साड़ी तो यूं भी फ़ैशन की दुनिया में सदबहार हिट आउटफ़िट है. और गुलाबी रंग भी ऐसा होता है, जिसे किसी भी अवसर पर पहनें, आप फ़ैशन पर्फ़ेक्ट ही नज़र आते हैं. फिर जब बात इन दोनों के तालमेल की हो तो उस फ़ैशन अंदाज़ को तो सुपर सदाबहार होना ही हुआ! हाल ही में कुछ बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने गुलाबी साड़ी को इस अंदाज़ में पहना कि हमें आपके लिए यह आलेख लिखना ही पड़ा.
गुलाबी रंग के इतने अलग-अलग शेड्स होते हैं कि हर अकैशन के लिए एक पर्फ़ेक्ट शेड आपको मिल ही जाएगा. और साड़ियां तो हर अवसर पर पहनी जा सकती हैं. कुल मिलाकर हम ये कहना चाहते हैं कि गुलाबी साड़ियां सदाबहार फ़ैशन का हिस्सा हैं. अत: अपनी वॉर्ड्रोब में इन्हें शामिल करें, क्योंकि इन्हें हर मौक़े पर पहना जा सकता है. हां, इन्हें पहनने के अंदाज़ के क्लू आप इन अभिनेत्रियों से भी ले सकती हैं.
दिशा पटानी ने फ़ल्गुन ऐंड शेन पीकॉक की ख़ूबसूरत, चमकीली, झिलमिल साड़ी पहनी है, जिसमें वे बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. उन्होंने इस साड़ी के नीचे ग्लिटरी स्कर्ट पहनी है और उनके इस ख़ूबसूरत लुक को स्टाइल किया है आस्था शर्मा ने. ग्लिटरी सिल्वर ब्लाउज़ के साथ पिंक का तालमेल कितना उम्दा नज़र आता है, आप ख़ुद देख लीजिए. इस लुक को कॉकटेल पार्टी के लिए अपनाया जा सकता है.
नोरा फ़तेही ने सॉफ़्ट और फ्रेश पिंक कलर की साड़ी के साथ फ्रिल्स वाला ब्लाउज़ पहना है, जो मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन ख़ाब से है. हल्की गुलाबी साड़ी के साथ सफ़ेद गुलाबी और पेस्टल ग्रीन कलर के काम से बना नेकपीस बेहद सुंदर नज़र आ रहा है. यह नेकपीस अनमोल ज्वेलर्स का है. नोरा के इस लुक को या इससे मिलते-जुलते लुक को किसी भी डे पार्टी में बिंदास अपनाया जा सकता है. उनके इस लुक की स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा हैं.
हिना ख़ान ने जो सुपर लाइट पिंक कलर की सुपर लाइट यानी झीनी सी साड़ी पहनी है, वो श्यामल ऐंड भूमिका के कलेक्शन से है. इस फ़ैशन लुक में उनकी ज्वेलरी रज़वाड़ा ज्वेल्स की है. उनके इस दिलकश लुक को सायली विद्या ने स्टाइल किया है. इस तरह का लुक आप किसी ख़ास पार्टी, जैसे- एंगेजमेंट, संगीत या फिर शादी के अवसर पर अपना सकती हैं.
शिल्पा शेट्टी का यह साड़ी लुक कमाल का है! उन्होंने क्लोदिंग ब्रैंड अर्थ की साड़ी पहनी है और यह रोज़ प्री-स्टिच्ड साड़ी है, जिसे क्रिस्टल से एम्बेलिश किया गया है. उनकी ज्वेलरी करिश्मा जूलरी की है. उनके इस स्टनिंग लुक को स्टाइल किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय ने. जब कभी आपको किसी पार्टी में या फिर किसी के साथ बाहर जाते समय बिजलियां गिराने का मन हो तो इस तरह का साड़ी लुक अपनाने से बिल्कुल न चूकें.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम