क्या आपको यह बात मालूम है कि हमारी त्वचा पर तो तेल ग्रंथियां पाई जाती हैं, लेकिन हमारे होंठों पर तेल ग्रंथियां नहीं होतीं. यही वजह है कि होंठ फट जाते हैं. सर्दियों के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है और इसीलिए हम आपको फटे होंठों की देखभाल के कारगर तरीक़े बता रहे हैं, ताकि आपके होंठ सर्दियों में भी बने रहें नर्म-मुलायम
सर्दियां त्वचा और बालों से नमी चुरा लेती हैं, जिसकी वजह से हमारी त्वचा और बाल दोनों ही रूखे हो जाते हैं. रूखी त्वचा और रूखे बालों से निजात दिलाने के कई तरीक़े यूं भी हम अक्सर आपको बताते रहते हैं इसलिए आज हम एकदम ही अलग मुद्दे पर बात कर रहे हैं- होंठों का फटना. यदि होंठ फटे हों तो इनपर लिपस्टिक बिल्कुल अच्छी नहीं दिखती. और यही मौसम तो होता है त्यौहारों का और पार्टियों का. ऐसे में सर्दियों में बहुत बढ़ जानेवाली होंठों की इस समस्या को आप यूं सुलझा सकती हैं…
होंठों को स्क्रब करें
फटे होंठों पर जमी हुई डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए होंठों को स्क्रब करना ज़रूरी होता है. इससे ऊपर की मृत त्वचा अलग हो जाती है और नीचे की नई त्वचा ऊपर दिखाई देने लगती है. आप घर पर ही होंठों के लिए स्क्रब तैयार कर सकती हैं. इसके लिए ½ टीस्पून शहद में 1 टीस्पून बारीक़ शक्कर मिलाएं और इस मिश्रण को होंठों पर लगाकर उंगलियों की सहायता से मलें. इसे होंठों पर जमी मृत त्वचा हट जाएगी. अब होंठों को धो लें और थपथपाते हुए पोंछ लें. इसके बाद होंठों पर पेट्रोलियम जेली या बादाम का तेल या फिर लिप बाम लगाएं.
लगाएं पेट्रोलियम जेली
बाज़ार में कई तरह की पेट्रोलियम जेली उपलब्ध है. इनमें से जो भी आपको सूट करती हो, उसका इस्तेमाल करें. पेट्रोलियम जेली फटे होंठों से निजात पाने में कारगर होती हैं, होंठों को नमी देती हैं और उन्हें कोमल बनाती हैं. ख़ासतौर पर रात को सोने से पहले अपने होंठों पर पेट्रोलियम जेली ज़रूर लगाएं. इससे सुबह उठने पर आपको नर्म-मुलायम होंठ मिलेंगे.
बादाम का तेल आएगा काम
बादाम के तेल में त्वचा को पोषण देनेवाले इन्ग्रीडिएंट्स होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन ई त्वचा के लिए सेहतमंद होता है. अपनी त्वचा की देखभाल के रूटीन में आप बादाम का तेल ज़रूर इस्तेमाल करें. होंठों की देखभाल के लिए आप बादाम के तेल की दो बूंदें लें और उन्हें अपने होंठों पर मलें. कुछ देर रूखे होंठों की मालिश करें. आपको ख़ुद महसूस होगा कि आपके होंठ नर्म-मुलायम हो गए हैं. दिन में एक या दो बार बादाम के तेल से होंठों की मालिश करने पर होंठ रूखे नहीं होंगे, नम और मुलायम बने रहेंगे तो उनके फटने का सवाल ही पैदा नहीं होगा.
लिपस्टिक की जगह इस्तेमाल करें लिप बाम
सर्दियों के दौरान लिपस्टिक का इस्तेमाल कम करें. इसकी वजह यह है कि लिपस्टिक अक्सर थोड़ी गाढ़ी होती हैं, जो होंठों को रूखा बना सकती हैं. इसकी बजाय सर्दियों के दौरान नियमित तौर पर टिंटेड लिप बाम का इस्तेमाल करें. ये आपके होंठों को हल्की-सी रंगत भी देंगे और उन्हें नर्म-मुलायम भी बनाए रखेंगे. हां, किसी ख़ास अवसर के लिए तैयार हो रही हों तो लिपस्टिक के इस्तेमाल से परहेज़ बिल्कुल न करें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट