अपने नाख़ूनों को सजाने से दिल को ख़ुशी होती है. और आपकी यह ख़ुशी और भी ज़्यादा बढ़ जाएगी, द्विगुणित हो जाएगी, जब आप नाख़ूनों पर जिओमेट्रिकल पैटर्न्स बनाएंगी या बनवाएंगी. तो यहां डालिए कुछ ऐसे ही पैटर्न्स पर नज़र, जो आपके नाख़ूनों को ख़ूबसूरती से सजाएंगे.
यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें अपने नाख़ूनों को सजाना पसंद है तो हम ख़ासतौपर आपके लिए ढूंढ़ लाए हैं ये जिओमेट्रिकल पैटनर्स. इन्हें अपने नाख़ूनों पर बना/बनवा कर आप गणित के इस विषय में अपने पारंगत होने का इज़हार भी कर सकती हैं और ये इतने सजीले लगेंगे कि आप ढेरों तारीफ़ें भी पा सकती हैं. तो लीजिए आपके लिए पेश हैं नाख़ूनों को सजाने के कुछ जिओमेट्रिकल विकल्प…
नीले, सफ़ेद, न्यूट्रल और काले रंग के प्रयोग से बना यह नेल आर्ट डिज़ाइन सादा, सुंदर और आकर्षक है. बात जिओमेट्री की करें तो इस डिज़ाइन को बनाते या बनवाते समय आपको ट्राइएंगल, लाइन, कर्व और रैक्टेंगल का पढ़ने का ज़माना याद आ ही जाएगा.
पीले, सफ़ेद काले और न्यूट्रल रंगों से बना यह नेल आर्ट आपको छठवीं-सातवीं क्लास की याद दिला देगा, जब हमें किसी ऐसे खेत का एरिया निकालना होता था, जिसे कई हिस्सों में बांट दिया जाता था. इस डिज़ाइन के साथ-साथ बचपन के उन दिनों में लौटना भी आपको सुखद लगेगा.
इन जिओमेट्रिक डिज़ाइन्स का आकर्षण आपके ही नहीं देखने वालों के सर भी चढ़कर बोलेगा. इसमें लाल और काले रंगों का समावेश है, जो तुरंत ही देखने वालों का ध्यान आपके नाख़ूनों की ओर खींचेगा. आप इस तरह के जिओमेट्रिक आर्ट को भी नाख़ूनों पर जगह दे सकती हैं.
हल्का-गाढ़ा जामुनी और गुलाबी यह कॉम्बिनेशन ही कमाल है! बनाने में आसान और दिखने में ख़ूबसूरत. ट्राइऐंगल्स से बना यह पैटर्न बता रहा है कि जिओमेट्री कितनी आकर्षक होती है. आप इस डिज़ाइन को अपने पसंदीदा रंगों के कॉम्बिनेशन में भी बना/बनवा सकती हैं.
इस नेल आर्ट को देखते ही इस पर हमारा दिल आ गया था. नेवी ब्लू और पिंक कलर का यह तालमेल बहुत सलीकेदार लग रहा है. आप नाख़ूनों पर इस आर्ट को बनवाएंगी तो यक़ीनन आपको ढेरों तारीफ़ें मिलेंगे. और यहां भी यही बात लागू होती है कि आप इस आर्ट को अपने पसंदीदा रंगों में, पेस्टल रंगों में, पॉप कलर्स में भी बनवा सकती हैं.
आपको भी हमारी तरह ब्लैक ऐंड वाइट क्लासी लगता है तो हमें पूरा यक़ीन है कि यह नेल आर्ट आपको बेइंतहां पसंद आएगा. यदि आपको मेहंदी लगाना आता है, थोड़ी-सी पेंटिंग आती है तो यह नेल आर्ट आप ख़ुद भी बना सकती हैं. यही नहीं आप इन्हें अपने मनपसंद रंगों में भी बना सकती है. आपके नाख़ूनों पर यह आर्ट अच्छा तो लगेगा ही, लेकिन लोगों के कॉम्प्लिमेंट्स भी ख़ूब मिलेंगे.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट