यदि आप भी एक ऐसे मॉइस्चराइज़र की तलाश में हैं, जिसका टेक्स्चर हल्का हो, जो वॉटर बेस्ड हो और लंबे समय तक आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़्ड, कोमल और नम बनाए रखे तो हमारा भरोसा कीजिए कि यह प्रोडक्ट रिव्यू आपके लिए बहुत काम का साबित होगा.
प्रोडक्ट: ऐक्वा बूस्ट ऑल डे मॉइस्चराइज़र
कंपनी: द स्किन स्टोरी
मात्रा: 50 मिली
मूल्य: 649 रुपए
उपलब्ध: ऐमाज़ॉन
हम ऐक्वा बूस्ट ऑल डे मॉइस्चराइज़र के इस रिव्यू में हम इस प्रोडक्ट की पैकेज़िंग, इस्तेमाल के तरीक़े के बारे में चर्चा करते हुए आपको इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद के नतीजे के बारे में भी बताएंगे. तो आइए, करते हैं इसका रिव्यू…
पैकेजिंग: सबसे पहले बात करते हैं इस प्रोडक्ट के पैकेजिंग की. सफ़ेद और नीले रंग के पैकेज में उपलब्ध इस मॉइस्चराइज़र के पैकेज पर साफ़ शब्दों में इसमें मौजूद मुख्य इन्ग्रीडिएंट्स के बारे में लिखा हुआ है. जो कहता है कि यह वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइज़ेशन तकनीक से बना है और इसमें हाइलूरॉनिक ऐसिड, विच हेज़ल और प्रीबायोटिक्स मौजूद हैं.
इस्तेमाल का तरीक़ा: इसकी पैकेजिंग पर इसके इस्तेमाल का तरीक़ा भी बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है. जिसके मुताबिक़, इसमें मौजूद मॉइस्चराइज़र की बॉटल को अपने चेहरे से पांच इंच की दूरी पर रखना है और फिर इस मिस्ट को चेहरे के कुछ हिस्सों पर इस तरह समान रूप स्प्रे करना है, ताकि पूरा चेहरा कवर हो जाए. इसे लगाने के बाद हाथों से अपने चेहरे को थपथपाकर सुखाना है यानी पैट ड्राइ करना है, ताकि यह चेहरे के भीतर पूरी तरह समा जाए.
सावधानी: यह प्रोडक्ट केवल चेहरे की त्वचा पर ऊपर से लगाने के लिए है. इसे लगाते समय ध्यान रखें कि यह आंखों के संपर्क में न आए. यदि ग़लती से ऐसा हो जाता है तो तुरंत अपनी आंखों को पानी से अच्छी तरह धोएं. इस प्रोडक्ट को ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करना है और बच्चों की पहुंच से दूर भी रखना है.
इसके मुख्य इन्ग्रीडिएंट्स को जानें: जैसा कि हमने ऊपर बताया कि ऐक्वा बूस्ट ऑल डे मॉइस्चराइज़र में हाइलूरॉनिक ऐसिड, विच हेज़ल और प्रीबायोटिक्स मौजूद हैं. हाइलूरॉनिक ऐसिड एक प्राकृतिक सत्व है, जो आंखों में मौजूद फ़्लूइड और हमारे जोड़ों में लुब्रिकेंट के रूप में पाया जाता है. यह त्वचा में नमी को बढ़ाता है और त्वचा पर बारीक़ रेखाओं और झुर्रियों के आने की गति को धीमा करता है. इसका दूसरा मुख्य इन्ग्रीडिएंट है विच हेज़ल जो एक ऐसा पौधा है, जो अपने चिकित्सकीय गुणों के लिए जाना जाता है. इसका उपयोग संवेदनशील त्वचा को राहत देने और जलन, सूजन व लालिमा आदि से निजात दिलाने में किया जाता है. साथ ही, इसमें मौजूद प्रीबायोटिक्स के बारे में आपके लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि ये त्वचा पर सेहतमंद बैक्टीरियाज़ की उपस्थिति को बढ़ाते हैं, ताकि आपकी त्वचा सेहतमंद बन सके.
इस्तेमाल का अनुभव: यह वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र एक स्प्रे बॉटल में आता है, जिसे खोलते ही आने वाली भीनी और हल्की ख़ुशबू आपको ताज़गी का एहसास कराती है. चेहरे पर इस मिस्ट को स्प्रे करने पर आपको ख़ुशबू के साथ-साथ ठंडक का एहसास होता है. जब आप इसे चेहरे पर छिड़कने के बाद थपथपाते हैं, ताकि यह त्वचा के भीतर समा जाए तो इसमें तक़रीबन 20-30 सेकेंड का समय लगता है. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आने वाली ख़ुशबू आपको और आपकी त्वचा को रिफ्रेश होने का एहसास दिलाती है.
जब यह मॉइस्चराइज़र आपकी त्वचा के भीतर तक अवशोषित हो जाता है तो आपको लगभग तुरंत ही अपनी त्वचा में आई कोमलता का एहसास होने लगता है. यह एहसास इतना अच्छा लगता है कि आप अपनी त्वचा को बार-बार छूना चाहते हैं. क्योंकि त्वचा आपको बहुत नर्म-मुलायम और कोमल महसूस होती है. अमूमन मॉइस्चराइज़र्स को तीन से चार घंटे में दोबारा लगाने की ज़रूरत महसूस होती है. ऐक्वा बूस्ट ऑल डे मॉइस्चराइज़र वॉटर बेस्ड तकनीक से बना होगे के कारण आपकी त्वचा में गहराई तक समाहित होता है और उसकी नमी को लंबे समय तक बनाए रखता है, जिससे आपके चेहरे की स्वाभाविक चमक ऑल डे तो नहीं, लेकिन सात-आठ घंटों तक अराम से बरक़रार रहती है.
रिकमंडेशन: यदि आप उन लोगों में से हैं, जो वॉटर बेस्ड, लॉन्ग लास्टिंग मॉइस्चराइज़र की तलाश में हैं तो हम आपको इसे आज़माने की सलाह देंगे. रूखी त्वचा, बेजान त्वचा से बचने के लिए इस्तेमाल करें. और हां, लाइटवेट मॉइस्चराइज़र पसंद करने वालों को भी एक बार आज़मा कर ज़रूर देखना चाहिए. हमें यक़ीन है कि ये आपको भी पसंद आएगा.
नोट: इस बात का ध्यान रखें कि यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है या इस प्रोडक्ट में मौजूद इन्ग्रीडिएंट्स में से कोई इन्ग्रीडिएंट आपको सूट नहीं करता है तो अपने डर्मैटोलॉजिस्ट से मश्वरा करने के बाद ही इसे आज़माएं.