यदि आप मेकअप की शौक़ीन हैं और चाहती हैं कि न सिर्फ़ मेकअप प्रोडक्ट्स के रंग उभर कर दिखाई दें, बल्कि मेकअप लंबे समय तक टिका भी रहे तो मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल आपको ज़रूर करना चाहिए. और यदि आपको प्राइमर का चुनाव करना है तो यह रिव्यू आपके लिए ही है. यह प्राइमर चुनने का काम आसान कर देगा.
प्रोडक्ट: फ़ेस बेस इलूमिनेटिंग प्राइमर
कंपनी: रेनी कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड
मात्रा: 20 मिली
मूल्य: 599 रुपए
उपलब्ध: ऐमाज़ॉन
पैकेजिंग: ब्लैक बॉक्स के भीतर ब्लैक कलर की 20 मिली की यह छोटी-सी ट्यूब क्यूट लगती है. इसके बॉक्स और ट्यूब दोनों पर इस इसे इस्तेमाल करने के निर्देश लिखे हुए हैं. साथ ही इन्ग्रीडिएंट्स का ज़िक्र भी किया गया है. अब चूंकि बॉक्स छोटा है और ट्यूब भी तो इस पर लिखे निर्देश पढ़ना बहुत आसान नहीं होगा. इस प्रोडक्ट की शेल्फ़ लाइफ़ 36 महीने यानी तीन वर्ष है.
इस्तेमाल का तरीक़ा: अपनी हथेली के पिछले हिस्से पर आपको थोड़ा-सा, बिल्कुल एक मटर के दाने के बराबर, फ़ेस बेस इलूमिनेटिंग प्राइमर लेना है और पूरे चेहरे पर इसे इस तरह लगाना है कि चेहरे पर इसकी एक पतली पर्त बन जाए. इसे बाहर की ओर ब्लेंड करना है. यह काम आप अपनी उंगलियों की सहायता से भी कर सकती हैं या फिर मेकअप स्पॉन्ज का इस्तेमाल किया जा सकता है. जब यह अच्छी तरह ब्लेंड हो जाए तो कुछ मिनटों तक इंतज़ार करें, ताकि यह सूख जाए. इसके बाद आप फ़ाउंडेशन लगा कर मेकअप की शुरुआत कर सकती हैं,
इन्ग्रीडिएंट्स: यूं तो इस प्रोडक्ट में कई इन्ग्रीडिएंट्स हैं, लेकिन जिस पर सबसे ज़्यादा ज़ोर दिया जा सकता है, वो है माका रूट एक्स्ट्रैक्ट यानी माका की जड़ के सत्व. माका के सत्व को त्वचा को मज़बूती देने के लिए और त्वचा एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए जाना जाता है. यह त्वचा में चमक पैदा करने का काम भी करता है. इसके अलावा इस प्रोडक्ट में विटामिन E, पानी, C 10-18 ट्राइग्लिसराइड्स भी मौजूद हैं.
इस्तेमाल का अनुभव: इसे मैंने एक बार नहीं, बल्कि दो-तीन बार इस्तेमाल कर के देखा. सबसे पहली बात जो नोट की, वो थी इसका टेक्स्चर. यह बहुत गाढ़ा नहीं और बड़ी आसानी से त्वचा पर लग जाता है. मैंने इसे स्पॉन्ज की सहायता से नहीं लगाया था, बावजूद इसके यह त्वचा पर आसानी से, समान रूप से लग गया. लगभग 30 सेकेंड के समय में यह प्रोडक्ट आपके चेहरे पर लग जाता है. और लगभग एक मिनट का समय इसे जज़्ब होने में लगता है.
पहली बार मैंने फ़ेस बेस इलूमिनेटिंग प्राइमर को अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइज़र लगाने के पांच मिनट बाद अप्लाइ किया और कोई मेकअप नहीं किया. इसे लगाने के तुरंत बाद ही मुझे त्वचा कोमल और सौम्य लगी. और त्वचा पर एक अच्छी-सी चमक आ गई थी. इसके बाद जब मैं अपनी दोस्त से मिलने पहुंची तो उसने मुझसे पूछा कि मैं इन दिनों क्या कर रही हूं, जो मेरी त्वचा इतनी अच्छी तरह ग्लो कर रही है? यह चमक लगभग चार घंटे तक यूं ही बरक़रार रही.
दूसरी बार इसे अप्लाइ करने के बाद मैंने मेकअप किया. मेकअप प्रोडक्ट्स चेहरे पर बड़ी आसानी से लगे और उनका रंग भी खिलता-सा लगा. मैंने यह प्राइमर हल्का-सा अपने होंठों पर भी लगाया था. इसके बाद लिपस्टिक लगाना बेहद आसान भी हो गया और उसके रंग भी उभर कर दिखाई दे रहे थे. चेहरे पर हल्की-चमक के साथ मेकअप प्रोडक्ट्स लगभग चार घंटों तक टिके रहे. इसके बाद मैं घर आ चुकी थी और मेकअप रिमूव कर दिया. मेकअप रिमूव करना भी बहुत आसान था.
रिकमंडेशन: यदि आपको भी त्वचा पर ओस जैसी चमक और ड्यूई मेकअप पसंद है. आप मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखना चाहती हैं या फिर केवल सेहतभरी चमक वाली ओस जैसी त्वचा पाना चाहती हैं तो आपको रेनी का फ़ेस बेस इलूमिनेटिंग प्राइमर ज़रूर इस्तेमाल कर के देखना चाहिए.
नोट: रेनी फ़ेस बेस इलूमिनेटिंग प्राइमर में मौजूद सभी इन्ग्रीडिएंट्स के बारे में इंटरनेट से जानकारी जुटाएं और यदि आपको इसमें शामिल किसी इन्ग्रीडिएंट से एलर्जी है तो अपने डर्मैटोलॉजिस्ट की सलाह ले कर ही इसका इस्तेमाल करें.