• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

गुंडा: कहानी काशी के ईमानवाले गुंडे की (लेखक: जयशंकर प्रसाद)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
December 2, 2022
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Jaishankar-prasad_Kahani
Share on FacebookShare on Twitter

दुनिया जिसे समझ नहीं पाती उसे गुंडा जैसे नाम दे देती है. नए नाम के साथ वह इंसान भी गुंडा बन जाता है. पर जैसे हर इंसान के अंदर गुंडा होता है, वैसे ही ही गुंडे के अंदर भी इंसानियत होती है. कहानी काशी के उस गुंडे की, जिसकी बहादुरी देखते ही बनती थी.

वह पचास वर्ष से ऊपर था. तब भी युवकों से अधिक बलिष्ठ और दृढ़ था. चमड़े पर झुर्रियां नहीं पड़ी थीं. वर्षा की झड़ी में, पूस की रातों की छाया में, कड़कती हुई जेठ की धूप में, नंगे शरीर घूमने में वह सुख मानता था. उसकी चढ़ी मूंछें बिच्छू के डंक की तरह, देखनेवालों की आंखों में चुभती थीं. उसका सांवला रंग, सांप की तरह चिकना और चमकीला था. उसकी नागपुरी धोती का लाल रेशमी किनारा दूर से ही ध्यान आकर्षित करता. कमर में बनारसी सेल्हे का फेंटा, जिसमें सीप की मूठ का बिछुआ खुंसा रहता था. उसके घुंघराले बालों पर सुनहले पल्ले के साफे का छोर उसकी चौड़ी पीठ पर फैला रहता. ऊंचे कन्धे पर टिका हुआ चौड़ी धार का गंड़ासा, यह भी उसकी धज! पंजों के बल जब वह चलता, तो उसकी नसें चटाचट बोलती थीं. वह गुंडा था.
ईसा की अठारहवीं शताब्दी के अन्तिम भाग में वही काशी नहीं रह गई थी, जिसमें उपनिषद् के अजातशत्रु की परिषद् में ब्रह्मविद्या सीखने के लिए विद्वान ब्रह्मचारी आते थे. गौतम बुद्ध और शंकराचार्य के धर्म-दर्शन के वाद-विवाद, कई शताब्दियों से लगातार मंदिरों और मठों के ध्वंस और तपस्वियों के वध के कारण, प्राय: बन्द-से हो गए थे. यहां तक कि पवित्रता और छुआछूत में कट्टर वैष्णव-धर्म भी उस विशृंखलता में, नवागन्तुक धर्मोन्माद में अपनी असफलता देखकर काशी में अघोर रूप धारण कर रहा था. उसी समय समस्त न्याय और बुद्धिवाद को शस्त्र-बल के सामने झुकते देखकर, काशी के विच्छिन्न और निराश नागरिक जीवन ने, एक नवीन सम्प्रदाय की सृष्टि की. वीरता जिसका धर्म था. अपनी बात पर मिटना, सिंह-वृत्ति से जीविका ग्रहण करना, प्राण-भिक्षा मांगनेवाले कायरों तथा चोट खाकर गिरे हुए प्रतिद्वन्द्वी पर शस्त्र न उठाना, सताए निर्बलों को सहायता देना और प्रत्येक क्षण प्राणों को हथेली पर लिए घूमना, उसका बाना था. उन्हें लोग काशी में गुंडा कहते थे.
जीवन की किसी अलभ्य अभिलाषा से वंचित होकर जैसे प्राय: लोग विरक्त हो जाते हैं, ठीक उसी तरह किसी मानसिक चोट से घायल होकर, एक प्रतिष्ठित ज़मींदार का पुत्र होने पर भी, नन्हकूसिंह गुंडा हो गया था. दोनों हाथों से उसने अपनी सम्पत्ति लुटाई. नन्हकूसिंह ने बहुत-सा रुपया ख़र्च करके जैसा स्वांग खेला था, उसे काशी वाले बहुत दिनों तक नहीं भूल सके. वसन्त ऋतु में यह प्रहसनपूर्ण अभिनय खेलने के लिए उन दिनों प्रचुर धन, बल, निर्भीकता और उच्छृंखलता की आवश्यकता होती थी. एक बार नन्हकूसिंह ने भी एक पैर में नूपुर, एक हाथ में तोड़ा, एक आंख में काजल, एक कान में हज़ारों के मोती तथा दूसरे कान में फटे हुए जूते का तल्ला लटकाकर, एक जड़ाऊ मूठ की तलवार, दूसरा हाथ आभूषणों से लदी हुई अभिनय करनेवाली प्रेमिका के कन्धे पर रखकर गाया था-
‘कहीं बैगनवाली मिले तो बुला देना.’
प्राय: बनारस के बाहर की हरियालियों में, अच्छे पानीवाले कुओं पर, गंगा की धारा में मचलती हुई डोंगी पर वह दिखलाई पड़ता था. कभी-कभी जूआखाने से निकलकर जब वह चौक में आ जाता, तो काशी की रंगीली वेश्याएं मुस्कराकर उसका स्वागत करतीं और उसके दृढ़ शरीर को सस्पृह देखतीं. वह तमोली की ही दूकान पर बैठकर उनके गीत सुनता, ऊपर कभी नहीं जाता था. जूए की जीत का रुपया मुठ्ठियों में भर-भरकर, उनकी खिड़की में वह इस तरह उछालता कि कभी-कभी समाजी लोग अपना सिर सहलाने लगते, तब वह ठठाकर हंस देता. जब कभी लोग कोठे के ऊपर चलने के लिए कहते, तो वह उदासी की सांस खींचकर चुप हो जाता.
वह अभी वंशी के जूआखाने से निकला था. आज उसकी कौड़ी ने साथ न दिया. सोलह परियों के नृत्य में उसका मन न लगा. मन्नू तमोली की दूकान पर बैठते हुए उसने कहा,‘आज सायत अच्छी नहीं रही, मन्नू!’
‘क्यों मालिक! चिन्ता किस बात की है. हम लोग किस दिन के लिए हैं. सब आप ही का तो है.’
‘अरे, बुद्धू ही रहे तुम! नन्हकूसिंह जिस दिन किसी से लेकर जूआ खेलने लगे उसी दिन समझना वह मर गए. तुम जानते नहीं कि मैं जूआ खेलने कब जाता हूं. जब मेरे पास एक पैसा नहीं रहता; उसी दिन नाल पर पहुंचते ही जिधर बड़ी ढेरी रहती है, उसी को बदता हूं और फिर वही दांव आता भी है. बाबा कीनाराम का यह बरदान है!’
‘तब आज क्यों, मालिक?’
‘पहला दांव तो आया ही, फिर दो-चार हाथ बदने पर सब निकल गया. तब भी लो, यह पांच रुपए बचे हैं. एक रुपया तो पान के लिए रख लो और चार दे दो मलूकी कथक को, कह दो कि दुलारी से गाने के लिए कह दे. हां, वही एक गीत-
‘विलमि विदेश रहे.’
नन्हकूसिंह की बात सुनते ही मलूकी, जो अभी गांजे की चिलम पर रखने के लिए अंगारा चूर कर रहा था, घबराकर उठ खड़ा हुआ. वह सीढ़ियों पर दौड़ता हुआ चढ़ गया. चिलम को देखता ही ऊपर चढ़ा, इसलिए उसे चोट भी लगी; पर नन्हकूसिंह की भृकुटी देखने की शक्ति उसमें कहां. उसे नन्हकूसिंह की वह मूर्ति न भूली थी, जब इसी पान की दूकान पर जूएखाने से जीता हुआ, रुपए से भरा तोड़ा लिए वह बैठा था. दूर से बोधीसिंह की बारात का बाजा बजता हुआ आ रहा था. नन्हकू ने पूछा-‘यह किसकी बारात है?’
‘ठाकुर बोधीसिंह के लड़के की.’-मन्नू के इतना कहते ही नन्हकू के ओठ फड़कने लगे. उसने कहा-‘मन्नू! यह नहीं हो सकता. आज इधर से बारात न जाएगी. बोधीसिंह हमसे निपटकर तब बारात इधर से ले जा सकेंगे.’
मन्नू ने कहा-‘तब मालिक, मैं क्या करूं?’
नन्हकू गंड़ासा कन्धे पर से और ऊंचा करके मलूकी से बोला,‘मलुकिया देखता है, अभी जा ठाकुर से कह दे, कि बाबू नन्हकूसिंह आज यहीं लगाने के लिए खड़े हैं. समझकर आवें, लड़के की बारात है.’ मलुकिया कांपता हुआ ठाकुर बोधीसिंह के पास गया. बोधीसिंह और नन्हकू से पांच वर्ष से सामना नहीं हुआ है. किसी दिन नाल पर कुछ बातों में ही कहा-सुनी होकर, बीच-बचाव हो गया था. फिर सामना नहीं हो सका. आज नन्हकू जान पर खेलकर अकेला खड़ा है. बोधीसिंह भी उस आन को समझते थे. उन्होंने मलूकी से कहा,‘जा बे, कह दे कि हमको क्या मालूम कि बाबू साहब वहां खड़े हैं. जब वह हैं ही, तो दो समधी जाने का क्या काम है.’ बोधीसिंह लौट गए और मलूकी के कन्धे पर तोड़ा लादकर बाजे के आगे नन्हकूसिंह बारात लेकर गए. ब्याह में जो कुछ लगा, ख़र्च किया. ब्याह कराकर तब, दूसरे दिन इसी दूकान तक आकर रुक गए. लड़के को और उसकी बारात को उसके घर भेज दिया.
मलूकी को भी दस रुपया मिला था उस दिन. फिर नन्हकूसिंह की बात सुनकर बैठे रहना और यम को न्योता देना एक ही बात थी. उसने जाकर दुलारी से कहा,‘हम ठेका लगा रहे हैं, तुम गाओ, तब तक बल्लू सारंगीवाला पानी पीकर आता है.’
‘बाप रे, कोई आफत आई है क्या बाबू साहब? सलाम!’-कहकर दुलारी ने खिड़की से मुस्कराकर झांका था कि नन्हकूसिंह उसके सलाम का जवाब देकर, दूसरे एक आनेवाले को देखने लगे.
हाथ में हरौती की पतली-सी छड़ी, आंखों में सुरमा, मुंह में पान, मेंहदी लगी हुई लाल दाढ़ी, जिसकी सफ़ेद जड़ दिखलाई पड़ रही थी, कुव्वेदार टोपी; छकलिया अंगरखा और साथ में लैसदार परतवाले दो सिपाही! कोई मौलवी साहब हैं. नन्हकू हंस पड़ा. नन्हकू की ओर बिना देखे ही मौलवी ने एक सिपाही से कहा,‘जाओ, दुलारी से कह दो कि आज रेजिडेण्ट साहब की कोठी पर मुजरा करना होगा, अभी चले, देखो तब तक हम जानअली से कुछ इत्र ले रहे हैं.’ सिपाही ऊपर चढ़ रहा था और मौलवी दूसरी ओर चले थे कि नन्हकू ने ललकारकर कहा,२दुलारी! हम कब तक यहां बैठे रहें! क्या अभी सरंगिया नहीं आया?’
दुलारी ने कहा,‘वाह बाबू साहब! आपही के लिए तो मैं यहां आ बैठी हूं, सुनिए न! आप तो कभी ऊपर…’ मौलवी जल उठा. उसने कड़ककर कहा,‘चोबदार! अभी वह सुअर की बच्ची उतरी नहीं. जाओ, कोतवाल के पास मेरा नाम लेकर कहो कि मौलवी अलाउद्दीन कुबरा ने बुलाया है. आकर उसकी मरम्मत करें. देखता हूं तो जब से नवाबी गई, इन काफिरों की मस्ती बढ़ गई है.’
कुबरा मौलवी! बाप रे-तमोली अपनी दूकान सम्हालने लगा. पास ही एक दूकान पर बैठकर ऊंघता हुआ बजाज चौंककर सिर में चोट खा गया! इसी मौलवी ने तो महाराज चेतसिंह से साढ़े तीन सेर चींटी के सिर का तेल मांगा था. मौलवी अलाउद्दीन कुबरा! बाज़ार में हलचल मच गई. नन्हकूसिंह ने मन्नू से कहा,‘क्यों, चुपचाप बैठोगे नहीं!’ दुलारी से कहा,‘वहीं से बाईजी! इधर-उधर हिलने का काम नहीं. तुम गाओ. हमने ऐसे घसियारे बहुत-से देखे हैं. अभी कल रमल के पासे फेंककर अधेला-अधेला मांगता था, आज चला है रोब गांठने.’
अब कुबरा ने घूमकर उसकी ओर देखकर कहा,‘कौन है यह पाजी!’
‘तुम्हारे चाचा बाबू नन्हकूसिंह!’ के साथ ही पूरा बनारसी झापड़ पड़ा. कुबरा का सिर घूम गया. लैस के परतले वाले सिपाही दूसरी ओर भाग चले और मौलवी साहब चौंधिया कर जानअली की दूकान पर लड़खड़ाते, गिरते-पड़ते किसी तरह पहुंच गए.
जानअली ने मौलवी से कहा,‘मौलवी साहब! भला आप भी उस गुण्डे के मुंह लगने गए. यह तो कहिए कि उसने गंड़ासा नहीं तौल दिया.’ कुबरा के मुंह से बोली नहीं निकल रही थी. उधर दुलारी गा रही थी,‘…. विलमि विदेस रहे ….’ गाना पूरा हुआ, कोई आया-गया नहीं. तब नन्हकूसिंह धीरे-धीरे टहलता हुआ, दूसरी ओर चला गया. थोड़ी देर में एक डोली रेशमी परदे से ढंकी हुई आई. साथ में एक चोबदार था. उसने दुलारी को राजमाता पन्ना की आज्ञा सुनाई.
दुलारी चुपचाप डोली पर जा बैठी. डोली धूल और सन्ध्याकाल के धुएं से भरी हुई बनारस की तंग गलियों से होकर शिवालय घाट की ओर चली.

श्रावण का अन्तिम सोमवार था. राजमाता पन्ना शिवालय में बैठकर पूजन कर रही थी. दुलारी बाहर बैठी कुछ अन्य गानेवालियों के साथ भजन गा रही थी. आरती हो जाने पर, फूलों की अञ्जलि बिखेरकर पन्ना ने भक्तिभाव से देवता के चरणों में प्रणाम किया. फिर प्रसाद लेकर बाहर आते ही उन्होंने दुलारी को देखा. उसने खड़ी होकर हाथ जोड़ते हुए कहा,‘मैं पहले ही पहुंच जाती. क्या करूं, वह कुबरा मौलवी निगोड़ा आकर रेजिडेण्ट की कोठी पर ले जाने लगा. घण्टों इसी झंझट में बीत गया, सरकार!’
‘कुबरा मौलवी! जहां सुनती हूं, उसी का नाम. सुना है कि उसने यहां भी आकर कुछ….’-फिर न जाने क्या सोचकर बात बदलते हुए पन्ना ने कहा,‘हां, तब फिर क्या हुआ? तुम कैसे यहां आ सकीं?’
‘बाबू नन्हकूसिंह उधर से आ गए.’ मैंने कहा,‘सरकार की पूजा पर मुझे भजन गाने को जाना है. और यह जाने नहीं दे रहा है. उन्होंने मौलवी को ऐसा झापड़ लगाया कि उसकी हेकड़ी भूल गई. और तब जाकर मुझे किसी तरह यहां आने की छुट्टी मिली.’
‘कौन बाबू नन्हकूसिंह!’
दुलारी ने सिर नीचा करके कहा,‘अरे, क्या सरकार को नहीं मालूम? बाबू निरंजनसिंह के लड़के! उस दिन, जब मैं बहुत छोटी थी, आपकी बारी में झूला झूल रही थी, जब नवाब का हाथी बिगड़कर आ गया था, बाबू निरंजनसिंह के कुंवर ने ही तो उस दिन हम लोगों की रक्षा की थी.’
राजमाता का मुख उस प्राचीन घटना को स्मरण करके न जाने क्यों विवर्ण हो गया. फिर अपने को संभालकर उन्होंने पूछा,‘तो बाबू नन्हकूसिंह उधर कैसे आ गए?’
दुलारी ने मुस्कराकर सिर नीचा कर लिया! दुलारी राजमाता पन्ना के पिता की ज़मींदारी में रहने वाली वेश्या की लड़की थी. उसके साथ ही कितनी बार झूले-हिण्डोले अपने बचपन में पन्ना झूल चुकी थी. वह बचपन से ही गाने में सुरीली थी. सुन्दरी होने पर चञ्चल भी थी. पन्ना जब काशीराज की माता थी, तब दुलारी काशी की प्रसिद्ध गानेवाली थी. राजमहल में उसका गाना-बजाना हुआ ही करता. महाराज बलवन्तसिंह के समय से ही संगीत पन्ना के जीवन का आवश्यक अंश था. हां, अब प्रेम-दु:ख और दर्द-भरी विरह-कल्पना के गीत की ओर अधिक रुचि न थी. अब सात्विक भावपूर्ण भजन होता था. राजमाता पन्ना का वैधव्य से दीप्त शान्त मुखमण्डल कुछ मलिन हो गया.
बड़ी रानी की सापत्न्य ज्वाला बलवन्तसिंह के मर जाने पर भी नहीं बुझी. अन्त:पुर कलह का रंगमंच बना रहता, इसी से प्राय: पन्ना काशी के राजमंदिर में आकर पूजा-पाठ में अपना मन लगाती. रामनगर में उसको चैन नहीं मिलता. नई रानी होने के कारण बलवन्तसिंह की प्रेयसी होने का गौरव तो उसे था ही, साथ में पुत्र उत्पन्न करने का सौभाग्य भी मिला, फिर भी असवर्णता का सामाजिक दोष उसके हृदय को व्यथित किया करता. उसे अपने ब्याह की आरम्भिक चर्चा का स्मरण हो आया.
छोटे-से मञ्च पर बैठी, गंगा की उमड़ती हुई धारा को पन्ना अन्य-मनस्क होकर देखने लगी. उस बात को, जो अतीत में एक बार, हाथ से अनजाने में खिसक जानेवाली वस्तु की तरह गुप्त हो गई हो; सोचने का कोई कारण नहीं. उससे कुछ बनता-बिगड़ता भी नहीं; परन्तु मानव-स्वभाव हिसाब रखने की प्रथानुसार कभी-कभी कही बैठता है,‘कि यदि वह बात हो गई होती तो?’ ठीक उसी तरह पन्ना भी राजा बलवन्तसिंह द्वारा बलपूर्वक रानी बनाई जाने के पहले की एक सम्भावना को सोचने लगी थी. सो भी बाबू नन्हकूसिंह का नाम सुन लेने पर. गेंदा मुंहलगी दासी थी. वह पन्ना के साथ उसी दिन से है, जिस दिन से पन्ना बलवन्तसिंह की प्रेयसी हुई. राज्य-भर का अनुसन्धान उसी के द्वारा मिला करता. और उसे न जाने कितनी जानकारी भी थी. उसने दुलारी का रंग उखाड़ने के लिए कुछ कहना आवश्यक समझा.
‘महारानी! नन्हकूसिंह अपनी सब ज़मींदारी स्वांग, भैंसों की लड़ाई, घुड़दौड़ और गाने-बजाने में उड़ाकर अब डाकू हो गया है. जितने ख़ून होते हैं, सब में उसी का हाथ रहता है. जितनी ….’ उसे रोककर दुलारी ने कहा,‘यह झूठ है. बाबू साहब के ऐसा धर्मात्मा तो कोई है ही नहीं. कितनी विधवाएं उनकी दी हुई धोती से अपना तन ढंकती हैं. कितनी लड़कियों की ब्याह-शादी होती है. कितने सताए हुए लोगों की उनके द्वारा रक्षा होती है.’
रानी पन्ना के हृदय में एक तरलता उद्वेलित हुई. उन्होंने हंसकर कहा,‘दुलारी, वे तेरे यहां आते हैं न? इसी से तू उनकी बड़ाई…..’
‘नहीं सरकार! शपथ खाकर कह सकती हूं कि बाबू नन्हकूसिंह ने आज तक कभी मेरे कोठे पर पैर भी नहीं रखा.’
राजमाता न जाने क्यों इस अद्‌भुत व्यक्ति को समझने के लिए चञ्चल हो उठी थीं. तब भी उन्होंने दुलारी को आगे कुछ न कहने के लिए तीखी दृष्टि से देखा. वह चुप हो गई. पहले पहर की शहनाई बजने लगी. दुलारी छुट्टी मांगकर डोली पर बैठ गई. तब गेंदा ने कहा,‘सरकार! आजकल नगर की दशा बड़ी बुरी है. दिन दहाड़े लोग लूट लिए जाते हैं. सैकड़ों जगह नाला पर जुए में लोग अपना सर्वस्व गंवाते हैं. बच्चे फुसलाए जाते हैं. गलियों में लाठियां और छुरा चलने के लिए टेढ़ी भौंहे कारण बन जाती हैं. उधर रेजीडेण्ट साहब से महाराजा की अनबन चल रही है.’ राजमाता चुप रहीं.
***
दूसरे दिन राजा चेतसिंह के पास रेजिडेण्ट मार्कहेम की चिठ्ठी आई, जिसमें नगर की ख़राब व्यवस्था की कड़ी आलोचना थी. डाकुओं और गुण्डों को पकड़ने के लिए, उन पर कड़ा नियन्त्रण रखने की सम्मति भी थी. कुबरा मौलवी वाली घटना का भी उल्लेख था. उधर हेंस्टिंग्स के आने की भी सूचना थी. शिवालयघाट और रामनगर में हलचल मच गई! कोतवाल हिम्मतसिंह, पागल की तरह, जिसके हाथ में लाठी, लोहांगी, गड़ांसा, बिछुआ और करौली देखते, उसी को पकड़ने लगे.
एक दिन नन्हकूसिंह सुम्भा के नाले के संगम पर, ऊंचे-से टीले की घनी हरियाली में अपने चुने हुए साथियों के साथ दूधिया छान रहे थे. गंगा में, उनकी पतली डोंगी बड़ की जटा से बंधी थी. कथकों का गाना हो रहा था. चार उलांकी इक्के कसे-कसाये खड़े थे.
नन्हकूसिंह ने अकस्मात् कहा,‘मलूकी!’ गाना जमता नहीं है. उलांकी पर बैठकर जाओ, दुलारी को बुला लाओ.’ मलूकी वहां मजीरा बजा रहा था. दौड़कर इक्के पर जा बैठा. आज नन्हकूसिंह का मन उखड़ा था. बूटी कई बार छानने पर भी नशा नहीं. एक घण्टे में दुलारी सामने आ गई. उसने मुस्कराकर कहा,‘क्या हुक्म है बाबू साहब?’
‘दुलारी! आज गाना सुनने का मन कर रहा है.’
‘इस जंगल में क्यों?’ उसने सशंक हंसकर कुछ अभिप्राय से पूछा.
‘तुम किसी तरह का खटका न करो.’ नन्हकूसिंह ने हंसकर कहा.
‘यह तो मैं उस दिन महारानी से भी कह आई हूं.’
‘क्या, किससे?’
‘राजमाता पन्नादेवी से’
फिर उस दिन गाना नहीं जमा. दुलारी ने आश्चर्य से देखा कि तानों में नन्हकू की आंखें तर हो जाती हैं. गाना-बजाना समाप्त हो गया था. वर्षा की रात में झिल्लियों का स्वर उस झुरमुट में गूंज रहा था. मंदिर के समीप ही छोटे-से कमरे में नन्हकूसिंह चिन्ता में निमग्न बैठा था. आंखों में नींद नहीं. और सब लोग तो सोने लगे थे, दुलारी जाग रही थी. वह भी कुछ सोच रही थी. आज उसे, अपने को रोकने के लिए कठिन प्रयत्न करना पड़ रहा था; किन्तु असफल होकर वह उठी और नन्हकू के समीप धीरे-धीरे चली आई. कुछ आहट पाते ही चौंककर नन्हकूसिंह ने पास ही पड़ी हुई तलवार उठा ली. तब तक हंसकर दुलारी ने कहा,‘बाबू साहब, यह क्या? स्त्रियों पर भी तलवार चलाई जाती है!’
छोटे-से दीपक के प्रकाश में वासना-भरी रमणी का मुख देखकर नन्हकू हंस पड़ा. उसने कहा,‘क्यों बाईजी! क्या इसी समय जाने की पड़ी है. मौलवी ने फिर बुलाया है क्या?’ दुलारी नन्हकू के पास बैठ गई. नन्हकू ने कहा,‘क्या तुमको डर लग रहा है?’
‘नहीं, मैं कुछ पूछने आई हूं.’
‘क्या?’
‘क्या,……यही कि……कभी तुम्हारे हृदय में….’
‘उसे न पूछो दुलारी! हृदय को बेकार ही समझ कर तो उसे हाथ में लिए फिर रहा हूं. कोई कुछ कर देता-कुचलता-चीरता-उछालता! मर जाने के लिए सब कुछ तो करता हूं, पर मरने नहीं पाता.’
‘मरने के लिए भी कहीं खोजने जाना पड़ता है. आपको काशी का हाल क्या मालूम! न जाने घड़ी भर में क्या हो जाय. उलट-पलट होने वाला है क्या, बनारस की गलियां जैसे काटने को दौड़ती हैं.’
‘कोई नई बात इधर हुई है क्या?’
‘कोई हेस्टिंग्ज आया है. सुना है उसने शिवालयघाट पर तिलंगों की कम्पनी का पहरा बैठा दिया है. राजा चेतसिंह और राजमाता पन्ना वहीं हैं. कोई-कोई कहता है कि उनको पकड़कर कलकत्ता भेजने….’
‘क्या पन्ना भी….रनिवास भी वहीं है’ नन्हकू अधीर हो उठा था.
‘क्यों बाबू साहब, आज रानी पन्ना का नाम सुनकर आपकी आंखों में आंसू क्यो आ गए?’
सहसा नन्हकू का मुख भयानक हो उठा! उसने कहा,‘चुप रहो, तुम उसको जानकर क्या करोगी?’ वह उठ खड़ा हुआ. उद्विग्न की तरह न जाने क्या खोजने लगा. फिर स्थिर होकर उसने कहा,‘दुलारी! जीवन में आज यह पहला ही दिन है कि एकान्त रात में एक स्त्री मेरे पलंग पर आकर बैठ गई है, मैं चिरकुमार! अपनी एक प्रतिज्ञा का निर्वाह करने के लिए सैकड़ों असत्य, अपराध करता फिर रहा हूं. क्यों? तुम जानती हो? मैं स्त्रियों का घोर विद्रोही हूं और पन्ना! …. किन्तु उसका क्या अपराध! अत्याचारी बलवन्तसिंह के कलेजे में बिछुआ मैं न उतार सका. किन्तु पन्ना! उसे पकड़कर गोरे कलकत्ते भेज देंगे! वही ….’
नन्हकूसिंह उन्मत्त हो उठा था. दुलारी ने देखा, नन्हकू अन्धकार में ही वट वृक्ष के नीचे पहुंचा और गंगा की उमड़ती हुई धारा में डोंगी खोल दी-उसी घने अन्धकार में. दुलारी का हृदय कांप उठा.
***
16 अगस्त सन् 1781 को काशी डांवाडोल हो रही थी. शिवालयघाट में राजा चेतसिंह लेफ्टिनेण्ट इस्टाकर के पहरे में थे. नगर में आतंक था. दूकानें बन्द थीं. घरों में बच्चे अपनी मां से पूछते थे-‘मां, आज हलुए वाला नहीं आया.’ वह कहती,‘चुप बेटे!’ सड़कें सूनी पड़ी थीं. तिलंगों की कम्पनी के आगे-आगे कुबरा मौलवी कभी-कभी, आता-जाता दिखाई पड़ता था. उस समय खुली हुई खिड़कियां बन्द हो जाती थीं. भय और सन्नाटे का राज्य था. चौक में चिथरूसिंह की हवेली अपने भीतर काशी की वीरता को बन्द किये कोतवाल का अभिनय कर रही थी. इसी समय किसी ने पुकारा,‘हिम्मतसिंह!’
खिड़की में से सिर निकाल कर हिम्मतसिंह ने पूछा,‘कौन?’
‘बाबू नन्हकूसिंह!’
‘अच्छा, तुम अब तक बाहर ही हो?’
‘पागल! राजा क़ैद हो गए हैं. छोड़ दो इन सब बहादुरों को! हम एक बार इनको लेकर शिवालयघाट पर जाएं.’
‘ठहरो’-कहकर हिम्मतसिंह ने कुछ आज्ञा दी, सिपाही बाहर निकले. नन्हकू की तलवार चमक उठी. सिपाही भीतर भागे. नन्हकू ने कहा-‘नमकहरामों! चूड़ियां पहन लो.’ लोगों के देखते-देखते नन्हकूसिंह चला गया. कोतवाली के सामने फिर सन्नाटा हो गया.
नन्हकू उन्मत्त था. उसके थोड़े-से साथी उसकी आज्ञा पर जान देने के लिए तुले थे. वह नहीं जानता था कि राजा चेतसिंह का क्या राजनीतिक अपराध है? उसने कुछ सोचकर अपने थोड़े-से साथियों को फाटक पर गड़बड़ मचाने के लिए भेज दिया. इधर अपनी डोंगी लेकर शिवालय की खिड़की के नीचे धारा काटता हुआ पहुंचा. किसी तरह निकले हुए पत्थर में रस्सी अटकाकर, उस चञ्चल डोंगी को उसने स्थिर किया और बन्दर की तरह उछलकर खिड़की के भीतर हो रहा. उस समय वहां राजमाता पन्ना और राजा चेतसिंह से बाबू मनिहारसिंह कह रहे थे-‘आपके यहां रहने से, हम लोग क्या करें, यह समझ में नहीं आता. पूजा-पाठ समाप्त करके आप रामनगर चली गई होतीं, तो यह ….’
तेजस्विनी पन्ना ने कहा,‘अब मैं रामनगर कैसे चली जाऊं?’
मनिहारसिंह दुखी होकर बोले,‘कैसे बताऊं? मेरे सिपाही तो बन्दी हैं.’ इतने में फाटक पर कोलाहल मचा. राज-परिवार अपनी मन्त्रणा में डूबा था कि नन्हकूसिंह का आना उन्हें मालूम हुआ. सामने का द्वार बन्द था. नन्हकूसिंह ने एक बार गंगा की धारा को देखा-उसमें एक नाव घाट पर लगने के लिए लहरों से लड़ रही थी. वह प्रसन्न हो उठा. इसी की प्रतीक्षा में वह रुका था. उसने जैसे सबको सचेत करते हुए कहा-’महारानी कहां हैं?’
सबने घूम कर देखा-एक अपरिचित वीर-मूर्ति! शस्त्रों से लदा हुआ पूरा देव!
चेतसिंह ने पूछा,‘तुम कौन हो?’
‘राज-परिवार का एक बिना दाम का सेवक!’
पन्ना के मुंह से हलकी-सी एक सांस निकल रह गई. उसने पहचान लिया. इतने वर्षों के बाद! वही नन्हकूसिंह.
मनिहारसिंह ने पूछा,‘तुम क्या कर सकते हो?’
‘मैं मर सकता हूं! पहले महारानी को डोंगी पर बिठाइए. नीचे दूसरी डोंगी पर अच्छे मल्लाह हैं. फिर बात कीजिए.’
-मनिहारसिंह ने देखा, जनानी ड्योढ़ी का दरोगा राज की एक डोंगी पर चार मल्लाहों के साथ खिड़की से नाव सटाकर प्रतीक्षा में है. उन्होंने पन्ना से कहा,‘चलिए, मैं साथ चलता हूं.’
‘और…’-चेतसिंह को देखकर, पुत्रवत्सला ने संकेत से एक प्रश्न किया, उसका उत्तर किसी के पास न था. मनिहारसिंह ने कहा,‘तब मैं यहीं?’
नन्हकू ने हंसकर कहा,‘मेरे मालिक, आप नाव पर बैठें. जब तक राजा भी नाव पर न बैठ जाएंगे, तब तक सत्रह गोली खाकर भी नन्हकूसिंह जीवित रहने की प्रतिज्ञा करता है.’
पन्ना ने नन्हकू को देखा. एक क्षण के लिए चारों आंखें मिली, जिनमें जन्म-जन्म का विश्वास ज्योति की तरह जल रहा था. फाटक बलपूर्वक खोला जा रहा था. नन्हकू ने उन्मत्त होकर कहा,‘मालिक! जल्दी कीजिए.’
दूसरे क्षण पन्ना डोंगी पर थी और नन्हकूसिंह फाटक पर इस्टाकर के साथ. चेतराम ने आकर एक चिठ्ठी मनिहारसिंह को हाथ में दी. लेफ्टिनेण्ट ने कहा,‘आप के आदमी गड़बड़ मचा रहे हैं. अब मै अपने सिपाहियों को गोली चलाने से नहीं रोक सकता.’
‘मेरे सिपाही यहां कहां हैं, साहब?’-मनिहारसिंह ने हंसकर कहा. बाहर कोलाहल बढ़ने लगा.
चेतराम ने कहा,‘पहले चेतसिंह को क़ैद कीजिए.’
‘कौन ऐसी हिम्मत करता है?’ कड़ककर कहते हुए बाबू मनिहारसिंह ने तलवार खींच ली. अभी बात पूरी न हो सकी थी कि कुबरा मौलवी वहां पहुंचा! यहां मौलवी साहब की कलम नहीं चल सकती थी, और न ये बाहर ही जा सकते थे. उन्होंने कहा,’देखते क्या हो चेतराम!’
चेतराम ने राजा के ऊपर हाथ रखा ही थी कि नन्हकू के सधे हुए हाथ ने उसकी भुजा उड़ा दी. इस्टाकर आगे बढ़े, मौलवी साहब चिल्लाने लगे. नन्हकूसिंह ने देखते-देखते इस्टाकर और उसके कई साथियों को धराशाई किया. फिर मौलवी साहब कैसे बचते!
नन्हकूसिंह ने कहा,‘क्यों, उस दिन के झापड़ ने तुमको समझाया नहीं? पाजी!’ कहकर ऐसा साफ़ जनेवा मारा कि कुबरा ढेर हो गया. कुछ ही क्षणों में यह भीषण घटना हो गई, जिसके लिए अभी कोई प्रस्तुत न था.
नन्हकूसिंह ने ललकार कर चेतसिंह से कहा,‘आप क्या देखते हैं? उतरिए डोंगी पर!’-उसके घावों से रक्त के फुहारे छूट रहे थे. उधर फाटक से तिलंगे भीतर आने लगे थे. चेतसिंह ने खिड़की से उतरते हुए देखा कि बीसों तिलंगों की संगीनों में वह अविचल खड़ा होकर तलवार चला रहा है. नन्हकू के चट्टान-सदृश शरीर से गैरिक की तरह रक्त की धारा बह रही है. गुण्डे का एक-एक अंग कटकर वहीं गिरने लगा. वह काशी का गुंडा था!

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024

Illustration: Pinterest

Tags: Famous Indian WriterFamous writers’ storyGundaGunda by Jaishankar Prasad in HindiGunda charitra chitranGunda StoryGunda SummaryGunda SynopsisHindi KahaniHindi StoryHindi writersIndian WritersJaishankar PrasadJaishankar Prasad ki kahaniJaishankar Prasad ki kahani GundaJaishankar Prasad storiesKahaniKahani Gundakahani Gunda fullकहानीगुंडाजयशंकर प्रसादजयशंकर प्रसाद की कहानियांजयशंकर प्रसाद की कहानीजयशंकर प्रसाद की कहानी गुंडामशहूर लेखकों की कहानीलेखक जयशंकर प्रसादहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.