• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

घूंघट: कहानी एक अभागी दुल्हन की (लेखिका: इस्मत चुग़ताई)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
December 11, 2021
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
घूंघट: कहानी एक अभागी दुल्हन की (लेखिका: इस्मत चुग़ताई)
Share on FacebookShare on Twitter

कई बार ज़िंदगी की घड़ी की कोई सुई किसी छोटी-सी बात पर अटक जाती है. ऐसी ही अटकी हुई कहानी उस अभागी दुल्हन की है, जो सफ़ेद बालों वाली दादी बन चुकी है.

सफ़ेद चांदनी बिछे तख़्त पर बगुले के परों से ज़्यादा सफ़ेद बालों वाली दादी बिलकुल संगमरमर का भद्दा-सा ढेर मालूम होती थीं. जैसे उनके जिस्म में ख़ून की एक बूंद ना हो. उनकी हल्की सुरमई आंखों की पुतलियों तक पर सफ़ेदी रींग आई थी और जब वो अपनी बेनूर आंखें खोलतीं तो ऐसा मालूम होता, सब रौज़न बन्द हैं. खिड़कियां दबीज़ पर्दों के पीछे सहमी छिपी बैठी हैं. उन्हें देखकर आंखें चौंधियाने लगती थीं जैसे इर्द-गिर्द पिसी हुई चांदी का ग़ुबार मुअल्लक़ हो. सफ़ेद चिनगारियां-सी फूट रही हों. उनके चेहरे पर पाकीज़गी और दोशीज़गी का नूर था. अस्सी बरस की इस कुंवारी को कभी किसी मर्द ने हाथ नहीं लगाया था.
जब वो तेराह-चौदह बरस की थी तो बिलकुल फूलों का गुच्छा लगती थीं. कमर से नीचे झूलते हुए सुनहरी बाल और मैदा शहाब रंगत. शबाब ज़माने की गर्दिश ने चूस लिया, सिर्फ़ मैदा रह गया है. उनके हुस्न का ऐसा शोहरा था कि अम्मा बावा की नींदें हराम हो गई थीं. डरते थे कहीं उन्हें जिन्नात ना उड़ा के लिए जाएं क्योंकि वो इस धरती की मख़लूक़ नहीं लगती थीं.
फिर उनकी मंगनी हमारी अम्मा के मामूं से हो गई. जितनी दुल्हन गोरी थी, उतने ही दूल्हा मियां स्याह भट्ट थे. रंगत को छोड़कर हुस्न-ओ-मर्दानगी का नमूना थे-क्या डसी हुई फटारा आंखें, तलवार की धार जैसी खड़ी नाक और मोतियों को मांत करने वाले दांत, मगर अपनी रंगत की स्याही से बे तरह चिड़ते थे.
जब मंगनी हुई तो सबने ख़ूब छेड़ा,“हाय दूल्हा हाथ लगाएगा तो दुल्हन मैली हो जाएगी.”
“चांद को जानो गरहन लग जाएगा.”
काले मियां उस वक़्त सतरह बरस के ख़ुद-सर बिगड़े दिल बिछड़े थे. उन पर दुल्हन के हुस्न की कुछ ऐसी हैबत तारी हुई कि रात ही रात जोधपुर अपने नाना के यहां भाग गए. दबी ज़बान से अपने हमउम्रों से कहा,“मैं शादी नहीं करूंगा.”
ये वो ज़माना था जब चूं चरा करने वालों को जूते से दुरुस्त कर लिया जाता था. एक दफ़ा मंगनी हो जाएगी तो फिर तोड़ने की मजाल नहीं थी. नाकें कट जाने का ख़दशा होता था. और फिर दुल्हन में ऐब क्या था? यही कि वो बेइंतेहा हसीन थी. दुनिया हुस्न की दीवानी है और आप हुस्न से नालां, बद मज़ाक़ी की हद.
“वो मग़रूर है,” दबी ज़बान से कहा.
“कैसे मालूम हुआ?”
जब कि कोई सबूत नहीं मगर हुस्न ज़ाहिर है मग़रूर होता है और काले मियां किसी का ग़ुरूर झेल जाएं ये ना-मुमक़िन. नाक पर मक्खी बिठाने के रवादार ना थे.
बहुत समझाया कि मियां, वो तुम्हारे निकाह में आने के बाद तुम्हारी मिल्कियत होगी. तुम्हारे हुक़्म से दिन को रात और रात को दिन कहेगी. जिधर बिठाओगे बैठेगी, उठाओगे उट्ठेगी.
कुछ जूते भी पड़े और आख़िर-ए-कार काले मियां को पकड़ बुलाया गया और शादी कर दी गई.
डोमनियों ने कोई गीत गा दिया. कुछ गोरी दुल्हन और काले दूल्हा का. इस पर काले मियां फनफना उठे. ऊपर से किसी ने चुभता हुआ एक सहरा पढ़ दिया. फिर तो बिलकुल ही अलिफ़ हो गए. मगर किसी ने उनके तंतना को संजीदगी से ना लिया. मज़ाक़ ही समझे रहे और छेड़ते रहे.
दूल्हा मियां शमशीर-ए-बरहना बने जब दुल्हन के कमरे में पहुंचे तो लाल-लाल चमकदार फूलों में उलझी-सुलझी दुल्हन देखकर पसीने छूट गए. उसके सफ़ेद रेशमी हाथ देखकर ख़ून सवार हो गया. जी चाहा अपनी स्याही इस सफ़ेदी में ऐसी घोट डालें कि इम्तियाज़ ही ख़त्म हो जाए.
कांपते हाथों से घूंघट उठाने लगे तो वो दुल्हन बिलकुल औंधी हो गई.
“अच्छा तुम ख़ुद ही घूंघट उठा दो.”
दुल्हन और नीचे झुक गई.
“हम कहते हैं. घूंघट उठाओ!” डपटकर बोले.
दुल्हन बिलकुल गेंद बन गई.
“अच्छा जी इतना ग़रूर!” दूल्हे ने जूते उतारकर बग़ल में दबाए और पाइंबाग़ वाली खिड़की से कूदकर सीधे स्टेशन, फिर जोधपुर.
इस ज़माने में तलाक़ वलाक का फ़ैशन नहीं चला था. शादी हो जाती थी. तो बस हो ही जाती थी. काले मियां सात बरस घर से ग़ायब रहे. दुल्हन ससुराल और मीका के दरमयान मुअल्लक़ रहीं. मां को रुपया-पैसा भेजते रहे. घर की औरतों को पता था कि दुल्हन अनछुई रह गई. होते-होते मर्दों तक बात पहुंची. काले मियां से पूछगछ की गई.
“वो मग़रूर है.”
“कैसे मालूम?”
“हमने कहा घूंघट उठाओ, नहीं सुना.”
“अजब गाऊदी हो, अमां कहीं दुल्हन ख़ुद घूंघट उठाती है. तुमने उठाया होता.”
“हरगिज़ नहीं, मैंने क़सम खाई है. वो ख़ुद घूंघट नहीं उठाएगी तो चूल्हे में जाए.”
“अमां अजब नामर्द हो. दुल्हन से घूंघट उठाने को कहते हो. फिर कहोगे वो आगे भी पेश-क़दमी करे, अजी लाहौल वलाक़ुव्वा.”
गोरी बी के मां-बाप इकलौती बेटी के ग़म में घुनने लगे. बच्ची में क्या ऐब था कि दूल्हे ने हाथ ना लगाया. ऐसा अन्धेर तो ना देखा, ना सुना.
काले मियां ने अपनी मर्दानगी के सबूत में रंडीबाज़ी, लौंडेबाज़ी, मुर्ग़बाज़ी, कबूतरबाज़ी ग़रज़ कोई बाज़ी ना छोड़ी और गोरी बी घूंघट में सुलगती रहीं.
नानी अम्मा की हालत ख़राब हुई तो सात बरस बाद काले मियां घर लौटे. इस मौक़ा को ग़नीमत समझकर फिर बीवी से उनका मिलाप कराने की कोशिश की गई. फिर से गोरी बी दुल्हन बनाई गईं. मगर काले मियां ने कह दिया,“अपनी मां की क़सम खा चुका हूं, घूंघट मैं नहीं उठाऊंगा.”
सब ने गोरी बी को समझाया,“देखो बनू सारी उम्र का भुगतान है. शर्म-ओ-हया को रखो ताक़ में और जी कड़ा करके तुम आप ही घूंघट उठा देना. इसमें कुछ बे-शरमी नहीं, वो तुम्हारा शौहर है. ख़ुदा-ए-मजाज़ी है. उसकी फ़रमांबर्दारी तुम्हारा फ़र्ज़ है. तुम्हारी निजात उसका हुक़्म मानने ही में है.”
फिर से दुल्हन सजी, सेज सजाई, पुलाव ज़र्दा पका और दूल्हा मियां दुल्हन के कमरे में धकेले गए. गोरी बी अब इक्कीस बरस की नौख़ेज़ हसीना थीं. अंग-अंग से जवानी फूट रही थी. आंखें बोझल थीं. सांसें भरी थीं. सात बरस उन्होंने इसी घड़ी के ख़ाब देखकर गुज़ारे थे. कमसिन लड़कियों ने बीसियों राज़ बताकर दिल को धड़कना सिखा दिया था. दुल्हन के हिना आलूदा हाथ पैर देखकर काले मियां के सर पर जिन मंडलाने लगे. उनके सामने उनकी दुल्हन रखी थी. चौदह बरस की कच्ची कली नहीं, एक मुकम्मल गुलदस्ता. राल टपकने लगी. आज ज़रूर दिन और रात को मिलकर सर्मगीं शाम का समां बंधेगा. उनका तजर्बेकार जिस्म शिकारी चीते की तरह मुंह-ज़ोर हो रहा था. उन्होंने अब तक दुल्हन की सूरत नहीं देखी थी. बदकारियों में भी इस रस-भरी दुल्हन का तसव्वुर दिल पर आरे चलाता रहा था.
“घूंघट उठाओ.” उन्होंने लरज़ती हुई आवाज़ में हुक्म दिया.
दुल्हन की छंगुली भी ना हिली.
“घूंघट उठाओ.” उन्होंने बड़ी लजाजत से रोनी आवाज़ में कहा.
सुकूत तारी है…
“अगर मेरा हुक्म नहीं मानोगी तो फिर मुंह नहीं दिखाऊंगा.”
दुल्हन टस से मस ना हुई.
काले मियां ने घूंसा मारकर खिड़की खोली और पाइंबाग़ में कूद गए.
इस रात के गए वो फिर वापिस ना लौटे.
अनछूई गोरी बी तीस साल तक उनका इंतेज़ार करती रहीं. सब मर-खप गए. एक बूढ़ी ख़ाला के साथ फ़तहपुर सीकरी में रहती थीं कि सुनावनी आई-दूल्हा आए हैं.
दूल्हा मियां मोरियों में लोट-पीटकर अमराज़ का पुलंदा बने आख़िरी दम वतन लौटे. दम तूरने से पहले उन्होंने इल्तिजा की कि गोरी बी से कहो आ जाओ कि दम निकल जाए.
गोरी बी खम्भे से माथा टिकाए खड़ी रहीं. फिर उन्होंने संदूक़ खोलकर अपना तार-तार शहाना जोड़ा निकाला. आधे सफ़ेद सर में सुहाग का तेल डाला और घूंघट सम्भालती लब-ए-दम मरीज़ के सिरहाने पहुंचीं.
“घूंघट उठाओ.” काले मियां ने नज़अ के आलम में सिसकी भरी.
गोरी बी के लरज़ते हुए हाथ घूंघट तक उठे और नीचे गिर गए.
काले मियां दम तोड़ चुके थे.
उन्होंने वहीं उकड़ूं बैठकर पलंग के पाए पर चूड़ियां तोड़ीं और घूंघट की बजाय सर पर रंडापे का सफ़ेद दुपट्टा खींच लिया.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Famous writers storyGhoonghatHindi KahaniHindi KahaniyaHindi KahaniyainHindi StoryHindi writersIsmat ChughtaiIsmat Chughtai ki kahaniIsmat Chughtai ki kahani GhoonghatIsmat Chughtai StoriesKahaniइस्मत चुगताईइस्मत चुगताई की कहानियांइस्मत चुग़ताई की कहानीइस्मत चुग़ताई की कहानी घूंघटकहानीघूंघटमशहूर लेखकों की कहानीहिंदी कहानियांहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.