• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

एक था चित्रकार एक था राजा: एकतरफ़ा प्रेम की कहानी (लेखक: वेद राही)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
September 24, 2022
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Ved-Rahi_Kahani
Share on FacebookShare on Twitter

राजा के चित्रकार को एक लड़की से प्यार हो जाता है. जब राजा को इस बारे में पता चलता है तो पढ़िए वह क्या करता है?

तवी नदी में बाढ़ आई हुई थी. नैनसुख एक ऊंचे पत्थर पर खड़ा होकर बिफरती हुई लहरों की तरफ़ एकटक देख रहा था. आपस में भिड़तीं, टकरातीं, फिर एक-दूसरे में डूबतीं, तैरतीं लहरों में उसे अपने मन की तसवीर नज़र आ रही थी. उसके मन में भी ऐसा ही उफान था. वह सोच रहा था, जब बारिश पहाड़ों पर बरसती है तो बाढ़ शहरों-नगरों में आती है. इसी तरह जिस गूजर लड़की ने उसके मन में तृफान मचा रखा है, वह तवी के पार कहीं आराम से बैठी है और इस पार नैनसुख बाढ़ को चीरकर पार जाने की ठान रहा है.
जिस पत्थर पर वह खड़ा था, उसके नीचे नज़र गई तो देखा, थोड़ी देर पहले जो जगह सूखी थीं, अब वहां पानी उफन रहा था. वह समझ गया, सोचने-सोचने में जितनी देर होगी, पानी और भी बढ़ता जाएगा. वह उछलकर अगले पत्थर पर चला गया. अब आगे कोई और पत्थर नहीं था. पीछे से आवाज़ आई, “ओ….नैनूss”
उसने पीछे मुड़कर देखा. उसका छोटा भाई मानक उसे पुकार रहा था, “पानी बढ़ रहा है, आगे कहां जा रहे हो?”
“मैं पार जा रहा हूं.”
“तुम्हारा दिमाग़ तो ख़राब नहीं हुआ?” कहते हुए मानक उसकी तरफ़ बढ़ा, “इस बाढ़ में कोई पार जा सकता है?”
“मुझे जाना है.”
अब मानक उसके पीछे वाले पत्थर पर आ खड़ा हुआ था; बोला, “मैं जानता हूं, तुम्हें पार जाने की बेसब्री क्‍यों है, पहले बाढ़ उतरने दो. शाम तक पानी कम हो जाएगा.” नैनसुख वैसे ही खड़ा रहा. मानक ने फिर कहा, “राजा साहब जसरोटे से यहां पहुंचने वाले हैं.”
नैनसुख ने जवाब दिया, “उनके आने तक मैं वापस आ जाऊंगा.” और यह कहकर उसने पानी में छलांग लगा दी. मानक का दिल धक्‌ से रह गया. उसके देखते-देखते नैनसुख लहरों में यूं गुम हो गया, जैसे कोई तिनका बाढ़ में समा जाता है.
नैनसुख लहरों से लड़ते-लड़ते निढाल हो गया. उसे लगा कि अब वह बच नहीं पाएगा. उसने अपने आपको ढीला छोड़ दिया. पानी उसके अंदर जा रहा था. उसे इस बात का होश भी नहीं रहा था कि उसको पार जहां पहुंचना है, वह जगह बहुत पीछे छूट गई है. मुरदे की तरह बहते-बहते अचानक उसे एक झटका-सा लगा. ऐसे महसूस हुआ कि वह कहीं आ गया है. आंखें खोलकर देखने की शक्ति भी नहीं थी. काफ़ी देर बाद चेतना लौटी. उसने जाना कि वह पानी में ही है, मगर बह नहीं रहा. उसने सिर उठाने का यत्न किया, पर उठाया नहीं गया. थोड़ी देर बाद फिर उठने की कोशिश की; देखा तो पांव पर कुछ सांप जैसा चल रहा था. टांग झटककर उसे दूर फेंका और तुरंत उठकर बैठ गया. खड़ा होना चाहा तो चक्कर-सा आ गया. अंदर से मुंह के रास्ते कुछ पानी भी निकल गया. उसने देखा, वह पार आ लगा है. इतना शिथिल होते हुए भी वह मुसकराया. खड़े होकर उसने चारों तरफ़ नज़र दौड़ाई. उसने अंदाजा लगा लिया कि वह शहर से कोस भर दूर आ पहुंचा है. धीरे-धीरे वह ऊपर की ओर चल पड़ा. वहां पहुंचना ज़रूरी था, जहां पहुंचने के लिए उसने इन भयानक लहरों को ललकारा था. उसके पांव यूं उठ रहे थे, जैसे मनों भारी हो गए हों!
मानक डर से मरा जा रहा था. मन-ही-मन वह कांप रहा था. राजा बलवंत देव जसरोटे से आ पहुंचा था और अपने बड़े भाई जम्मू के महाराजा रणजीत देव के पास हाजिरी देने चला गया था. वह लौटने ही वाला था और आते ही उसको अपने खास-उल-खास चित्रकार नैनसुख की हाजिरी तलब करनी है. वह उससे क्या कहेगा? कैसे बताएगा कि नैनसुख ने बाढ़ के पानी में छलांग लगा दी और पानी उसे बहाकर ले गया. उसने छलांग क्यों लगाई? इसका जवाब कौन देगा? इन सोचों में डूबा हुआ मानक घबरा रहा था. वह छुपने की नामुमकिन कोशिश कर रहा था. चित्रशाला के पीछे तवी के किनारे खड़ा वह बाढ़ को उतरते देख रहा था.
राजा बलवंत देव महल की बारादरी में महाराज रणजीतदेव की प्रतीक्षा में बैठा हुआ था और अंदर महाराजा साहब अपने मंत्रियों के साथ एक गंभीर समस्या पर सोच-विचार कर रहे थे. बैठक लंबी होती जा रही थी. किश्तवाड़ के राजा मेहरसिंह उर्फ सआहतमंद ख़ान का छोटा भाई सोजानसिंह आया हुआ था और जम्मू-दरबार से अपने भाई के विरुद्ध सहायता प्राप्त करना चाहता था. महाराजा रणजीत देव को यह महत्त्वपूर्ण फैसला करना था कि वे किश्तवाड़ के अंदरूनी मामलों में हाथ डालें या नहीं! साथ जुड़ी हुई बहुत सी बातों के बारे में मंत्रणा चल रही थी. बाहर बैठे हुए बलवंत देव को ग़ुस्सा आ रहा था. पर क्या कर सकता था? उसके बस में होता तो हाजिरी लगवाने भी न आता. उसे मालूम है, उसके बड़े भाई साहब उसे किसी योग्य नहीं समझते और वह भी उनकी परवाह नहीं करता. उसका अधिक समय अपनी जागीर जसरोटा में बीतता है. गरमी के दिनों में वह ‘सुरुईसर’ चला जाता है, जहां उसने झील के किनारे एक हवेली बनवाई है. आज भी वह ‘सुरईसर’ ही जा रहा था. जम्मू रास्ते में पड़ता है, महाराज साहब के सामने हाजिरी नहीं की तो उसे धृष्ट समझा जाएगा. आखिर जब उसने देखा कि बैठक समाप्त ही नहीं हो रही तो उसका धैर्य चुक गया. वह वापस चित्रशाला की तरफ़ चल पड़ा. वह महल से निकला तो उसके आगे-पीछे दो अंगरक्षक भी थे. बलवंत देव का घोड़ा सफ़ेद था और अंगरक्षकों के सफ़ेद और काले. नगर के बीच में से निकलने के बजाय वे तवी के किनारे- किनारे घोड़े दौड़ाने लगे. चित्रशाला पहुंचकर जब बलवबंत देव को पता लगा कि नैनसुख वहां नहीं है तो उसका ग़ुस्सा और भी बढ़ गया.
चलते-चलते नैनसुख ने देखा कि सांझ होने लगी है. बाढ़ का पानी घट गया था, पर उसके मन में वापस पार जाने का विचार नहीं था. वह तो उस तरफ़ बढ़ रहा था, जहां पहुंचने के लिए उसने मौत से भी मोहलत ले ली थी. चलते-चलते उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा जाता था. दूर डूंगर पर उसे गूजरों के डेरे दिखाई देने लगे थे. उसे अपने अंदर ज़िंदगी का एहसास-सा जागता महसूस होने लगा. उसके होंठों पर मुसकराहट फैल गई. वह जल्दी-जल्दी उन डेरों की तरफ़ चलने लगा.
अचानक कुत्तों के भौंकने की आवाज़ सुनाई दी. वह डरकर खड़ा हो गया. उसे ख़याल आया कि वह गूजरों के डेरों के पास नहीं जा सकता. उनके भयानक कुत्ते उसे चबा डालेंगे. एक पत्थर का सहारा लेकर वह खड़ा हो गया. फिर जब कुत्तों का भौंकना और भी बढ़ गया तो वह वहीं पत्थर से टेक लगाकर बैठ गया.
***
उधर मानक ने डरते-डरते राजा बलवंत देव को सच्ची बात सुना दी. उसने यह भी बता दिया कि तवी के पार गूजरों के कुछ डेरे इस बार गरमियों में ऊपर पहाड़ों पर वापस नहीं गए. उनकी एक लड़की नैनसुख के मन में बस गई है; इसीलिए उसने बाढ़ की परवाह नहीं की और भयंकर लहरों में छलांग लगा दी. पता नहीं वह जीवित भी हैं या नहीं. यह कहते-कहते मानक रो पड़ा. बलवंत देव ने हैरान होकर पूछा, “गूजरों की लड़की केवल उसके मन में बसी है, या उससे मिलती भी है?” मानक ने जवाब दिया, “वह कहता है, वह उसे सिर्फ़ दूर से ही देखता है.”
“यह नहीं हो सकता. दूर से देखने के लिए कोई बाढ़ में नहीं कूद जाता!” बलबंत देव बोला,
“जाओ, कुछ घुड़सवारों को उसकी खोज करने भेज दो; वह आएगा तो हम उससे खुद ही पूछ लेंगे ये सबकुछ.”
***
झटके से नैनसुख की आंख खुल गई. उसने देखा, एक गूजर उसे झिंझोड़ रहा था, “आप कौन हो जी?” वह पूछ रहा था. नैनसुख ने यहां-वहां देखा. पौ फट रही थी. तवी के पानी की आवाज़ आ रही थी, पर बाढ़ वाली आवाज़ नहीं थी. उसे बीती हुई बातें याद आ गई. उसने गूजर से कहा, “मैं बाढ़ में बह गया था, पता नहीं यहां कैसे पहुंच गया?”
“अगर पार जाना है तो, मैं पहुंचा देता हूं.”
“नहीं, मुझे पार नहीं जाना, तुम जाओ.”
गूजर अपने दूध से भरे कलसे उठाकर चल दिया. वह पार जा रहा था. नैनसुख उसे दूर तक पानी में जाते हुए देखता रहा. फिर उसने गूजरों के डेरों की तरफ़ देखा. उसे खयाल आया, डेरों के भीतर जाकर उसे कुछ मिलनेवाला नहीं, उसे वहीं जाना चाहिए, जहां इतनी बार उसने उसे चोरी-चोरी देखा है. यह सोचकर वह उस तरफ़ चल पड़ा, जहां एक छोटी सी डबरी के किनारे बेरियों के घने झाड़ हैं.
डबरी देखकर उसे महसूस हुआ, जैसे वह भी चुपचाप उसी गूजरी की प्रतीक्षा में बैठी हुई है. मानो उसका पानी भी हिलने-डुलने से डर रहा है. नैनसुख एक घने पेड़ के पीछे बैठ गया. उसका मन उतावला होने लगा. अब किसी समय भी वह घड़ी आ सकती थी, जिसके लिए वह चलकर नहीं, डूबकर यहां तक पहुंचा था, केवल उसे देखने के लिए.
अचानक झाड़ियों के बीच में से वह उसे आती दिखाई दी. उसकी धड़कन तेज़ हो गई. डबरी के निकट पहुंचकर गूजरी पानी में अपनी परछाई देखने लगी. उसने काला कुरता पहना हुआ था. नैनसुख को लगा, जैसे काले धुएं में से एक लपट उठ रही है और उसमें से किरणें फूट रही हैं. उसके चेहरे पर लटें बिखरी हुई थीं. बार-बार सुर्ख गाल ढक जाते तो सिर्फ़ लंबा नाक ही दिखाई देता. उस समय नैनसुख का दिल डूबने लगता. फिर जब वह हाथ से बाल पीछे करती तो उसे चैन आता. गूजरी की आंखें बड़ी-बड़ी थीं. नैनसुख ने इनसे भी बड़ी आंखोंवाली नायिकाओं के चित्र बनाए हैं, पर ऐसी आंखें उसने कभी नहीं देखीं. माथा, कान, गाल, ठोड़ी, नाक और आंखों का कैसा तालमेल होना चाहिए, यह इस चेहरे को देखकर ही पता लग सकता है. काश! वह वहीं बैठा-बैठा, इसी तरह उसे देखते-देखते उसका चित्र बना सकता! केवल कल्पना के सहारे ऐसी तसवीर नहीं बन सकती.
गूजरी बैठ गई. पानी में हाथ डालकर वह उसे धीरे-धीरे हिलाने लगी. पानी कांपने लगा था. फिर उसने अंगड़ाई लेने के लिए बांहें ऊपर उठाई. उसका वक्ष आगे और गरदन पीछे हो गई. नैनसुख को महसूस हुआ कि उसकी अपनी देह कमान बन गई है. उसकी रगें यूं खिंचीं, जैसे अभी टूट जाएंगी! उसकी सांसें लंबी होने लगी, लेकिन उसने तुरंत अपने आपको रोका. फिर भी पता नहीं गूजरी ने क्या देखने के लिए इधर-उधर देखा. उसे सपने में भी सूझ नहीं सकता था कि बीस हाथ की दूरी पर कोई बैठा उसे घूर रहा है. धीरे-धीरे उसने अपने कुरते के बटन खोले और कुरता ऊपर खींचा; गरदन और बांहें उसमें से निकालीं. कुरते को एक तरफ़ रख दिया. नैनसुख को महसूस हुआ, जैसे कोई काली नागिन अपनी केंचुली से बाहर आ गई है, जिसका रंग अब गुलाबी संगमरमर की तरह हो गया है. गूजरी के वक्ष पर उसका चेहरा त्रिकुटा पर्वत के तीसरे कंगूरे के समान नज़र आ रहा था. नैनसुख को अपना वजूद अपने हाथ से छूटता महसूस हुआ. बस यही एक पल था-बस यही एक पल, जिसके लिए उसने भयंकर लहरों में छलांग लगा दी थी और मौत के मुंह में चला गया था. बस, यही एक पल उसकी ज़िंदगी और उसकी चित्रकला और उसके सर्वस्व की उपलब्धि बन चुका था. बार-बार इसी पल को पकड़ने के लिए वह यहां आता था. काश! वह इस पल को अपनी चित्रकला में कैद कर सकता! पर यह कैसे हो सकता था?
अचानक उसे दूर से कोई आवाज़ आती सुनाई दी. गूजरी पर से नज़रें हटाकर वह खड़ा हो गया. ध्यान से सुनने लगा. कुछ घोड़े सरपट दौड़ते हुए उसी तरफ़ आ रहे थे. उसने देखा गूजरी चौंककर घोड़ों की टापें सुन रही थी. जल्दी-जल्दी डबरी में से निकलकर वह किनारे पर आ गई और कुरता पहनने लगी. घोड़े की टाप पास-पास आती जा रही थी. नैनसुख और भी पीछे हो गया था. घनी झाड़ियों के बीच में से उसने देखा गूजरी कुरता पहनते-पहनते उसी की तरफ़ दौड़ती आ रही है. वह और भी झाड़ियों में घुस गया. गूजरी उसके आगे उसी पेड़ की ओट में आकर बैठ गई, जहां थोड़ी देर पहले वह बैठा हुआ था. कुरते के बटन बंद करते-करते पेड़ के पीछे से देखने का यत्न कर रही थी कि कौन लोग इधर आ रहे हैं. उसकी सांस चढ़ी हुई थी और उसके सांस लेने की आवाज़ नैनसुख को सुनाई दे रही थी. उसके अंदर एक तूफान उठ रहा था, मगर वह हिल भी नहीं सकता था. उसे पता था, हल्का सा खटका भी गूजरी को डरा सकता है. अगर उसने पीछे मुड़कर देख लिया तो.”
उसी वक़्त दो घुड़सवार डबरी के दूसरी तरफ़ आकर रुक गए. वे चारों तरफ़ यूं देख रहे थे, जैसे किसी को ढूंढ़ रहे हों! नैनसुख ने उन्हें पहचान लिया. वह समझ गया, राजा बलवंत देव ने उसे खोजने के लिए उन्हें भेजा है. वह और भी सिमट गया. घुड़सवार डबरी के किनारे-किनारे उसी तरफ़ आने लगे, जहां नैनसुख और गूजरी दोनों छिपे हुए थे. उन्हें अपनी ओर आते देखकर गूजरी वैसे ही बैठे-बैठे पीछे होने लगी, जहां नैनसुख दुबका हुआ था. उसे उस तरह अपने निकट आते देख नैनसुख का दम रुकने लगा. घुड़सवार थोड़ी दूरी पर आकर खड़े हो गए थे और गूजरी कांपते-कांपते धीरे-धीरे पीछे होती जा रही थी. वह अब नैनसुख के इतनी निकट आ चुकी थी कि नैनसुख उसे हाथ भी लगा सकता था. नैनसुख ने अपनी सांसें रोक ली थीं. गूजरी और भी पीछे आती जा रही थी और फिर एकाएक वह नैनसुख के साथ जा लगी. वह भय से अचकचाई और नैनसुख को देखकर ज़ोर से चीख पड़ी और चीखते-चीखते झाड़ियों से बाहर निकलकर घर की तरफ़ भागी. घुड़सवार हैरान होकर उसे देखने लगे. उन्होंने उसका पीछा करने की सोची और घोड़ों को एड़ियां मारकर लगाम को ढीला छोड़ा. पर उसी समय झाड़ियों से बाहर आकर नैनसुख ने ‘ठहर जाओ! कहा और उन्हें रोक लिया.
घुड़सवार नैनसुख को देखकर दंग रह गए. वे घोड़ों से नीचे उतर आए. वे हल्के-हल्के मुसकरा भी रहे थे. नैनसुख समझ गया कि वे क्‍या अनुमान लगा रहे हैं. वह उनकी तरफ़ बढ़ गया. एक घुड़सवार ने बड़े अदब से थोड़ा झुककर कहा, “भाईजी, राजा साहब ने जल्दी आपको हाजिरी देने की ताकीद की है.’’
“चलो.” नैनसुख उनके साथ चल पड़ा. गूजरी के बारे में उनके बीच कोई बात नहीं हुई.
***
रात को झरोखे में बैठकर राजा बलवंत देव और नैनसुख शराब पी रहे थे. नैनसुख मन-ही-मन घबरा रहा था. उसे किसी अनहोनी का पूर्वाभास हो रहा था, क्योंकि बलवंत देव उसे ज़बरदस्ती ज़्यादा पीने पर मजबूर कर रहा था और वह जानता था, बलवंत देव जब किसी पर ज़रूरत से ज़्यादा मेहरबान होता है तो उसके दिल में अवश्य कोई गांठ बनी होती है. बाहर से वह बड़े सहज भाव से कह रहा था, “नैनू तुमने सुना, हमारे बड़े भाई साहब महाराजा रणजीत देव हवेलीवाली बेग़म मुग़लानी के चक्कर में फंसे हुए हैं?” पर नैनसुख जानता था, बलवंत देव बेपर के कबूतर उड़ा रहा है और उसे लगातार पिलाए चला जा रहा है और प्रतीक्षा कर रहा है कि वह कब उसे गूजरी से संबंधित लच्छेदार बातें बताता है! वह ऐसी बातों का शौक़ीन है. नैनसुख को पता है, घुड़सवारों ने जो बताया होगा, उसे झूठा प्रमाणित नहीं किया जा सकता. बलवंत देव कभी नहीं मानेगा कि वह गूजरी को लेकर झाड़ियों में नहीं छुपा था. ऐसा मानना उसे रुचेगा भी नहीं. वह तो चाहता है, नैनसुख गूजरी के बारे में कुछ ऐसा बताए कि जो रस से भरा हो, चाहे झूठ ही हो. वह तो तरंग में आना चाहता है. मगर नैनसुख गूजरी के बारे में कोई ऐसी- वैसी बात नहीं करना चाहता था. गूजरी की हर बात उसकी निजी संपत्ति थी, उसके भीतर का गहरा रहस्य था, जिसके बारे में कुछ बोला ही नहीं जा सकता. पर वह जानता था, ऐसा होना संभव नहीं; बलवंत देव उसे छोड़ेगा नहीं. वह उसे और पीने पर विवश कर रहा था और वह नशे में धुत्त होता जा रहा था.
बलवंत देव ने उसके कंधे पर हाथ रखकर कहा, “यार, तुमने हमें उस गूजरी के बारे में कुछ बताया ही नहीं.’’
नैनसुख नशे में होते हुए भी चौकन्ना हो गया, “महाराज, कोई बात हो तो बताऊं न!”
“भई, हमने तो तुमसे कभी कुछ नहीं छुपाया और तुम..”
“महाराज, मैं सच कह रहा हूं.’’
“और जिन्होंने अपनी आंखों से देखा?”
“उन्होंने देखा मैं मानता हूं, मगर सच नहीं देखा.’’
“आंखों देखा भी कभी झूठ होता है?”
“होता है महाराज,” यह कहकर उसने सारी सच्ची बात सुना डाली, मगर बलवंत देव की तसल्ली नहीं हुई, उसे मज़ा ही नहीं आया. बोला, “नैनू, हमें बुत्ता देकर तुम पछताओगे. तुम्हें शक है, हम उसे तुमसे छीन लेंगे?”
“यह क्या कह रहे हैं महाराज?’’
“हम तो यह जानना चाहते हैं कि तुमने उसे फंसाया कैसे? लोग तो कहते थे, गूजर लड़कियां आसानी से हाथ नहीं आतीं.”
बलवंत देव की बात सुनकर नैनसुख को वितृष्णा-सी हुई. उसका दम घुटने लगा. उसे महसूस हुआ कि उसका निज का भेद बदनाम होने लगा है. बलवंत देव ने फिर पूछा, “उसका नाम क्या है?”
“मुझे नहीं पता, महाराज!”
बलवंत देव को क्रोध आने लगा, “हमसे नाम भी छुपाने लगे तुम?”
“आपके चरणों की सौगंध हैं, मुझे नहीं पता.” नैनसुख रुआंसा हो गया, “महाराज, मुझे उसकी शक्ल इतनी पसंद आई कि मेरा जी चाहा, मैं उसका चित्र बनाऊं, मगर उसके साथ बात करने का अवसर ही नहीं आया. मैं उसे देखता तो बस देखता ही रहता.’’
“इतनी सुंदर है वह?’’ बलवंत देव ने क्रोध में भी यह बात इतने प्यार से कही कि नैनसुख एकदम कांप उठा. उससे भूल हो गई थी. उसे गूजरी की सुंदरता के बारे में कुछ कहना नहीं चाहिए था. बलवंत देव की आंखों में लालसा के डोरे देखकर उसके मन में हलचल मच गई. बलवंत देव और भी उसके निकट सरक आया, “मैंने पूछा, वह इतनी सुंदर है?”
नैनसुख फिर भी कोई उत्तर नहीं दे पाया.
‘‘तुम्हें बहुत ज़्यादा चढ़ गई है, जा, दफ़ा हो जा यहां सें.” कहकर बलवंत देव हुक्का पीने लगा और जल्दी-जल्दी कश लगाने लगा. नैनसुख बड़ी मुश्किल से उठा और अपने आपको संभालते हुए बाहर की तरफ़ चल दिया. उसका रोने को जी कर रहा था. अपने मन का भेद, जो उसे इतना प्रिय था, बलवंत देव ने उसकी मिट्टी पलीद कर दी थी. अपना आप इतना तुच्छ उसे कभी नहीं लगा था.
***
दूसरे रोज़ राजा बलवंत देव का पूरा अमला-फैला ‘सुरुईसर’ की तरफ़ चल पड़ा. बलवंत देव ने तुर्की साफा सिर पर रखा हुआ था और मुग़लोंवाला पाजामा पहना हुआ था. वह अपने सफ़ेद घोड़े पर बैठा हुआ था. आसपास सात-आठ अहलकार घोड़ों पर बैठे हुए साथ-साथ चल रहे थे, जिनमें नैनसुख भी था. पीछे दो रानियां पालकियों में बैठी हुई थीं. कुछ दासियां भी साथ थीं. उनके पीछे दस-बारह सिपाही हथियारों से लैस घोड़ों पर बैठे थे. उनके पीछे दूसरे सामानबरदार.
सवेरे बलवंत देव महाराजा रणजीतदेव के दरबार में हाजिरी लगवा आया था और उस तरफ़ से निश्चित था. जब यह काफिला ‘तूतियों वाली खुई’ की तरफ़ जाने लगा तो नैनसुख ने दूर गूजरों के डेरों की ओर देखा. उसे पता नहीं चला कि उस समय बलवंत देव और कुछ दूसरे अहलकार उसकी तरफ़ देखकर धीरे-धीरे मुसकरा रहे थे.
काफिला ‘सुरुईसर’ पहुंचा तो हवेलियों में गहमागहमी हो गई. नैनसुख ने अपना सामान अपने कमरे में रखवाया, जहां वह हर साल ठहरता था. पर उसका मन कहीं और था-दूर तवी के किनारे डबरी के पास. वह निराशा में डूबा हुआ था. अभी तक उसे शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. इसका उपचार गूजरी के पास जाना ही था. वह उससे बात भी करना चाहता था. पर अब यह संभव नहीं था. गरमियों के दिन जब यहीं काटने हैं. वह बलवंत देव को कैसे समझाए कि गूजरी उसके लिए क्‍या है! प्रेमवश होकर आदमी कितना विवश हो जाता है! उसका मन कहीं बाहर निकलने को नहीं कर रहा था. वह अंदर ही बैठा रहा. दूसरे दिन बलबंत देव का संदेश मिला कि शाम को वह उसके पिछले दीवानखाने में आ जाए. एक विशेष चित्र बनाना है.
नैनसुख को पता है विशेष चित्र का क्या अर्थ है. नग्न लड़कियों के साथ खुद भी बेलिबास होकर कई तरह की मुद्राओं और आसनों में चित्र बनवाने का उसे ख़ास शौक़ है. हर समय इसी तरंग में रहता है कि कब कोई नई सुंदर लड़की हाथ लगे और नैनसुख से विशेष चित्र बनवाए. ‘सुरुईसर’ की इस हवेली में रहकर उसे और कोई काम भी नहीं. नैनसुख को अच्छा नहीं लगता, पर क्‍या करे! इस तरह के चित्र बनाने के बाद जब राधा-कृष्ण का कोई चित्र बनाना पड़ता है तो उसे बड़ा कष्ट होता है. दोनों भावनाओं के बीच की दूरी को पाटने के लिए अपने अंतर के टुकड़े करने पड़ते हैं! अब तो टुकड़े करने का भी वह अभ्यस्त हो चुका है.
***
शाम को वह कागज, कलम, कूंचियां और रंग लेकर पिछले दीवानखाने पहुंच गया. राजा बलवंत देव पहले से ही वहां बैठा हुक्का पी रहा था. नैनसुख ने ‘जैदेआ’ कहा और एक तरफ़ बैठ गया. वह अपना सामान ठीक-ठाक करने लगा. इसी बीच कमरे में कौन आया, कौन गया, उसने उस तरफ़ ध्यान ही नहीं दिया. पर जब उसने सामने देखा तो देखता रह गया. उसका रंग उड़ गया. राजा बलवंत देव की बगल में वही गूजरी बैठी हुई थी.
उस वक्‍त बलवंत देव ख़ास नजरों से उसे ही देख रहा था. इसी घड़ी की प्रतीक्षा थी उसे. इसी घड़ी के लिए तो इतना कष्टदायक श्रम किया गया था. वह देखना चाहता था कि नैनसुख का रंग कैसे उड़ता है, उसे इस बात का ग़ुस्सा था कि नैनसुख ने उससे झूठ बोला था; अगर वह बता देता कि गूजरी के साथ उसके क्या संबंध हैं तो संभव था वह गूजरी को ज़बरदस्ती उठवाकर न लाता.
“नैनू, तुझसे कहा था न कि हम कभी ऐसी गूजरी को ले आएंगे, जिसका कोई सानी नहीं होगा. बताओ, है कोई इसका जवाब? तू भी आज कोई ऐसी तसवीर बना कि मुग़लों की नानी मर जाए, ले शुरू हो जा!” यह कहकर बलवंत देव ने गूजरी के कंधे पर से शॉल खींचा और वह नंगी हो गई.
नैनसुख की नाड़ियों में लहू जम गया. आंखों के आगे अंधेरा छाने लगा. दम घुट रहा था. बलवंत देव की अनदेखी तलवार ने भीतर-ही-भीतर उसे चौर दिया था. अगर वह अकेला होता तो हलाल होते हुए बकरे की तरह चीखता. पता नहीं वह कैसे बैठा हुआ था. गूजरी उसके सामने ग्लानि में डूबी हुई थी. इस समय नैनसुख को कोई नागिन केंचुली उतारकर बाहर आती नहीं दिख रही थी और न त्रिकुटा पर्वत के तीन कंगूरों का एहसास हो रहा था और न ही गूजरी की देह से किरणें फूटती नज़र आ रही थीं.
उस चुप्पी को बलबंत देव ने तोड़ा; मुसकराते हुए उसने अपना कुरता उतार दिया और बोला, “शुरू कर भई, ऐसी ख़ूबसूरती तुम्हें दोबारा नहीं मिलेगी तसवीर बनाने के लिए.” यह कहकर वह हुक्के के कश लगाने लगा. नैनसुख से हिला भी नहीं जा रहा था. उसके हाथ निष्प्राण हो चुके थे. उसने कनखियों से देखा, बलबंत देव के हुक्के की नाड़ी गूजरी के नग्न वक्ष पर फिसल रही थी. फिर बलवंत देव ने गूजरी की ठोड़ी ऊपर उठाई और बोला, “तुम्हारी तसवीर अच्छी कैसी बनेगी; गरदन उठाकर रख; उधर देख. क्यों भई नैनू! कुछ बन रहा है या नहीं? इसकी ऐसी तसवीर बना कि जिसने इसे बनाया है, वह भी मात खा जाए.”
आखिर नैनसुख कांपते हाथों से कागज पर रेखाएं खींचने लगा. टेढ़ी-मेढ़ी रेखाएं, जिनका न कोई सिर न पैर. वह तो भूल ही चुका था कि वह एक चित्रकार है और उसने असंख्य सुंदर तथा कलात्मक चित्र बनाए हैं! बलवंत देव उसके कंपकंपाते हाथों को देखकर मन-ही-मन खुश हो रहा था और गूजरी के साथ उसकी हाथाछाटी बढ़ रही थी. कुछ देर बाद अचानक उसने नैनसुख की तरफ़ देखा और बोला, “बे नैनू, यहां तो आ. बता तो क्या बना रहे हो!’’
नैनसुख त्रस्त हो गया. कुछ बनाया होता तो दिखाता. गरदन नीची किए, वह रेखाएं खींचने का उपक्रम किए जा रहा था. बलवंत देव ने फिर मुसकराते हुए कहा, “दिखा तो-यूं बैठे-बैठे हम दोनों भी तसवीर ही न बन जाएं.” नैनसुख ने फिर भी काग़ज़ आगे नहीं बढ़ाया तो बलवंत देव अपना कुरता पहनने लगा; बोला,“लगता है, आज तुमसे कुछ बनाया नहीं जाएगा, कभी-कभी ऐसा होता है, नहीं बना तो न सही, भई, हम तुम्हारे साथ ज़बरदस्ती थोड़े कर सकते हैं. अब तो यहां रोज़ ही मौज-मेले होते रहेंगे.” कुरता पहनकर बलवंत देव खड़ा हो गया, “इधर आ.” नैनसुख आगे बढ़कर उसके निकट जा खड़ा हुआ. बलवंत देव उसके कंधे पर हाथ रखकर दरवाज़े की तरफ़ चल दिया और कहने लगा, “नैनू, तुम हमसे अपने याराने नहीं छुपा सकते. यही हुस्न परी है न तेरी? ले जा इसे अपने साथ भी, क्‍या याद करोगे किस राजा से वास्ता पड़ा था! जा मौज ले, मजे कर.” यह कहकर बलवंत देव दरवाजे से बाहर निकल गया.
***
नैनसुख वहीं खड़ा रहा. उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. उसने पीछे मुड़कर गूजरी की तरफ़ देखा. उसने शॉल ओढ़ लिया था. नैनसुख धीरे-धीरे उसके निकट जाकर खड़ा हो गया और बोला, “चल बाहर आ जा.’’ गूजरी उठी और उसके पीछे-पीछे चल पड़ी. हवेली के पिछले दरवाज़े में से गुजरकर दोनों झील के किनारे आ गए.
बाहर अंधेरा-ही-अंधेरा था.
नैनसुख ने धीमे से गूजरी से पूछा, “तुम अकेली अपने डेरे तक चली जाओगी?”
“नहीं.’’ गूजरी ने जवाब दिया.
“चल, फिर मैं तुम्हें छोड़कर आता हूं.” कहकर नैनसुख तवी नदी की तरफ़ चल पड़ा. पीछे-पीछे गूजरी भी.
‘ऐथम’ की ढलान के निकट पहुंचते-पहुंचते आधा-अधूरा चांद बादलों के बीच में से झांकने लगा था. नैनसुख ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह चाहता था, जल्दी-जल्दी उसे उसके डेरे तक पहुंचा दे. झीनी चांदनी में दोनों ढलान पर से यूं उतर रहे थे, जैसे दो अपरिचित राहगीर साथ-साथ चल रहे हों. ‘तूतियों वाली खूही’ को पार करके एक जगह पहुंचकर गूजरी खड़ी हो गई. नैनसुख खड़ा रहा, कुछ बोला नहीं. गूजरी उसके आगे से गुज़र गई. थोड़ी दूर जाकर वह अचानक रुक गई. वह वापस उसके पास आई और बोली, “तुम्हीं कल झाड़ियों के पीछे छुपकर मुझे देख रहे थे?”
“हां.’’ नैनसुख ने जवाब दिया.
गूजरी पल भर उसकी तरफ़ देखती रही. फिर मुड़ी और अपने घर की तरफ़ चल पड़ी. नैनसुख अपलक उसकी तरफ़ देख रहा था. वह अंधेरे में यूं ग़ायब हो गई, जैसे आकाश से कोई तारा टूटा और अंधेरे में गुम हो गया! फिर धीरे-धीरे चलता वह तवी के निकट पहुंच गया. कल बाढ़ का पानी किनारे तोड़ रहा था. मगर इस समय वह यूं बह रहा था, जैसे किसी ने उसे चुप रहने का शाप दे दिया हो! नैनसुख काफ़ी देर तक वहां खड़ा रहा.
थोड़े दिनों के बाद राजा बलवंत देव को पता लगा कि नैनसुख बसोहली चला गया है और वहां वह राजा अमृतलाल के दरबार में बतौर चित्रकार नौकर हो गया है.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Ek tha Chitrakar ek tha RajaEk tha Chitrakar ek tha Raja by Ved Rahi in HindiFamous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersKahaniKahani Ek tha Chitrakar ek tha RajaVed RahiVed Rahi ki kahaniVed Rahi ki kahani Ek tha Chitrakar ek tha RajaVed Rahi storiesएक था चित्रकार एक था राजाकहानीमशहूर लेखकों की कहानीवेद राहीवेद राही की कहानियांवेद राही की कहानीवेद राही की कहानी एक था चित्रकार एक था राजाहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.