सिंगर व ऐक्टर शर्ली सेतिया, जो टी-सीरीज़ की एक प्रतियोगिता में विजयी हो कर रातों रात ‘पजामा पॉपस्टार’ के रूप में फ़ेमस हो गई थीं और फ़िल्म आशिकी 2 के गाना ‘तुम ही हो’ गा कर घर घर में छा गईं थीं. वे केवल अभिनय और गायिकी में ही अच्छी नहीं हैं, उनका फ़ैशन सेंस भी अच्छा है. और यहां हम उसी के बारे में बात कर रहे हैं.
गर्मियों और मॉनसून के दौरान शॉर्ट ड्रेसेस का कोई जवाब नहीं! वे गर्मियों में न सिर्फ़ आपको गर्मी से बचाती हैं, बल्कि बारिश में तब भी आपका पूरा साथ निभाती हैं, जब कहीं आपको थोड़ा भी पैदल चलना हो. शर्ली सेतिया कई बार इस तरह की ड्रेसेस में नज़र आईं, जो इन दोनों मौसमों में पहनी भी जा सकती हैं और इन्हें पहन कर ग्लैमरस भी नज़र आया जा सकता है. तो आइए, शर्ली के फ़ैशन लुक्स पर नज़र डालें, ताकि आप उनकी वॉर्ड्रोब से कुछ फ़ैशन टिप्स ले सकें…
शर्ली ने जो दिलचस्प सा को-ऑर्ड सेट पहना है, उसका नाम है स्पाइसी मिंट. यह सेट ब्रैंड सैज़ो का है, जिसकी डिज़ाइनर्स साओनी ऐंड प्रिया के मुताबिक़, यह सेट आपकी वॉर्ड्रोब में ताज़ा हवा के झोंके की तरह शामिल होगा. शर्ली के इस लुक की स्टाइलिस्ट हैं आकांक्षा कावड़िया. और यह तो आपको ख़ुद ही महसूस हो रहा होगा कि गर्मियों और बारिश के मौसम में इस तरह का आउटफ़िट कितना सुकूनदेह हो सकता है.
क्लोदिंग स्टोर केफ़ी के इस स्ट्राइप्स वाले ब्लैक ऐंड वाइट आउटफ़िट में शर्ली का लुक बेहद दिलचस्प नज़र आ रहा है. मॉनसून में इस तरह की ड्रेस पहनना और उसे कैरी करना आसान होगा. उनके इस लुक को भी आकांक्षा ने ही स्टाइल किया है. यदि आपको भी ब्लैक ऐंड वाइट का कॉम्बिनेशन पसंद है तो इस तरह की ड्रेस को वॉर्ड्रोब में जगह ज़रूर दें.
ब्लैक ऐंड वाइट टॉप के साथ मनमोहक हरे रंग की स्कर्ट का यह तालमेल दिल जीतने वाला है. शर्ली के इस लुक को गर्मियों या बारिशों के दौरान आप भी अपना सकती हैं. सादे और डल रंगों के परिधान में एक फ्रेश कलर डाल कर आप ख़ुद के लिए एक नया फ़ैशन लुक तैयार कर सकती हैं.
यहां शेर्ली ने पिंक पार्कपाइन्स की जो कलरफ़ुल फ़्लोरल ड्रेस पहनी है, उसे देख कर ही गर्मियां छू मंतर हो जाएंगी और यदि मौसम मॉनसून का है तो उस मौसम की उदासी जाती रहेगी. हमें यक़ीन है कि आप हमारी बात से पूरी तरह सहतम होंगी. तो इस तरह की कलरफ़ुल और फ़्लोरल ड्रेसेस को अपनी वॉर्ड्रोब का हिस्सा ज़रूर बनाएं.
अपनी फ़िल्म निकम्मा के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मई महीने में, जबकि गर्मी अपने पूरे शबाब पर होती है, शर्ली ने आंखों को सुकून देने वाले सफ़ेद रंग की फूलों की कढ़ाई और फ्रिल वाली इस क्यूट सी फ्रॉक का चुनाव किया था. क्लोदिंग ब्रैंड एडा की इस फ्रॉक की तरह की अन्य फ्रॉक्स आप पर भी ख़ूब जंचेंगी.
क्लोदिंग ब्रैंड चियो की लाइट पर्पल और वाइट कलर की यह ड्रेस गर्मी और बारिश के मौसम के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. इन मौसमों के दौरान आप इस तरह की ड्रेसेस को अपनी अल्मारी में जगह दे सकती हैं. इस तरह की ड्रेसेस आरामदेह होती हैं और वे आपको स्मार्ट लुक भी देती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम