यदि आपको भी लहंगा पहनना पसंद है तो आपको बता दें कि बीते दिनों बॉलिवुड की अभिनेत्रियां कई अलग-अलग तरह के लहंगे पहने नज़र आईं. त्यौहार था दीपावली का तो पारंपरिक परिधान में नज़र आना तो बनता था, लेकिन इनमें से हर एक ने ख़ुद को बहुत अलग तरीक़े से प्रस्तुत किया. इनके गेटअप को देखिए, इनके रंगों के चयन को देखिए, इनके ज्वेलरी के तालमेल को देखिए और अपने लिए भी तलाश लीजिए एक सुंदर-सा विकल्प.
प्रियंका चोपड़ा ने दिवाली पर पहना था अर्पित मेहता का डिज़ाइन किया हुआ यह ख़ूबसूरत-सा लहंगा. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा: सभी को दिवाली की शुभकामनाएं, प्यार, रौशनी और ख़ुशियां.
जेजे वलाया के आउटफ़िट और कोहार (कनिका) की ज्वेलरी में सानिया मल्होत्रा मंत्रमुग्ध करने जैसी सुंदर लग रही हैं. पारंपरिक रंगों से अलग यह लहंगा बेहद ख़ूबसूरत है. यदि आप भी परंपरा में थोड़ा बदलाव लाने जितनी प्रयोगधर्मी हैं तो इस रंग का चुनाव किया जा सकता है.
आलिया भट्ट ने भी त्यौहार पर पारंपरिक रंगों से हटकर रॉयल ब्लू लहंगे का चुनाव किया है. सब्यसाची के इस लहंगे के साथ उन्होंने सब्यसाची की ही लाल रंग की आकर्षक और कॉन्ट्रास्टिंग झुमकियां पहनकर अपने लुक को मनमोहक बना दिया है.
बीते दिनों बिपाशा बसु डिज़ाइनर राजदीप राणावत के इस फ़्लोरल लहंगे में नज़र आईं. पारंपरिक लहंगों के इतर यह लहंगा बेहद सजीला और सुंदर है. इसके साथ बिपाशा ने पोपले इटरनल की ज्वेलरी पहनी है. यह भी लहंगे वाला एक ऐसा लुक है, जो लोगों को आपकी ओर मुड़-मुड़कर देखने के लिए बाध्य कर देगा.
मिरर वर्क वाला यह ख़ूबसूरत गुलाबी लहंगा, जिसे करिश्मा तन्ना ने पहना है, डिज़ाइनर वाणी वत्स का डिज़ाइन किया हुआ है और इसके साथ की ज्वेलरी चांदी स्टूडियो की है. यह लहंगा किसी ख़ास अवसर पर पहनने के लिए अपने आप में ही पूरा है. यदि आप बहुत ज़्यादा काम वाला लहंगा नहीं चाहती हैं तो इस तरह का चुनाव किया जा सकता है.
और फिर यदि आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें रंगों के साथ खेलना पसंद है और जो हर अवसर पर एक्स्पेरिमेंट करने को तैयार रहते हैं तो पूजा हेगड़े का यह लहंगा आपको ज़रूर पसंद आएगा. मनीष मल्होत्रा का यह लहंगा और आम्रपाली व ऐज़ोटीक की ज्वेलरी पहने पूजा का यह लुक सादगीभरा, आकर्षक और दिलचस्प है.
अभिनेत्री महिमा मकवाना ने अनुश्री रेड्डी का डिज़ाइन किया हुआ यह पीले रंग का फ़्लोरल लहंगा पहना है. हमारे हिसाब से तो उनका यह लुक बेहद ख़ूबसूरत और त्यौहारों के बिल्कुल अनुकूल है. आप इस उजले लुक से भी प्रेरित हो सकती हैं.
क्लोदिंग ब्रैंड तोरानी के इस अलग-से रंग वाले लहंगे में संजना सांघी का यह लुक बहुत ही मनभावन है. उन्होंने श्री पारमानी ज्वेल्स की ज्वेलरी पहनी है. इन दिनों पारंपरिक रंगो से, जो अक्सर लाल, पीले, मरून और गुलाबी ही माने जाते हैं, हटकर कुछ अलग रंगों के लहंगे इन दिनों चलन में भी हैं और ख़ूब पसंद भी किए जा रहे हैं.
शर्वरी ने तमन्ना पंजाबी कपूर का आउटफ़िट और क्यूरिओ कॉटेज की ज्वेलरी पहनी है. ऑफ़ वाइट कलर का लहंगा यूं तो त्यौहारों के अवसर पर कम ही पहना जाता है, लेकिन इस लहंगे की ख़ूबसूरती ने आपको बता ही दिया होगा कि यह एक प्रॉमिसिंग कलर-कॉम्बिनेशन है, जिसे बिंदास हो कर फ़ेस्टिविटीज़ में शामिल किया जा सकता है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम