छोटे शहर की लड़की, ख़ुशमिज़ाज और अपने सपनों में रहने वाली. इन दिनों उसकी ज़िंदगी में प्यार दस्तक दे रहा है, खींच रहा है उसे अपनी ओर. पर नैना नाम की वह लड़की, जिसे प्यार समझ रही है, वो वाक़ई प्यार है क्या? लव है या फिर कुछ लव जैसा है? वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका जयंती रंगनाथन का 10 एपिसोड वाला यह ऑडियो नॉवेल कुछ लव जैसा स्टोरीटेल पर उपलब्ध है.
मिलिए पच्चीस साल की नैना से. वो चुपके-चुपके कविताएं और नज़्म लिखती है. अपने सपनों का ज़िक्र किसी से नहीं करती, अपने बचपन के दोस्त और मंगेतर अश्विन से भी नहीं. छोटे शहर की नैना एक बेहद खुशमिज़ाज और सपनों की दुनिया में रहने वाली लड़की है. वो मुंबई की एक ऐड एजेंसी में बतौर कॉपी राइटर काम करती है.
परिवार के दवाब में आकर वो अपने बचपन के दोस्त, अश्विन से एंगेजमेंट तो कर लेती है. लेकिन वो इस रिश्ते से पूरी तरह ख़ुश नहीं है. अचानक एक दिन नैना की मुलाकात बॉलीवुड के अपकमिंग सिंगर नीरज से होती है. उससे मिलकर नैना को लगता है कि नीरज ही है उसका सपनों का राजकुमार. नैना को गंभीर और केयरिंग अश्विन के बजाय रोमांटिक, ऐड्वेंचरस और अजनबी नीरज अपनी ओर आकर्षित करता है. नीरज को भी नैना पसंद आती है. वो उसके सपनों में रंग भरने का वादा करता है. नैना अश्विन से ब्रेकअप कर के नीरज के साथ लिवइन में रहने लगती है. उसके इस फ़ैसले से उसकी मां, दोस्त कोई ख़ुश नहीं है.
क्या नैना के सपने पूरे हो पाएंगे? रूमानी, ज़िंदादिल नैना क्या अपने लिए सही निर्णय ले पाएगी? जिसे वो प्यार समझ रही है, वो है क्या? लव या कुछ लव जैसा? नैना की इस रोचक कहानी को जानने के लिए जयंती रंगनाथन द्वारा लिखित इस ऑडियो नॉवेल ‘कुछ लव जैसा’ को आप स्टोरीटेल ऑडियो पर सुन सकते हैं. दस एपिसोड की इस ऑडियो सीरीज़ की पब्लिशर प्रियंवदा रस्तोगी हैं. नीचे दी गई लिंक पर जाकर आप इस सीरीज़ को सुन सकते हैं: https://www.storytel.com/in/en/series/69717-Kucch-Love-Jaisa?pageNumber=1