राखी का त्यौहार बस आने ही वाला है और यदि आप बड़े भाई, बड़ी बहन छोटे भाई या छोटी बहन को कोई तोहफ़ा देने का मन बना रहे हैं, लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या गिफ़्ट करें तो आप सही आलेख पर हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप अपने भाई या बहन को राखी पर कौन सा तोहफ़ा दे कर इस रिश्ते का जश्न मना सकते/सकती हैं.
यूं तो हर रिश्ते को जीवंत रहने के लिए स्नेह की दरकार सबसे ज़्यादा होती है, लेकिन समय-समय पर, ख़ास अवसरों और त्यौहारों पर तोहफ़ों का आदान-प्रदान इसमें स्नेह का वो ख़ास तड़का लगा देता है, जो रिश्तों को सींचने के लिए ज़रूरी होता है. यदि आप भी कुछ ख़ास उपहारों की खोज में हैं, जो राखी या फिर आगामी 7 अगस्त को मनाए जाने वाले फ्रेंडशिप डे पर अपने ख़ास लोगों को दे सकें तो आगे पढ़ते जाइए.
सिग्नेचर बाइट्स
मैड ओवर डोनट्स ने इस मौक़े के लिए ख़ासतौर पर रेगुलर और सिग्नेचर बाइट्स का कलेक्शन तैयार किया है, जो राखी और दोस्ती के रिश्तों को सेलेब्रेट करता है. जहां रेगुलर बाइट्स बॉक्स में मैड ओवर डोनट्स के बेसिक फ़्लेवर्स के बाइट साइज़ डोनट्स हैं, जिनमें कैरैमल, चॉकलेट, कॉफ़ी, स्ट्रॉबेरी, ओरियो के अलावा और भी डोनट्स शामिल हैं. वहीं सिग्नेचर बाइट्स बॉक्स में कुछ एग्ज़ॉटिक फ़्लेवर्स भी शामिल हैं, जैसे- ब्राउनी, नटेला, सॉल्टेड कैरैमल, रेड वेल्वेट वगैरह. इतनी टेस्टी और वरायटीज़ से भरी गिफ़्ट, आप जिसे भी देंगे, वो यक़ीनन ख़ुश होगा.
यहां से लें: madoverdonuts.com, स्विगी, ज़ोमैटो
परफ़्यूम
यह तो सच है कि सभी किसी मनभाती सी सुगंध सा महकना चाहते हैं. परफ़्यूम ऐसे ख़ास अवसरों के लिए एक बेहतरीन गिफ़्ट हो सकते हैं. मिनिसो के परफ़्यूम्स लंबे समय तक चलते हैं, भीनी ख़ुशबुओं में आते हैं और बहुत महंगे भी नहीं हैं. रिश्ता चाहे दोस्ती का हो या फिर भाई-बहन का ये किसी को भी स्पेशल महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
यहां से लें: www.amazon.in
ईयरबड्स
जनरेशन ज़ेड के प्रोफ़ेशनल्स और वर्किंग मिलेनियल्स के लिए वायरलेस ईयरबड्स इस मौक़े पर देने के लिए बेहतरीन गिफ़्ट्स हैं. इन्हें पा कर वे यक़ीनन ख़ुश होंगे, क्योंकि अपनी इम्पॉर्टेंट मीटिंग्स वे फ़स फ्री तरीक़े से अटेंड कर सकेंगे. आप पीटॉर्न (pTorn) बासपॉड्स का चुनाव कर सकते/सकती हैं. ये ईयरफ़ोन्स वायरलेस हैं, जिन्हें आप 1-2 घंटे क भीतर ही रीचार्ज कर सकते हैं और इनका स्टैंड बाइटाइम 120 घंटे का है. वाजिब दामों पर उपलब्ध यह तोहफ़ा, जिसे भी मिलेगा, वो आपको मीठा-सा थैंक्स ज़रूर कहेगा.
यहां से लें: www.amazon.in
कॉफ़ी किट
इस दुनिया में कॉफ़ी के दीवाने कम नहीं हैं. तो यदि आपके भाई/बहन/दोस्त में से कोई कॉफ़ी का दीवाना है तो उसे समथिंगइज़ ब्रूइंग का कॉफ़ी किट दे कर आप उसका दिल ख़ुश कर सकते हैं. भई त्यौहार तो अपना और दूसरों का दिल ख़ुश करने का ही अवसर होता है. इस गिफ़्ट बॉख्स में ब्रू बैग्स, एक मग, एक कोस्टर और 100 ग्राम कॉफ़ी है. यह किट कस्टमाइज़ेबल भी है.
यहां से लें: somethingsbrewing.in