क्या आपको नहीं लगता कि फ़ैशन के अंदाज़ भी बिल्कुल खाने की तरह होता है, ज़रा हाथ बदला नहीं कि स्वाद बदल गया. हर व्यक्ति का अपना पसंदीदा फ़ैशन स्टाइल होता है, हो सकता है. यहां हम आज आपको कीर्ति कुल्हरी के वे तीन स्टाइल दिखा रहे हैं, जो हमें पसंद आए. ताकि यदि वे आपको भी पसंद आए हों तो आप उन्हें अपना सकें.
कुछ ही दिनों पहले अभिनेत्री कीर्ति कुल्हरी ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘किंतसुकुरोई’ की शुरुआत की है. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ है टूटी हुई मिट्टी को सोने के साथ जोड़ना, ताकि वह, अपनी टूटी हुई स्थिति से भी कहीं ज़्यादा सुंदर हो जाए. इसके साथ ही इन दिनों कीर्ति डिज्नी प्लस हॉटस्टार के शो ह्यूमन में नज़र आ रही हैं. इस शो के प्रमोशन के दौरान कीर्ति जिस फ़ैशन अंदाज़ में नज़र आईं, वो ग़ौर करनेवाला था. उनके इस अंदाज़ से कुछ टिप्स हम-आप भी ले सकते हैं.
कीर्ति ने हैंडलूम लग्ज़री ब्रैंड एकाया, बनारस की प्लेन साड़ी पहनी है और इसके साथ ज्वेलरी का मनमोहक तालमेल किया है. उनकी ज्वेलरी आम्रपाली ज्वेल्स, संगीता बूचरा और माय मोटिफ़्स की हैं. उनके इस लुक की स्टाइलिंग सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने की है. अब आप ही कहिए एक सादी साड़ी को इस तरह ख़ूबसूरत बना देनेवाला फ़ैशन स्टाइल कॉपी करने जैसा है कि नहीं?
कीर्ति के इस लुक की स्टाइलिस्ट भी राधिका मेहरा हैं. यहां कीर्ति ने डायमांटिना फ़ाइन ज्वेलरी और करिश्मा जूलरी की ज्वेलरी के साथ हैंडलूम लग्ज़री ब्रैंड एकाया, बनारस का आउटफ़िट पहना है. यह को-ऑर्ड ड्रेस हमें तो बेहद पसंद आई. आपको कैसी लगी, हमें ज़रूर बताइए.
पेस्टल पिंक कलर का यह चूड़ीदार सेट जयपुर के गार्मेंट लेबल टोकरी का है. यहां भी कीर्ति के फ़ैशन लुक को उनकी ज्वेलरी से उभारा गया है. इस लुक की स्टाइलिंग भी राधिका मेहरा ने की है. यहां कीर्ति ने रितिका सचदेव की ज्वेलरीज़ पहनी हैं. आप कीर्ति के इस लुक से भी अपने लिए प्रेरणना ले सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम