• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

अपना अपना भाग्य: कहानी सहानुभूति और विडंबना की (लेखक: जैनेन्द्र कुमार)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
December 5, 2021
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
अपना अपना भाग्य: कहानी सहानुभूति और विडंबना की (लेखक: जैनेन्द्र कुमार)
Share on FacebookShare on Twitter

जैनेन्द्र कुमार की कहानी अपना अपना भाग्य समाज की विसंगतियों को एक पहाड़ी लड़के के माध्यम से मार्मिक ढंग से बयान करती है. लेखक और उनके मित्र नैनीताल में छुट्टियां मनाने गए हैं. वहां उन्हें एक दस-बारह साल का लड़का मिलता है. जहां लेखक और उनके मित्र गर्म कपड़ों के बावजूद ठंड महसूस कर रहे होते हैं, वहीं वह लड़का आधे-अधूरे कपड़ों में सर्दी का सामना कर रहा है. वे दोनों उसकी मदद करना चाहते हैं. क्या वे उसकी मदद कर पाते हैं?

बहुत कुछ निरुद्देश्य घूम चुकने पर हम सड़क के किनारे की एक बेंच पर बैठ गए.
नैनीताल की संध्या धीरे-धीरे उतर रही थी. रूई के रेशे-से भाप-से बादल हमारे सिरों को छू-छूकर बेरोक-टोक घूम रहे थे. हल्के प्रकाश और अंधियारी से रंगकर कभी वे नीले दीखते, कभी सफ़ेद और फिर देर में अरुण पड़ जाते. वे जैसे हमारे साथ खेलना चाह रहे थे.
पीछे हमारे पोलो वाला मैदान फैला था. सामने अंग्रेज़ों का एक प्रमोदगृह था, जहां सुहावना, रसीला बाजा बज रहा था और पार्श्व में था वही सुरम्य अनुपम नैनीताल.
ताल में किश्तियां अपने सफ़ेद पाल उड़ाती हुई एक-दो अंग्रेज़ यात्रियों को लेकर, इधर से उधर और उधर से इधर खेल रही थीं. कहीं कुछ अंग्रेज़ एक-एक देवी सामने प्रतिस्थापित कर, अपनी सुई-सी शक्ल की डोंगियों को, मानो शर्त बांधकर सरपट दौड़ा रहे थे. कहीं किनारे पर कुछ साहब अपनी बंसी डाले, सधैर्य, एकाग्र, एकस्थ, एकनिष्ठ मछली-चिन्तन कर रहे थे. पीछे पोलो-लान में बच्चे किलकारियां मारते हुए हॉकी खेल रहे थे.
शोर, मार-पीट, गाली-गलौच भी जैसे खेल का ही अंश था. इस तमाम खेल को उतने क्षणों का उद्देश्य बना, वे बालक अपना सारा मन, सारी देह, समग्र बल और समूची विधा लगाकर मानो ख़त्म कर देना चाहते थे. उन्हें आगे की चिन्ता न थी, बीते का ख़्याल न था. वे शुद्ध तत्काल के प्राणी थे. वे शब्द की सम्पूर्ण सच्चाई के साथ जीवित थे.
सड़क पर से नर-नारियों का अविरल प्रवाह आ रहा था और जा रहा था. उसका न ओर था न छोर. यह प्रवाह कहां जा रहा था, और कहां से आ रहा था, कौन बता सकता है? सब उम्र के, सब तरह के लोग उसमें थे. मानो मनुष्यता के नमूनों का बाज़ार सजकर सामने से इठलाता निकला चला जा रहा हो.
अधिकार-गर्व में तने अंग्रेज़ उसमें थे और चिथड़ों से सजे घोड़ों की बाग थामे वे पहाड़ी उसमें थे, जिन्होंने अपनी प्रतिष्ठा और सम्मान को कुचलकर शून्य बना लिया है और जो बड़ी तत्परता से दुम हिलाना सीख गए हैं.
भागते, खेलते, हंसते, शरारत करते लाल-लाल अंग्रेज़ बच्चे थे और पीली-पीली आंखें फाड़े, पिता की उंगली पकड़कर चलते हुए अपने हिन्दुस्तानी नौनिहाल भी थे. अंग्रेज़ पिता थे, जो अपने बच्चों के साथ भाग रहे थे, हंस रहे थे और खेल रहे थे. उधर भारतीय पितृदेव भी थे, जो बुज़ुर्गी को अपने चारों तरफ़ लपेटे धन-संपन्नता के लक्षणों का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे.
अंग्रेज़ रमणियां थीं, जो धीरे-धीरे नहीं चलती थीं, तेज चलती थीं. उन्हें न चलने में थकावट आती थी, न हंसने में मौत आती थी. कसरत के नाम पर घोड़े पर भी बैठ सकती थीं और घोड़े के साथ ही साथ, ज़रा जी होते ही किसी-किसी हिन्दुस्तानी पर कोड़े भी फटकार सकती थीं. वे दो-दो, तीन-तीन, चार-चार की टोलियों में, नि:शंक, निरापद इस प्रवाह में मानो अपने स्थान को जानती हुई, सड़क पर चली जा रही थीं.
उधर हमारी भारत की कुललक्ष्मी, सड़क के बिल्कुल किनारे दामन बचाती और संभालती हुई, साड़ी की कई तहों में सिमट-सिमटकर, लोक-लाज, स्त्रीत्व और भारतीय गरिमा के आदर्श को अपने परिवेष्टनों में छिपाकर सहमी-सहमी धरती में आंख गाड़े, क़दम-क़दम बढ़ रही थीं.
इसके साथ ही भारतीयता का एक और नमूना था. अपने कालेपन को खुरच-खुरचकर बहा देने की इच्छा करनेवाला अंग्रेज़ीदां पुरुषोत्तम भी थे, जो नेटिवों को देखकर मुंह फेर लेते थे और अंग्रेज़ को देखकर आंखें बिछा देते थे और दुम हिलाने लगते थे. वैसे वे अकड़कर चलते थे- मानो भारतभूमि को इसी अकड़ के साथ कुचल-कुचलकर चलने का उन्हें अधिकार मिला है.
घण्टे के घण्टे सरक गए. अंधकार गाढ़ा हो गया. बादल सफ़ेद होकर जम गए. मनुष्यों का वह तांता एक-एक कर क्षीण हो गया. अब इक्का-दुक्का आदमी सड़क पर छतरी लगाकर निकल रहा था. हम वहीं के वहीं बैठे थे. सर्दी-सी मालूम हुई. हमारे ओवरकोट भीग गए थे. पीछे फिरकर देखा. यह लाल बर्फ़ की चादर की तरह बिल्कुल स्तब्ध और सुन्न पड़ा था.
सब सन्नाटा था. तल्लीलाल की बिजली की रोशनियां दीप-मालिका-सी जगमगा रही थीं. वह जगमगाहट दो मील तक फैले हुए प्रकृति के जलदर्पण पर प्रतिबिम्बित हो रही थी और दर्पण का कांपता हुआ, लहरें लेता हुआ, वह जल प्रतिबिम्बों को सौगुना, हज़ारगुना करके, उनके प्रकाश को मानो एकत्र और पूंजीभूत करके व्याप्त कर रहा था. पहाड़ों के सिर पर की रोशनाईयां तारों-सी जान पड़ती थीं.
हमारे देखते-देखते एक घने पर्दे ने आकर इन सबको ढक दिया. रोशनियां मानो मर गई. जगमगाहट लुप्त हो गई. वे काले-काले भूत-से पहाड़ भी इस सफ़ेद पर्दे के पीछे छिप गए. पास की वस्तु भी न दीखने लगी. मानो यह घनीभूत प्रलय था. सब कुछ इस घनी गहरी सफ़ेदी में दब गया. एक शुभ्र महासागर ने फैलकर संस्कृति के सारे अस्तित्व को डुबो दिया. ऊपर-नीचे, चारों तरफ़ वह निर्भेद्य, सफ़ेद शून्यता ही फैली हुई थी.
ऐसा घना कुहरा हमने कभी न देखा था. वह टप-टप टपक रहा था. मार्ग अब बिल्कुल निर्जन-चुप था. वह प्रवाह न जाने किन घोंसलों में जा छिपा था. उस वृहदाकार शुभ्र शून्य में कहीं से, ग्यारह बार टन-टन हो उठा. जैसे कहीं दूर क़ब्र में से आवाज़ आ रही हो. हम अपने-अपने होटलों के लिए चल दिए. रास्ते में दो मित्रों का होटल मिला. दोनों वक़ील मित्र छुट्टी लेकर चले गए. हम दोनों आगे बढ़े. हमारा होटल आगे था.
ताल के किनारे-किनारे हम चले जा रहे थे. हमारे ओवरकोट तर हो गए थे. बारिश नहीं मालूम होती थी, पर वहां तो ऊपर-नीचे हवा से कण-कण में बारिश थी. सर्दी इतनी थी कि सोचा, कोट पर एक कम्बल और होता तो अच्छा होता.
रास्ते में ताल के बिलकुल किनारे पर बेंच पड़ी थी. मैं जी में बेचैन हो रहा था. झटपट होटल पहुंचकर इन भीगे कपड़ों से छुट्टी पा, गरम बिस्तर में छिपकर सोना चाहता था पर साथ के मित्रों की सनक कब उठेगी, कब थमेगी- इसका पता न था. और वह कैसी क्या होगी- इसका भी कुछ अन्दाज़ न था. उन्होंने कहा,“आओ, ज़रा यहां बैठे.”
हम उस चूते कुहरे में रात के ठीक एक बजे तालाब के किनारे उस भीगी बर्फ़-सी ठंडी हो रही लोहे की बेंच पर बैठ गए.
पांच, दस, पन्द्रह मिनट हो गए. मित्र के उठने का इरादा न मालूम हुआ. मैंने खिसियाकर कहा,“चलिए भी.”
“अरे ज़रा बैठो भी.”
हाथ पकड़कर ज़रा बैठने के लिए जब इस ज़ोर से बैठा लिया गया तो और चारा न रहा-लाचार बैठे रहना पड़ा. सनक से छुटकारा आसान न था, और यह ज़रा बैठना ज़रा न था, बहुत था.
चुपचाप बैठे तंग हो रहा था, कुट रहा था कि मित्र अचानक बोले,“देखो वह क्या है?”
मैंने देखा-कुहरे की सफ़ेदी में कुछ ही हाथ दूर से एक काली-सी सूरत हमारी तरफ़ बढ़ी आ रही थी. मैंने कहा,“होगा कोई.”
तीन गज की दूरी से दीख पड़ा, एक लड़का सिर के बड़े-बड़े बालों को खुजलाता चला आ रहा है. नंगे पैर है, नंगा सिर. एक मैली-सी कमीज़ लटकाए है. पैर उसके न जाने कहां पड़ रहे हैं, और वह न जाने कहां जा रहा है-कहां जाना चाहता है. उसके क़दमों में जैसे कोई न अगला है, न पिछला है, न दायां है, न बायां है.
पास ही चुंगी की लालटेन के छोटे-से प्रकाशवृत्त में देखा-कोई दस बरस का होगा. गोरे रंग का है, पर मैल से काला पड़ गया है. आंखें अच्छी बड़ी पर रूखी हैं. माथा जैसे अभी से झुर्रियां खा गया है. वह हमें न देख पाया. वह जैसे कुछ भी नहीं देख रहा था. न नीचे की धरती, न ऊपर चारों तरफ़ फैला हुआ कुहरा, न सामने का तालाब और न बाकी दुनिया. वह बस, अपने विकट वर्तमान को देख रहा था.
मित्र ने आवाज़ दी,“ए!”
उसने जैसे जागकर देखा और पास आ गया.
“तू कहां जा रहा है?”
उसने अपनी सूनी आंखें फाड़ दीं.
“दुनिया सो गई, तू ही क्यों घूम रहा है?”
बालक मौन-मूक, फिर भी बोलता हुआ चेहरा लेकर खड़ा रहा.
“कहां सोएगा?”
“यहीं कहीं.”
“कल कहां सोया था?”
“दुकान पर.”
“आज वहां क्यों नहीं?”
“नौकरी से हटा दिया.”
“क्या नौकरी थी?”
