिलेंगे और यह भी पता चल जाएगा कि आपको अपना रुख़ कैसा रखना है, ताकि यह भी जॉब पाने में आपकी मदद करे.
यदि आप जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे/रही हैं तो आप ये दो बातें सबसे पहले गांठ बांध लें:-पहली बात-आपके चाहे कितनी भी घबराहट क्यों न हो रही हो, सवालों के जवाब नहीं आते हों तो आप ‘मैं इस बारे में नहीं जानता/जानती’ जैसा जवाब बेबाक दें, लेकिन बेसिर-पैर की बातों वाले जवाब कभी न दें. और दूसरी बात- इंटरव्यू के पहले थोड़ी-सी तैयार ज़रूर करें.
ये दोनों बातें आपको इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार कर देंगी. और ऊपर बताई हुई दोनों बातों को अमल में लाने के लिए आप नीचे बताई हुई इन बातों पर ध्यान दें, ताकि आपकी सफलता के चांसेज़ बढ़ जाएं…
जिस कंपनी में आवेदन कर रहे/रही हैं उसके बारे में जानकारी जुटाएं
इंटरव्यू देने के लिए आनेवाले कैंडिडेट्स में से ज़्यादातर इस बात का ध्यान नहीं रखते, लेकिन ये बहुत बुनियादी बात है कि आप जिस कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां इंटरव्यू लेनेवाले लोग यह ज़रूर जानना चाहेंगे कि आप उनकी कंपनी के बारे में क्या कुछ जानते हैं. कंपनी के बारे में जानकारी जुटाना बेहद आसान है, आप इसके लिए उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं, वहां आपको काफ़ी कुछ जानकार मिल जाएगी. इस जानकारी के आधार पर आप उनके कुछ सवालों के जवाब दे सकेंगे/सकेंगी, जो आपसे पूछे ही जाएंगे, जैसे- आप हमारी कंपनी में काम क्यों करना चाहते हैं? आप किस तरह हमारी कंपनी में योगदान दे सकते हैं? वगैरह.
अपना मॉक इंटरव्यू करें और आकलन करें कि आपने कैसा जवाब दिया है
यदि आप इंटरव्यू को लेकर घबरा रहे हैं तो ख़ुद को अपना एम्प्लॉयर मानकर सोचिए कि आप अपने पास इंटरव्यू के लिए आए कैंडिडेट से क्या पूछते. कुछ सवाल बनाइए और उन्हें ख़ुद से पूछ कर आईने के सामने उनके जवाब देने की प्रैक्टिस कीजिए या फिर अपने किसी दोस्त से कहिए कि वो पूछे और आप उसके जवाब दीजिए. इससे आपको समझ में आ जाएगा कि आप कैसा परफ़ॉर्म कर रहे/रही हैं. और इसके हिसाब से ख़ुद को इम्प्रूव करने की कोशिश कीजिए.
हर मोड पर (ऑन लाइन/ऑफ़ लाइन) इंटरव्यू की तैयारी कीजिए
इस कोरोना के समय में हो सकता है कि आप इंटरव्यू ऑनलाइन हो, फ़ोन पर हो या फिर आपको बुला भी लिया जाए. आपको किस तरह से इंटरव्यू देना है, इस बात की पूरी जानकारी लें. जो व्यक्ति आपका इंटरव्यू अरेंज करा रहा है, उससे सवाल पूछने में बिल्कुल भी न झिझकें. इंटरव्यू का समय क्या होगा, इंटरव्यू कौन लेगा, क्या कोई ड्रेस कोड है, मुझे कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स साथ रखने होंगे, कोई और जानकारी जो आप अपनी तरफ़ से देना चाहें… ये वो सवाल हैं, जो आपको इंटरव्यू ऑर्गैनाइज़ करानेवाले एचआर पर्सन से पूछ लेना चाहिए.
यदि इंटरव्यू ऑनलाइन है तो घर के किसी शांत कोने का चुनाव करें, यह जांच लें कि इंटरनेट सही तरीक़े से काम कर रहा हो. अगर इंटरव्यू के दौरान आपने कोई सवाल ध्यान से नहीं सुना या फिर किसी तकनीकी ख़राबी के कारण आप ठीक से न सुन पाए/पाई हों तो इंटरव्यूअर से रिक्वेस्टकरें कि वे सवाल दोहरा दें. इससे आप सवाल का सही जवाब दे सकेंगे/सकेंगी.
इंटरव्यू में अपनी पुरानी कंपनी की बुराई करने से बचें
यदि आपसे पूछा जाता है कि आप अपनी पिछली कंपनी क्यों छोड़ रहे हैं तो इसका संतुलित जवाब दीजिए. आपका जवाब हो सकता है- मैंने वहां का कामकाज सीख लिया है, अब मैं आगे बढ़ना चाहती/चाहता हूं या मैं नई स्किल सीखना चाहता/चाहती हूं या फिर मैं अब थोड़ा बदलाव चाहता/चाहती हूं. अपनी पुरानी कंपनी या उसके बॉस या फिर कलीग्स की बुराई करने से आपको कुछ भी हासिल नहीं होनेवाला. बहुत संभव है कि जिन लोगों के साथ आप अभी काम कर रहे हैं, उनके बारे में दुष्प्रचार करने से आपको इंटरव्यू में न चुना जाए. आपसे और भी कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं, उनके स्टैंडर्ड जवाब तो हम आपको नहीं दे सकते, लेकिन इतना कह सकते हैं कि अपने सभी जवाब ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ दें. ऐसा करने से आपके सलेक्शन की संभावना बढ़ जाएगी.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट