• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

तीन प्रश्न: जिनके जवाब आपको एक बेहतरीन इंसान बना देंगे (लेखक: लेव तॉलस्तॉय)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
March 14, 2022
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
तीन प्रश्न: जिनके जवाब आपको एक बेहतरीन इंसान बना देंगे (लेखक: लेव तॉलस्तॉय)
Share on FacebookShare on Twitter

‘बेहतर राजा बनने के लिए क्या किया जाए?’ जब एक राजा के मन में यह सवाल आया तो एक ज्ञानी साधु ने उसके सवालों का समाधान किया.

बहुत समय पहले की बात है जब एक रियासत के राजा के मन में यह विचार आया कि अच्छे प्रशासन के लिए क्या किया जाए. उसने सोचा कि कितना अच्छा हो यदि यह पता चल जाए कि किस कार्य को पहले करना चाहिए, उसे करने के लिए कौन-सी शुभघड़ी होती है और किस विद्वान की सलाह पर कार्य सफल होता है.
ऐसा विचार आते ही उसने राज्य में मुनादी फिरा दी कि जो कोई उन्हें सही समय पर सही कार्य करने के लिए सही व्यक्ति के बारे में सही सुझाव देगा, उसे पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा.
कई विद्वानों ने राजा के दरबार में आकर अलग-अलग सुझाव रखे. कोई कहता कि सही समय के लिए पहले से ही निर्धारित कार्यक्रमानुसार कार्य करना उचित होगा; ऐसे कार्यक्रम द्वारा ही कार्य सुनियोजित समय पर पूर्ण करना सम्भव होगा. कोई और कहता कि कार्यक्रम बनाने से समय को नियंत्रित नहीं किया जा सकता. समय को बेकार नहीं गंवाना चाहिए और जिस समय जो कार्य अधिक मुख्य लगे, उसे पहले करना चाहिए. कुछ और कहने लगे कि राजा कितना भी सतर्क और सक्षम हो, एक व्यक्ति हर समय हर कार्य पर नज़र नहीं रख सकता; इसलिए उसे बुद्धिमान लोगों का एक दल बनाना चाहिए जो राजा को सही समय पर सही कार्य करने का सुझाव दे सके.
कुछ पंडितों का सुझाव था कि मंत्रियों का एक दल बनाया जाए तो कुछ और ने कहा कि भविष्य में क्या होगा इसकी जानकारी तो किसी भविष्यवक्ता को ही होगी, इसलिए भविष्यवाणी करनेवालों की सहायता से ही राजा को सही समय की जानकारी मिल सकती है.
इसी प्रकार दूसरे प्रश्न पर भी कुछ ने मंत्रियों की नियुक्ति का सुझाव दिया तो कुछ ने पंडितों या चिकित्सकों या सैनिकों की सहायता लेने का प्रस्ताव रखा.
मुख्य काम कौन सा है? इस प्रश्न पर किसी ने कहा कि विज्ञान मुख्य है तो किसी ने युद्ध और कुछ अन्य ने भक्ति को प्राथमिकता दी. सभी के अलग-अलग उत्तर मिले परंतु राजा को कोई सुझाव नहीं भाया और उसने किसी को भी पुरस्कृत नहीं किया. उसके मन में उत्तर खोजने की जिज्ञासा तीव्र होने लगी. उसे पता चला कि एक ज्ञानी ऋषि जंगल के एक आश्रम में वास करते हैं. उसने तय किया कि वह उनसे इन प्रश्नों का उत्तर मांगेगा. उसे पता था कि यह ऋषि न किसी से मिलते हैं और न ही आश्रम छोड़कर बाहर कहीं निकलते हैं. इसलिए उसने तय किया कि जंगल के उस आश्रम में वह एक साधारण व्यक्ति की तरह ही जाएगा.
साधारण वेशभूषा में राजा जंगल की ओर निकल पड़ा. जैसे ही वह आश्रम के करीब पहुंचा, उसने अपने सैनिक दल को वहीं रुकने को कहा और वह अकेला आश्रम की ओर चल पड़ा.
आश्रम पहुंच कर राजा ने देखा कि एक वृद्ध आंगन में खुदाई कर रहा है. राजा ने उसे प्रणाम किया. उस वृद्ध ने प्रणाम का उत्तर दिया और अपने काम में लग गया. एक सूखी काया के इस श्रम को देख कर राजा ने सोचा कि वह खुदाई करते करते थक गया होगा तो क्यों न उसकी सहायता कर दी जाए. सहायता के लिए आगे बढ़ते देख कर भी वृद्ध अपने कार्य में जुटा रहा. राजा पास जाकर नम्रतापूर्वक बोला,‘हे ऋषिवर, मैं आपके पास तीन प्रश्नों का उत्तर मांगने आया हूं. मैं कैसे जानू कि सही कार्य के लिए सही समय कौन सा होगा और उस कार्य की सफलता के लिए कैसे कार्यकर्ता हों?’
ऋषि ने कुछ उत्तर नहीं दिया और अपने काम में ही लगा रहा. राजा ने कुछ देर के बाद कहा,‘आप थक गए होंगे. लाइए, यह कुदाल मुझे दीजिए, मैं आपकी मदद कर दूं. आप थोड़ी देर विश्राम कर लीजिए.’ ऋषि की सांस फूल रही थी. उसने राजा को कुदाल दे दी.
कुछ देर खुदाई करने के बाद राजा ने अपने प्रश्न फिर दोहराए. ऋषि उत्तर देने की बजाए बोले,‘लाओ, तुम थक गए होंगे, कुदाल मुझे दे दो और आराम करो.’ परंतु राजा ने खुदाई का काम जारी रखा.
शाम ढलने लगी. राजा अपना काम जारी रखते हुए फिर कहा,‘आप ज्ञानी हैं, इसलिए मैं अपने प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आपके पास आया हूं. यदि आप उत्तर न देना चाहें तो खाली हाथ लौट जाऊंगा.’
‘वो देखो, कोई दौड़ता हुआ इधर आ रहा है. देखें, कौन है!’ कहते हुए ऋषि उठ खड़े हुए. राजा ने उस ओर मुड़कर देखा. एक व्यक्ति अपना पेट पकड़े आश्रम की ओर दौड़ा चला आ रहा था. उसके शरीर से ख़ून बह रहा था. जब वह राजा के पास पहुंचा तो कराहते हुए गिर पड़ा और बेहोश हो गया. ऋषि और राजा ने मिलकर उसके वस्त्र ढीले किए तो उसके पेट से ख़ून चू रहा था.
राजा ने उसके ज़ख्म को धो दिया और अपने रुमाल से उस ख़ून के बहाव को दबाने का प्रयास किया. जैसे ही रुमाल ख़ून से लथपथ हो जाता, उसे पानी से धोकर फिर पेट के उस ज़ख्म पर रख देता. ऐसा उसने कई बार किया. अंततः ख़ून का रिसाव बंद हुआ. राजा ने उस व्यक्ति के चेहरे पर पानी के छींटे मारे और दो घूंट पानी पिलाया. अंधेरा छा गया था. घायल व्यक्ति को आश्रम के भीतर ले जाकर लिटा दिया गया.
राजा भी बहुत थक गया था. एक तो लम्बा सफर और फिर आश्रम में किया गया परिश्रम. उसे भी नींद आ गई और वह भी वहीं सो गया. सुबह नींद खुली तो उसे कल का सारा घटनाक्रम याद आया. उसने आंख खोलकर देखा तो वह घायल व्यक्ति उसकी ओर देख रहा था.
धीमे स्वर में वह घायल व्यक्ति कह रहा था,‘मुझे क्षमा करना.’
‘मैं तुम्हें जानता भी नहीं; तो फिर, क्षमा किस बात की?’
‘आप मुझे नहीं जानते, पर मैं आपको जानता हूं. आपके उस दुश्मन का भाई हूं जिसे आपने मार दिया और उसकी सारी सम्पत्ति छीन ली थी. मैंने प्रण लिया था कि मैं भी आपकी हत्या करके बदला लूंगा. इसी इरादे से मैं आश्रम की ओर आ रहा था. रास्ते में आपके सिपाहियों ने मुझे पहचान लिया और मुझ पर आक्रमण कर दिया. किसी तरह जान बचा कर भाग आया था. यदि आपने मेरा उपचार न किया होता तो मर ही जाता. इस जीवनदान के लिए मैं आपका ऋणी हूं और जीवन भर आपकी सेवा में रहूंगा. मुझे क्षमा कर दीजिए.’
राजा प्रसन्न हुआ कि उसके एक दुश्मन से आज सुलह हो गई. जब वह आश्रम से बाहर निकला तो ऋषि को आंगन में बीज रोपते हुए देखा. अंतिम बार अपने प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए वह ऋषि के पास पहुंचा और उत्तर की प्रतीक्षा करने लगा. कुछ रुककर ऋषि ने कहा,‘तुम्हारे प्रश्नों का उत्तर तो मिल गया.’
‘वो कैसे? क्या मतलब?’
‘तुम ने देखा नहीं! यदि तुम मेरी थकी हालत पर रहम खाकर मेरी सहायता न करते और लौट जाते तो वह व्यक्ति तुम पर आक्रमण करता. तब तुम्हें पछतावा होता कि रुक जाते तो इस आक्रमण से बच जाते. तो सही समय वह था जब तुम रुक गए और मेरे प्रति तुम्हारी सहानुभूति व सहायता मुख्य कार्य बन गए. बाद में, जब वह घायल व्यक्ति हमारे पास आया तो वह समय और उसकी सहायता मुख्य हो गए. यदि तुम उसकी सहायता न करते तो वह तुम्हारा मित्र बनने से पहले ही मर जाता. तो उस समय वह व्यक्ति मुख्य था और जो तुमने किया वह मुख्य कार्य था. याद रखो, समय वही मुख्य होता है जब तुम्हारे पास शक्ति है, मुख्य व्यक्ति वही होता है जो तुम्हारे साथ खड़ा है और मुख्य कार्य वही है जब तुम उसकी सहायता में जुटे हो क्योंकि नियति ने उसे तुम्हारे पास उसीलिए तो भेजा था.
‘एक ही समय महत्वपूर्ण होता है और वह समय है जब हमारे पास कुछ करने की शक्ति है, वह व्यक्ति महत्वपूर्ण है जो उस समय तुम्हारे पास है-भले ही तुम उसे नहीं जानते कि उससे भविष्य में संपर्क रहे न रहे, और सबसे महत्वपूर्ण कार्य यह है कि तुम उसकी भलाई करो क्योंकि मनुष्य को केवल यही कार्य के लिए यह जनम मिला है.’

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Famous writers storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersKahaniLeo TolstoyLeo Tolstoy ki kahaniLeo Tolstoy ki kahani Three QuestionsLeo Tolstoy storiesThree QuestionsThree questions by Leo Tolstoy In HindiThree questions by Leo Tolstoy SummaryUrdu Writersउर्दू के लेखकओए अफ़लातून कहानीओए अफलातून स्टोरीओए अफलातून हिंदी कहानियांकहानीतीन प्रश्नमशहूर लेखकों की कहानीलेव तॉलस्तॉयलेव तॉलस्तॉय की कहानियांलेव तॉलस्तॉय की कहानीलेव तॉलस्तॉय की कहानी तीन प्रश्नहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.