• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

द मॉडल मिलेनियर: कहानी एक तंगहाल युवक की (लेखक: ऑस्कर वाइल्ड)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
September 30, 2022
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Oscar-wilde_stories
Share on FacebookShare on Twitter

नि:स्वार्थ भाव से किया हुआ परोपकार कभी व्यर्थ नहीं जाता. ख़ुद तंगहाली से गुज़र रहा एक युवक, एक ग़रीब भिखारी की मदद करता है. यह छोटी-सी मदद, उसकी ज़िंदगी बदल देती है.

व्यर्थ है आपका आकर्षक होना अगर आप अमीर नहीं हैं तो. रोमांस धनी लोगों का विशेषाधिकार है, न कि बेरोज़गारों का व्यवसाय. ग़रीबों को व्यावहारिक एवं सामान्य (नीरस) होना चाहिए. आपके आकर्षण से अच्छी है आपकी स्थाई आय. आधुनिक जीवन के ये कुछ महान सत्य हैं जिन्हें ह्यूई अर्स्किन ने कभी अनुभव ही नहीं किया. बेचारा ह्यूई! हमें अवश्य स्वीकार करना चाहिए, बौद्धिक रूप से, अधिक महत्व का नहीं था. उसने अपने जीवन में कभी कोई उत्कृष्ट वाक्य नहीं कहा था और न ही कोई चिड़चिड़ी बात की थी. परन्तु वह अपने लहराते हुए भूरे बालों, सुस्पष्ट चेहरे-मोहरे, और धूसर आंखों के साथ आश्चर्यजनक रूप से आकर्षक था.
स्त्रियों-पुरुषों में वह समान रूप से लोकप्रिय था और धनार्जन के अतिरिक्त सभी उपलब्धियां उसके पास थीं. उत्तराधिकार में उसे अपने पिता से अश्वारोही सैनिकों द्वारा प्रयोग की जाने वाली तलवार तथा पन्द्रह खण्डों वाला “प्रायद्वीपीय युद्ध का इतिहास’’ प्राप्त हुआ था. ह्यूई तलवार को शीशे के ऊपर लटकाता था और किताबों को रफ़ की मार्गदर्शिका और ‘बेली की पत्रिका’ के बीच रखता था और एक वृद्धा आंटी द्वारा प्रदत्त दो सौ की राशि से जीवन-यापन करता था. हर काम में हाथ आज़माया था उसने. छ: महीने के लिए वह ‘स्टॉक एक्स्चेंज’ भी गया था लेकिन सांड और भालुओं के बीच एक तितली की बिसात ही क्या थी ? कुछ अर्से के लिए वह चाय का व्यापारी भी रहा लेकिन शीघ्र ही ‘पीको’ और ‘साउशोंग’ से भी उक्ता गया. फिर उसने ड्राई शैरी बेचने का प्रयास किया. इससे भी बात नहीं बनी, शेरी कुछ ज़्यादा ही सूखी रही. अन्तत: वह नगण्य बन गया, एक आनन्दप्रद, निष्फल युवक जिसके पास सम्पूर्ण व्यक्तित्व तो था परन्तु व्यवसाय कोई नहीं.
और सबसे बुरी बात यह थी कि उसे प्रेम हो गया था. वह जिस लड़की से प्रेम करता था वह थी लॉरा मर्टन. लॉरा मर्टन बेटी थी एक सेवानिवृत कर्नल की जिसने अपनी मूल प्रवृत्ति और पाचन शक्ति को भारत में खो दिया था और पुन: प्राप्त नहीं कर पाया था. लॉरा उसे पूजती थी और वह भी लॉरा के क़दम चूमने के लिए तत्पर रहता था. लंदन में उनसे अधिक सुन्दर जोड़ी नहीं थी. लेकिन उनके पास कौड़ी भी नहीं थी.
कर्नल को ह्यूई पसन्द तो बहुत था लेकिन वह दोनों की सगाई का नाम तक सुनने को तैयार नहीं था.
“मेरे बच्चे, मेरे पास तब आना जब तुम्हारे पास अपने दस हज़ार पाउण्ड हों, फिर सोचेंगे.” कर्नल कहता था और उन दिनों ह्यूई बहुत उदास हो जाता था और उसे सांत्वना के लिए लॉरा के पास जाना पड़ता था.
एक सुबह, हॉलैण्ड पार्क के रास्ते में जहां मर्टन परिवार रहता था, ह्यूई अपने घनिष्ट मित्र ऐलन ट्रेवर से मिलने के लिए रुक गया. ट्रेवर चित्रकार था. वास्तव में कम ही लोग आजकल चित्रकार बनने से बच पाते हैं लेकिन वह एक कलाकार भी था, और कलाकार तो अपेक्षतय: और भी दुर्लभ हैं. व्यक्तिगत रूप से वह रूखे स्वभाव, चकत्तेदार चेहरे और उलझी हुई बेतरतीब लाल दाढ़ी वाला आदमी था लेकिन कूची हाथ में आते ही उत्कृष्ट कलाकार हो जाता था और उसकी कलाकृतियों की भारी मांग थी. शुरू में वह भी ह्यूई के प्रति आकृष्ट हुआ था, स्वीकार करना चाहिए कि उसके व्यक्तिगत आकर्षण के कारण. “केवल वही लोग जिन्हें एक चित्रकार के द्वारा जाना जाना चाहिए,” वह कहा करता था,“वे लोग होते हैं जो आकर्षक और सुन्दर हों, वे लोग जिन्हें देखकर कलात्मक सुख मिले और जिनसे बात करके बौद्धिक विश्रान्ति प्राप्त हो. छैले बांके पुरुष और प्यारी स्त्रियां विश्व पर राज करती हैं, कम-अज़-कम उन्हें ऐसा करना चाहिए.’’बेशक, ह्यूई को बेहतर तरीके से जान लेने के बाद वह उसे उसके प्रफुल्ल जीवट और उसकी उदार, निश्चिन्त प्रवृत्ति के लिए चाहने लगा, यहां तक कि उसने ह्यूई को अपने स्टूडियो में प्रवेश की स्थाई अनुमति दे दी थी.
स्टूडियो में प्रवेश करते ही ह्यूई ने ऐलन को एक भिखारी की अद्भुत आदमक़द तस्वीर को अंतिम स्पर्श देते हुए देखा. स्टूडियो के एक कोने में भिखारी स्वयं एक ऊंचे चबूतरे पर खड़ा था. वह एक झुर्रीदार बूढ़ा था जिसका चेहरा चिंगुड़े हुए चर्मपत्र-सा था, जिसपर अत्याधिक दयनीय मनोभाव झलक रहा था. उसके कांधों पर एक मोटा फटा भूरा लबादा झूल रहा था, चिन्दी-चिन्दी और चीथड़े, उसके बूट पैबन्द और थिगलियां लगे हुए. एक हाथ के सहारे वह खुरदरी-सी छड़ी पर झुका हुआ था जबकि अपने दूसरे हाथ में वह अपना टूटा-फूटा हैट भिक्षापात्र की तरह थामे हुए था.
“कितना आश्चर्यजनक मॉडल है यह!” अपने मित्र के साथ हाथ मिलाते हुए ह्यूई बुदबुदाया. “आश्चर्यजनक मॉडल!” ट्रेवर ने अपनी भरपूर आवाज़ में चिल्ला कर कहा. “मुझे यही सोचना चाहिए! ऐसे भिखारी रोज़ कहां मिलते हैं! “अप्रत्याशित लाभ, श्रीमान! जीवित वेलसक्वेज़! मेरे अहो भाग्य! रेम्ब्रां कितना प्यारा चित्र उकेरता इसका!’’
“बेचारा बूढ़ा!” ह्यूई ने कहा,“कितना दयनीय दिखाई देता है! परन्तु मैं मानता हूं कि तुम चित्रकारों के लिए तो उसका चेहरा ही उसका भाग्य है?”
“निश्चित रूप से.’’ ट्रेवर ने उत्तर दिया,“तुम नहीं चाहते कि एक भिखारी प्रसन्न दिखाई दे, ऐसा ही है न?’’
“एक मॉडल को एक बैठक के लिए कितना मिलता है?’’ ह्यूई ने दीवान पर आरामदायक स्थान पर बैठते हुए पूछा.
‘‘एक घन्टे के लिए एक शिलिंग.’’
‘‘और ऐलन, तुम्हें अपनी एक तस्वीर का कितना मिलता है?”
“ओह, इसके लिए मुझे दो हज़ार मिलते हैं!”
“पाउण्ड?”
“गिनीज़. चित्रकारों, कवियों और चिकित्सकों को सदा गिनीज़ मिलती हैं.”
“ठीक है, मुझे लगता है कि मॉडल को भी इसका कुछ प्रतिशत मिलना चाहिए.”
हंसते हुए ह्यूई ने ज़ोर से कहा,“वे भी तो तुम्हारी तरह काफ़ी मेहनत करते हैं.”
“अनर्गल! अनर्गल! क्यों? सिर्फ़ रंगों में ही सने रहने और सारा दिन अपने चित्राधार पर खड़े रहने के कष्ट को तो देखो! ह्यूई, तुम्हारे लिए बातें करना आसान है, परन्तु मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं कि ऐसे क्षण भी आते हैं जब कला मानवीय श्रम की गरिमा को प्राप्त होती है. अब तुम बतियाना बन्द करो; मैं बहुत व्यस्त हूं. एक सिगरेट पियो और चुप रहो.’’
थोड़ी देर बाद नौकर ने आकर ट्रेवर को बताया कि फ़्रेम बनाने वाला उससे बात करना चाहता है.
‘‘ह्यूई, भाग मत जाना’’ बाहर जाते हुए उसने कहा,“ मैं एक क्षण में लौटूंगा.’’
ट्रेवर की अनुपस्थिति का लाभ बूढ़े भिखारी ने अपने पीछे रखे हुए लकड़ी के बेंच पर आराम करने के लिए बैठते हुए उठाया. वह इतना असहाय और हतभागा दिखाई दे रहा था कि ह्यूई को उस पर दया आ गई. और उसने अपनी जेबें पटोलीं. उसे अपनी जेबों में केवल एक स्वर्ण मुद्रा और कुछ ताम्बे के सिक्के मिले.
‘बेचारा बूढ़ा,’ उसने मन ही मन सोचा,‘उसे इनकी ज़रूरत मुझसे ज़्यादा है लेकिन इसका मतलब है कि पन्द्रह दिन मुझे बिना घोड़ा गाड़ी के, पैदल चलना होगा.’ स्टूडिओ पार करके वह गया और उसने भिखारी के हाथ में स्वर्ण मुद्रा सरका दी.
बूढ़ा चौंक उठा, और उसके मुर्झाए हुए होंठों पर एक फीकी-सी मुस्कुराहट दौड़ गई. “धन्यवाद,” उसने कहा,“श्रीमान! धन्यवाद.”
तभी ट्रेवर लौट आया, ह्यूई ने उससे विदा ली, अपने किए पर ज़रा-सा लज्जाते हुए. उसने दिन लॉरा के साथ बिताया, अपनी फ़िजूलख़र्ची के लिए अच्छी-ख़ासी डांट खाई, और उसे घर पैदल जाना पड़ा.
उस रात लगभग ग्यारह बजे वह टहलता हुआ पैलेट क्ल्ब पहुंचा जहां ‘धूम्रपान कक्ष’ में उसे ट्रेवर अकेले बैठे हॉक और सेल्त्ज़र पीते हुए दिखाई दिया.
“हां, ऐलन, क्या तुमने तस्वीर पूरी कर ली?” अपना सिगरेट सुलगाते हुए उसने कहा.
“तस्वीर पूरी भी हो गई और फ़्रेम भी हो गई, मेरे दोस्त.” ट्रेवर ने जवाब दिया,‘‘और, अरे हां, तुम्हें एक विजय प्राप्त हुई है. वह बूढ़ा मॉडल जो तुम्हें मिला था, तुम्हारे प्रति बहुत समर्पित है. मुझे उसे तुम्हारे बारे में सब कुछ बताना पड़ा-तुम कौन हो, कहां रहते हो, तुम्हारी आय क्या है, तुम्हारा भविष्य क्या है?’’
“मेरे प्रिय ऐलन,’’ ह्यूई चिल्लाया,‘‘घर पहुंचते ही मुझे मेरा इन्तज़ार करते हुए मिलेगा वह. लेकिन बेशक तुम सिर्फ़ मज़ाक़ कर रहे हो. बेचारा हतभागा बूढ़ा! काश मैं उसके लिए कुछ कर पाता. मैं सोचता हूं कि किसी का इतना हतभागा होना तो बहुत भयानक है. मेरे पास ढेरों पुराने कपड़े पड़े हैं-तुम्हें लगता है कि वह उनमें से कुछ लेना चाहेगा? उसके चीथड़े कपड़े तो चिन्दी- चिन्दी हो रहे थे.”
“ लेकिन वह उनमें भव्य दिखाई देता है,” ट्रेवर ने कहा,“फ़्रॉक कोट में तो कभी भी उसकी तस्वीर मैं नहीं बनाने वाला था. जिन्हें तुम चीथड़े कहते हो, मेरे लिए रोमांस हैं, जो तुम्हें दरिद्रता दिखाई देती है, मेरे लिए नयनाभिराम स्थिति है. ख़ैर, मैं तुम्हारी पेशकश के बारे में उसे बता दूंगा.”
“ऐलन,” ह्यूई ने कहा,“हृदयविहीन होते हो तुम चित्रकार.”
“कलाकार का दिमाग़ ही उसका दिल है”, ट्रेवर ने उत्तर दिया और साथ ही साथ हमारा काम दुनिया को ठीक वैसा अनुभव करना है जैसी हम इसे देखते हैं. प्रत्येक व्यक्ति का अपना काम है. अब तुम मुझे बताओ लॉरा कैसी है? बूढ़ा मॉडल उसमें बहुत रुचि दिखा रहा था.”
“तुम्हारा आशय यह तो नहीं कि तुमने बूढ़े को लॉरा के बारे में भी बता दिया?’’ ह्यूई ने कहा.
“हां, मैंने बताया था. उसे उस निष्ठुर कर्नल, सुन्दर लॉरा और दस हज़ार पाउण्ड के बारे में सब कुछ पता है.”
“तुमने उस बूढ़े भिखारी को मेरे व्यक्तिगत जीवन के बारे में सब कुछ बता दिया?” क्रोध में लाल ह्यूई चिल्लाया.
“मेरे प्यारे बच्चे”, मुस्कुराते हुए ट्रेवर बोला,“वह जिसे तुम बूढ़ा भिखारी कह रहे हो, यूरोप का सबसे अमीर व्यक्ति है. वह कल ही पूरा लंदन अपने खाते से ज़्यादा धन निकाले बिना खरीद सकता है. प्रत्येक राजधानी में उसका घर है, वह सोने के बर्तनों में खाता है और जब चाहे रूस को युद्ध से रोक सकता है.”
“क्या कह रहे हो तुम!” ह्यूई ने स्तब्ध होते हुए पूछा.
“मैं क्या कह सकता हूं,” ट्रेवर बोला,‘‘स्टूडियो में आज तुम जिस बूढ़े से मिले थे वह बैरन हॉस्बर्ग था. वह मेरा मित्र है, मेरी सब तस्वीरें और तस्वीरों जैसा सब कुछ ख़रीद लेता है. उसने मुझे एक महीना पहले उसे भिखारी-सा चित्रित करने का काम सौंपा था. तुम क्या सोच रहे हो? तुम्हें लगता है कि मैं तुम्हें एक करोड़पति के बारे में मनगढ़न्त बात बता रहा हूं? मैं अवश्य कहना चाहूंगा, वह अपने चीथड़े कपड़ों में बहुत भव्य लग रहा था, या शायद मुझे कहना चाहिए, मेरे चीथड़े कपड़ों में: वह एक पुराना सूट है, मुझे स्पेन में मिला था.’’
“बैरन हॉस्बर्ग!” ह्यूई चिल्लाया,“ हे भगवान! मैंने तो उसे एक स्वर्ण मुद्रा दे दी!” कहते हुए, वह निराशा की तस्वीर बना कुर्सी में धंस गया. “उसे एक स्वर्ण मुद्रा दे दी!” ट्रेवर चिल्लाया, और ज़ोर से हंस पड़ा. मेरे बच्चे ऐसा फिर कभी नहीं होगा. उसका व्यवसाय तो सदा अन्य लोगों से धन बनाना है.”
“मुझे लगता है तुम्हें मुझे बता देना चाहिए था, ऐलन,” ह्यूई ने नाराज़गी जताते हुए कहा,“और मुझे इस तरह मूर्ख बनने से रोक लेना चाहिए था.’’
“ अच्छा, ह्यूई, सबसे पहले तो,” ट्रेवर ने कहा,“मैं यह सोच भी नहीं सकता कि इस तरह बिना सोचे-विचारे इस तरह भीख बांट सकते हो. तुम एक सुन्दर मॉडल को चूमो, यह तो मैं समझ सकता हूं, परन्तु एक बदसूरत को स्वर्ण-मुद्रा दे दो-क़सम से, बिल्कुल नहीं! इसके अतिरिक्त मैं आज अपने घर में किसी के लिए भी उपलब्ध नहीं था; और जब तुम आए तो मुझे नहीं पता था कि हॉस्बर्ग अपने नाम का ज़िक्र किया जाना पसन्द भी करेगा. तुम जानते हो वह पूरे वस्त्रों में भी नहीं था.”
ह्यूई ने कहा,‘‘वह मुझे कितना बेवकूफ़ समझ रहा होगा.’’
“बिल्कुल नहीं. तुम्हारे जाने के बाद वह अत्याधिक उत्साहित लग रहा था; बहुत देर तक मन्द-मन्द मुस्कुराता रहा और अपने झुर्रीदार हाथों को रगड़ता रहा. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्यों वह तुम्हारे बारे में सब कुछ जान लेने को उत्सुक था, परन्तु अब मैं सब समझ गया हूं. वह तुम्हारी स्वर्ण मुद्रा को तुम्हारे लिए निवेश करेगा, ह्यूई, हर छ: महीने बाद तुम्हें ब्याज देगा और उसके पास होगा पूंजी का एक और क़िस्सा, रात्रिभोज के बाद सुनाने के लिए.”
“ मैं एक अभागा शैतान हूं,” ह्यूई गुर्राया,“बेहतरीन बात तो यह होगी कि मैं जाकर सो जाऊं, और मेरे प्यारे ऐलन, तुम किसी को बताना मत. अब मैं किसी को अपना मुंह दिखाने के क़ाबिल तो रहा नहीं.”
“अनर्गल! इससे तो तुम्हारी दानवीरता की भावना बहुत अच्छी झलकती है, ह्यूई. भागो मत. एक और सिगरेट पियो, लॉरा के बारे में दिल खोल कर बातें करो.”
लेकिन ह्यूई कहां रुकने वाला था, वह बहुत अप्रसन्न होकर घर चला गया ऐलन को ठहाकों के दौरे में छोड़ कर.
अगली सुबह, जब वह नाश्ता कर रहा था, नौकर एक कार्ड ले कर आया जिस पर लिखा था,“श्रीमान बैरन हॉसबर्ग की ओर से श्रीमान गज़्टेव नौडिन.”
“लगता है मुझसे क्षमा मंगवाने के लिए आया होगा,” ह्यूई ने अपने-आप से कहा और उसने नौकर से आगन्तुक को ऊपर लाने के लिए कहा.
सोने का चश्मा पहने हुए चांदी बालों वाले एक बूढ़े भद्रपुरुष ने कमरे में प्रवेश किया और हल्के-से फ़्रांसिसी लहज़े में कहा,‘‘क्या मैं श्रीमान अर्स्किन से बात करने का गौरव प्राप्त कर रहा हूं?” ह्यूई ने सर झुका लिया.
“मुझे बैरन हॉस्बर्ग ने भेजा है,” उसने कहा.
‘‘बैरन… श्रीमान! मेरी प्रार्थना है कि आप उन तक मेरी हार्दिक क्षमायाचना पहुंचा दें,” ह्यूई ने हकलाते हुए कहा.
“बैरन ने” बूढ़े भद्रपुरुष ने मुस्कुराते हुए कहा,“मुझे आपको यह पत्र देने का काम सौंपा है,” और उसने एक मुहरबन्द लिफ़ाफ़ा ह्यूई की ओर बढ़ा दिया.
लिफ़ाफ़े के बाहर लिखा था,“एक बूढ़े भिखारी की ओर से ह्यूई अर्स्किन और लॉरा मर्टन को विवाह के लिए उपहार. और भीतर था दस हज़ार पाउण्ड का चेक.’’
जब वे प्रणयसूत्र में बंधे, ऐलन ट्रेवर बेस्ट-मैन बना. और बैरन हॉस्बर्ग ने शादी के नाश्ते के अवसर पर भाषण दिया.
“करोड़पति मॉडल्ज़,” ऐलन ने कहा,“ काफ़ी दुर्लभ होते हैं, लेकिन क़सम से, दुर्लभतम होते हैं, आदर्श करोड़पति.”

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Famous writers’ storyHindi KahaniHindi KahaniyaHindi KahaniyainHindi StoryHindi writersKahaniKahaniyaOscar WildeOscar Wilde ki kahaniOscar Wilde ki kahani The model MillionaireOscar Wilde storiesThe model MillionaireThe model Millionaire by Oscar Wilde in HindiThe model Millionaire Hindi Translationऑस्कर वाइल्डऑस्कर वाइल्ड की कहानियांऑस्कर वाइल्ड की कहानीऑस्कर वाइल्ड की कहानी द मॉडल मिलेनियरकहानीद मॉडल मिलेनियर हिंदी अनुवादमशहूर लेखकों की कहानीस्वार्थी राक्षसहिंदी कहानियांहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.