“सब काम. एक रुपया और जूठा खाना!”
“फिर नौकरी करेगा?”
“हां.”
“बाहर चलेगा?”
“हां.”
“आज क्या खाना खाया?”
“कुछ नहीं.”
“अब खाना मिलेगा?”
“नहीं मिलेगा!”
“यों ही सो जाएगा?”
“हां.”
“कहां.”
“यहीं कहीं.”
“इन्हीं कपड़ों में?”
बालक फिर आंखों से बोलकर मूक खड़ा रहा. आंखें मानो बोलती थीं-यह भी कैसा मूर्ख प्रश्न!
“मां-बाप हैं?”
“हैं.”
“कहां?”
“पन्द्रह कोस दूर गांव में.”
“तू भाग आया?”
“हां!”
“क्यों?”
“मेरे कई छोटे भाई-बहिन हैं-सो भाग आया वहां काम नहीं, रोटी नहीं. बाप भूखा रहता था और मारता था, मां भूखी रहती थी और रोती थी. सो भाग आया. एक साथी और था. उसी गांव का. मुझसे बड़ा था. दोनों साथ यहां आए. वह अब नहीं हैं.’’
“कहां गया?”
“मर गया.”
“मर गया?”
“हां, साहब ने मारा, मर गया.”
“अच्छा, हमारे साथ चल.”
वह साथ चल दिया. लौटकर हम वक़ील दोस्तों के होटल में पहुंचे.
“वक़ील साहब!”
वक़ील लोग होटल के ऊपर के कमरे से उतरकर आए. कश्मीरी दोशाला लेपेटे थे, मोज़-चढ़े पैरों में चप्पल थी. स्वर में हल्की-सी झुंझलाहट थी, कुछ लापरवाही थी.
“आ-हा फिर आप! कहिए.”
“आपको नौकर की ज़रूरत थी न? देखिए, यह लड़का है.”
“कहां से ले आए? इसे आप जानते हैं?”
“जानता हूं-यह बेईमान नहीं हो सकता.”
“अजी, ये पहाड़ी बड़े शैतान होते हैं. बच्चे-बच्चे में गुल छिपे रहते हैं. आप भी क्या अजीब हैं. उठा लाए कहीं से-लो जी, यह नीकर लो.”
“मानिए तो, यह लड़का अच्छा निकलेगा.”
“आप भी… जी, बस ख़ूब है. ऐरे-गैरे को नौकर बना लिया जाए, अगले दिन वह न जाने क्या-क्या लेकर चम्पत हो जाए!”
“आप मानते ही नहीं, मैं क्या करूं?’’
“मानें क्या, खाक? आप भी… जी अच्छा मज़ाक करते हैं.… अच्छा, अब हम सोने जाते हैं.” और वे चार रुपए रोज़ के किराए वाले कमरे में सजी मसहरी पर सोने झटपट चले गए.
वक़ील साहब के चले जाने पर, होटल के बाहर आकर मित्र ने अपनी जेब में हाथ डालकर कुछ टटोला. पर झट कुछ निराश भाव से हाथ बाहर कर मेरी ओर देखने लगे.
“क्या है?”
“इसे खाने के लिए कुछ देना चाहता था”, अंग्रेज़ी में मित्र ने कहा,“मगर, दस-दस के नोट हैं.”
“नोट ही शायद मेरे पास हैं, देखें?”
सचमुच मेरे पाकिट में भी नोट ही थे. हम फिर अंग्रेज़ी में बोलने लगे. लड़के के दांत बीच-बीच में कटकटा उठते थे. कड़ाके की सर्दी थी.
मित्र ने पूछा,“तब?”
मैंने कहा,“दस का नोट ही दे दो.”
सकपकाकर मित्र मेरा मुंह देखने लगे,“अरे यार! बजट बिगड़ जाएगा. हृदय में जितनी दया है, पास में उतने पैसे तो नहीं हैं.”
“तो जाने दो, यह दया ही इस ज़माने में बहुत है.” मैंने कहा.
मित्र चुप रहे. जैसे कुछ सोचते रहे. फिर लड़के से बोले,“अब आज तो कुछ नहीं हो सकता. कल मिलना. वह ‘होटल डी पब’ जानता है? वहीं कल दस बजे मिलेगा?”
“हां, कुछ काम देंगे हुजूर?”
“हां, हां, ढूंढ़ दूंगा.”
“तो जाऊं?”
“हां,” ठंडी सांस खींचकर मित्र ने कहा,“कहां सोएगा?”
“यहीं कहीं बेंच पर, पेड़ के नीचे किसी दुकान की भट्ठी में.”
बालक फिर उसी प्रेत-गति से एक ओर बढ़ा और कुहरे में मिल गया. हम भी होटल की ओर बढ़े. हवा तीखी थी, हमारे कोटों को पार कर बदन में तीर-सी लगती थी.
सिकुड़ते हुए मित्र ने कहा,“भयानक शीत है. उसके पास कम, बहुत कम कपड़े…”
“यह संसार है यार!” मैंने स्वार्थ की फ़िलासफ़ी सुनाई,“चलो, पहले बिस्तर में गर्म हो लो, फिर किसी और की चिन्ता करना.”
उदास होकर मित्र ने कहा,“स्वार्थ! जो कहो, लाचारी कहो, निष्ठुरता कहो, या बेहयाई!”
दूसरे दिन नैनीताल-स्वर्ग के किसी काले ग़ुलाम पशु के दुलारे का वह बेटा-वह बालक, निश्चित समय पर हमारे होटल ‘डी पब’ में नहीं आया. हम अपनी नैनीताल की सैर ख़ुशी-ख़ुशी ख़त्म कर चलने को हुए. उस लड़के की आस लगाते बैठे रहने की ज़रूरत हमने न समझी.
मोटर में सवार होते ही थे कि यह समाचार मिला कि पिछली रात, एक पहाड़ी बालक सड़क के किनारे, पेड़ के नीचे, ठिठुरकर मर गया!
मरने के लिए उसे वही जगह, वही दस बरस की उम्र और वही काले चिथड़ों की कमीज़ मिली. आदमियों की दुनिया ने बस यही उपहार उसके पास छोड़ा था. पर बताने वालों ने बताया कि ग़रीब के मुंह पर, छाती मुट्ठी और पैरों पर बरफ़ की हल्की-सी चादर चिपक गई थी. मानो दुनिया की बेहयाई ढकने के लिए प्रकृति ने शव के लिए सफ़ेद और ठण्डे कफन का प्रबन्ध कर दिया था.
सब सुना और सोचा, अपना-अपना भाग्य!

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

Naresh-Chandrakar_Poem

नए बन रहे तानाशाह: नरेश चन्द्रकर की कविता

March 27, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

March 22, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

March 20, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023
Tags: Apana Apana BhagyaApana Apana Bhagya by Jainendra Kumar in HindiApana Apana Bhagya charitra chitranApana Apana Bhagya ICSEApana Apana Bhagya StoryApana Apana Bhagya SummaryApana Apana Bhagya SynopsisFamous Indian WriterFamous writers storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersICSE Sahitya SagarICSE short storiesIndian WritersJainendra KumarJainendra Kumar ki kahaniJainendra Kumar ki kahani Apana Apana BhagyaJainendra Kumar storiesKahaniKahani Apana Apana Bhagyakahani Apana Apana Bhagya fullअपना अपना भाग्यकहानीजैनेन्द्र कुमारजैनेन्द्र कुमार की कहानियांजैनेन्द्र कुमार की कहानीमशहूर लेखकों की कहानीलेखक जैनेन्द्र कुमारहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)

March 18, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)

March 17, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)

March 16, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist