यदि आप भी ऐसी युवतियों/महिलाओं में से हैं जो चाहती तो हैं कि उनके आंखें बड़ी नज़र आएं, लेकिन हैं आकार में छोटी आंखों की स्वामिनी तो चिंता छोड़ दीजिए. क्योंकि मेकअप आपकी हर समस्या का समाधान करने के लिए मौजूद है. बस, परेशानी ये है कि आपको इसका तरीक़ा पता नहीं है. तो वो तरीक़ हम बता रहे हैं, जिससे आपकी छोटी आंखें भी सही मेकअप के ज़रिए बड़ी नज़र आएंगी.
इससे पहले कि हम आपको आंखों को बड़ा दिखाने के मेकअप टिप्स बताएं, हम आपको कुछ और बताने जा रहे हैं. वो इसलिए कि जो बताने जा रहे हैं उसका सीधा असर आपकी आंखों के बड़ा दिखने पर पड़ेगा. तो बात ये है कि आंखों के आकार को बड़ा दिखाने में आपकी भौंहों यानी आइब्रोज़ के आकार का बड़ा असर पड़ता है. और आप चाहे कितनी भी बड़ी मेकअप प्रेमी क्यों न हों, इस सच्चाई से इनकार नहीं कर पाएंगी कि मेकअप के दौरान हम अपनी आइब्रोज़ को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. तो हमारी सबसे पहली सलाह ये है कि अपनी आइब्रोज़ को सही आकार दें और मेकअप करते समय आइब्रोज़ पर आइ पेंसिल चलाते हुए भौहों की ख़ाली जगहों को अच्छी तरह भरें. और जब आप आइ मेकअप कर रही हों तब इन बातों का ध्यान रखें…
आइलाइनर का इस्तेमाल पूरी आंखों पर न करें
यदि आप उन लोगों में से हैं, जो अपनी पूरी लैश लाइन पर आइलाइनर लगाते हैं तो आपको बता दें कि इस तरह का आइलाइनर बड़ी आंखों को बेहद आकर्षक दिखाता है, जबकि छोटी आंखों को बंद-बंद यानी और छोटा दिखाता है. छोटी आंखों पर आइलाइनर लगाने का सही तरीक़ा यह है कि आप लैश लाइन के केवल तीन चौथाई हिस्से पर लाइनर लगाएं. इससे आंखें बड़ी नज़र आएंगी, क्योंकि लोगों का ध्यान आपकी आंखों के सबसे चौड़े हिस्से पर केंद्रित होगा. अत: आंखों के बाहरी हिस्से की लैश लाइन से शुरुआत करते हुए आप आंखों के सबसे चौड़े हिस्से के पास आकर लाइनर लगाना ख़त्म कर दें. और इसका असर देखकर आप ख़ुद हैरान रह जाएंगी.
आइलाइनर के रंग पर दीजिए ध्यान
क्या आपने कभी फ़िल्म अभिनेत्री रेखा के आइमेकअप पर ग़ौर किया है? वे अपनी आंखों की वॉटरलाइन पर वाइट आइलाइनर का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी पहले से ही बड़ी-बड़ी आंखें और भी बड़ी और भी ख़ूबसूरत नज़र आती हैं. तो अपनी छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आप भी वॉटरलाइन पर वाइट जेल आइलाइनर लगाएं. यह स्वाभाविक नज़र आए इसके लिए इसे आंखों के अंदरूनी कोने पर भी लगाएं. इसका प्रभाव आपकी आंखों को बड़ा दिखाएगा.
आंखों के नीचे लगाएं हाइलाइटर
हाइलाइटर, छोटी आंखों वाली युवतियों का बेस्ट फ्रेंड है. आंखों को बड़ा दिखाने के लिए अपनी आंखों के निचले हिस्से पर और आंखों के अदंरूनी कोनों पर हल्का-सा हाइलाटर लगाकर ब्लैंड कीजिए. इससे न सिर्फ़ आपकी आंखें बड़ी नज़र आएंगी, बल्कि चमकीली भी नज़र आएंगी. इस टिप को आज़माने का नतीजा आपकी बड़ी आंखों का सपना साकार कर देगा.
मस्कारा लगाए बिना ख़त्म न करें आइमेकअप
हम यहां आपको जो बात बता रहे हैं, उसे गांठ बांध लीजिए. बात आइ मेकअप की हो तो मस्कारा लगाए बिना आइ मेकअप पूरा ही नहीं होता. अक्सर युवतियां या तो मस्कारा लगाना ही स्किप कर देती हैं या फिर इसे केवल ऊपरी पलकों पर लगाकर मेकअप को पूरा मान लेती हैं. लेकिन यदि आपको अपनी आंखों को बड़ा दिखाना है तो मस्कारा लगाना तो ज़रूरी है ही, लेकिन निचली पलकों पर मस्कारा लगाना और भी ज़रूरी है. यदि आप निचली पलकों के बीच वाले हिस्से पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी तो आपकी आंखें बड़ी नज़र आएंगी. और यदि आप मस्कारा इसलिए नहीं लगाती हैं कि इससे आपकी पलकें उलझ जाती हैं तो मस्कारा लगाने से पहले अपनी पलकों पर हल्की-सी पेट्रोलियम जेली मल लें. इससे आपकी पलकें नहीं उलझेंगी.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट