लॉकडाउन या अनलॉक के दौरान, जब आप अधिकतर समय अपने पार्टनर के साथ होते हैं, सेक्शुअल रिश्तों की बारंबारता बढ़ना तय है. ऐसे में अच्छा होगा कि आप अपने निजी पलों में कुछ सावधानियां ज़रूर बरतें, जो आप दोनों को इस महामारी से बचा सकें.
हमारे देश में यूं भी सेक्शुअल रिश्तों पर खुलेआम बात नहीं की जाती, जबकि जनसंख्या में हम विश्व में दूसरे नंबर पर आते हैं. ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर के लॉकडाउन और अनलॉक वाले दौर में सेक्स पर बात हो, इसके लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए जाएं इस बारे में कोई उम्मीद रखना बेमानी है. लेकिन इस दौरान, जब आप अधिकतर समय अपने पार्टनर के साथ होते हैं तब सेक्शुअल रिश्तों की बारंबारता बढ़ना तय है. ऐसे में अच्छा होगा कि आप अपने निजी पलों में कुछ सावधानियां ज़रूर बरतें, जो आप दोनों को इस महामारी से बचा सकें.
कोरोना काल में सेक्शुअल रिश्ते: आपका सबसे भरोसेमंद साथी
इस महामारी के दौरान ख़ुद को ख़ुद ही ख़ुश रखना अच्छा विकल्प है. हमारी मानें तो इस दौर में आपका सबसे भरोसेमंद सेक्स पार्टनर है- मैस्टर्बेशन. लेकिन सावधानी तो इसमें भी बरतनी होगी. मैस्टर्बेशन से पहले अपने हाथ/सेक्स टॉय को 20 सेकेंड तक अच्छी तरह साबुन और पानी से धोना बिल्कुल न भूलें.
कोरोना काल में सेक्शुअल रिश्ते: जब आप दोनों ही घर से काम कर रहे हों
अब तक वैज्ञानिकों को इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोविड-19 का संक्रमण सेक्शुअल संबंधों के ज़रिए भी फैल सकता है. और यह तो हम जानते ही हैं कि इसका संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ही होता है. ऐसे में यदि आप दोनों घर पर हैं और आपमें से किसी को भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं तो आप दोनों बेहिचक सेक्शुअल रिश्तों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. हां, यदि घर पर रहने के बावजूद आप में से किसी एक को भी इसके लक्षण हैं तो ज़ाहिर है कि आपको पूरी तरह ठीक होने तक सेक्स से बचना होगा.
कोरोना काल में सेक्शुअल रिश्ते: जब आप में से कोई एक (या दोनों) ऑफ़िस जा रहा हो
यदि आप दोनों में से कोई एक या दोनों ऑफ़िस जा रहे हों तो आपको सेक्शुअल संबंध बनाने से पहले बहुत सी बातों पर ध्यान देना होगा. ऑफ़िस से लौटने के बाद आप स्नान करें, स्टीम लें और यदि दोनों पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे हों तभी अंतरंग रिश्ते कायम करें. यदि ज़रा सी भी शारीरिक अस्वस्थता महसूस हो रही हो तो रिश्ते बनाने से बचें. इस दौरान ऐसे आसनों का चुनाव कर सकते हैं, जिससे संतुष्टि भी मिले और आपके चेहरे एक-दूसरे के बहुत नज़दीक भी न आएं.
कोरोना काल में सेक्शुअल रिश्ते: नए पार्टनर का चुनाव अभी टाल दें
यदि आप उन लोगों में से हैं, जिनका कोरोना के ठीक पहले ब्रेकअप हुआ था या जो अपने लिए नया पार्टनर तलाशना चाहते हैं तो हमारी सलाह होगी कि जल्दबाज़ी न करें. नए पार्टनर के चुनाव में सावधानी बरतें. यह समय डेटिंग के लिए सही नहीं है. यदि आप फिर भी नए पार्टनर को आज़माना चाहती हैं तो उनसे उनकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पूछताछ ज़रूर करें और इस रिश्ते को धीरे-धीरे ही आगे बढ़ाएं.