यदि आपकी, अपके घर में किसी की या फिर आपकी सहेलियों में से किसी की शादी इस सीज़न में होनेवाली है और आप अपनी ड्रेस व उसके रंगों के चुनाव को लेकर असमंजस में हैं तो हम आपको बता दें कि बिल्कुल ज़रूरी नहीं कि आप गहरे और गाढ़े रंगों की ड्रेसेस का चुनाव करें. पेस्टल और हल्के रंगों का अपना आकर्षण होता है और वे आपको ख़ूबसूरत दिखाने का मौक़ा कभी नहीं चूकते. आप इन रंगों को एक मौक़ा ज़रूर दीजिए.
आप ख़ुद दुल्हन बनने जा रही हों, आपके कज़न की शादी हो या फिर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की ब्राइड्समेड बननेवाली हों. ऐसे ख़ास अवसरों के लिए पेस्टल रंगों का चुनाव करें. पेस्टल रंगों से बनी ड्रेसेस आपको सहज, सौम्य और जादुई असर डालनेवाला रूप देने में पूरी तरह सक्षम हैं. यदि आपको हमारी बात पर भरोसा नहीं है तो इन नामचीन सितारों पर नज़र डालें, जो पेस्टल रंग के लिबास में ग़ज़ब ढा रहे हैं.
कट्रीना कैफ़ दुबई के एक समारोह में जिस पेस्टल पिंक कलर की हैंड एम्ब्रॉयडर्ड आईना साड़ी में बेइंतहां ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं वो राहुल मिश्रा के फ़ेस्टिव कुतूर कलेक्शन में से एक है. कट्रीना ने आम्रपाली ज्वेल्स की ज्वेलरी पहनी है. अब आप ही बताइए कि यह पेस्टल पिंक साड़ी, किसी गहरे रंग की साड़ी की तुलना में भी सुंदर नज़र आ रही है या नहीं?
आलिया भट्ट ने पेस्टल बैक्ग्राउंड पर नियॉन ग्रीन कलर के काम वाला लहंगा पहना है, जो बरबस ही देखने वाले का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. यह ड्रेस मनीष मल्होत्रा वर्ल्ड की है. आलिया की ज्वेलरी माया सांघवी ज्वेल्स की है. अब ऐसी ड्रेस दूल्हन या दूल्हे की बहन या फिर कोई ब्राइड्समेड पहने तो लोगों की नज़रें तो उसी पर टिकी रहेंगी, है ना!
पेस्टल रंगों का तालमेल कितना मनमोहक हो सकता है यह बात आपको कृति सैनन के इस शरारा सूट को देखकर समझ आ ही गई होगी. पेस्टल रंग की ड्रेस पर पेस्टल रंगों के फूलों से किया गया काम इसे किसी परिकथाओं से आई ड्रेस जैसा लुक दे सकता है. कृति ने सीमा गुजराल डिज़ाइन्स की ड्रेस पहनी है.
भूमि पेडणेकर ने पेस्टल ग्रीन कलर पर पेस्टल पिंक कलर से एम्ब्रायडर्ड जो शरारा सूट पहना है, वो तमन्ना पंजाबी कपूर का डिज़ाइन किया हुआ है. उन्होंने क्यूरिओ कॉटेज और ऐज़ोटीक की ज्वेलरी पहनी है. भूमि इस ड्रेस में इतनी फ्रेश और सुंदर नज़र आ रही हैं कि उनपर से नज़र हटाना मुश्क़िल है. हमारे हिसाब से भारतीय स्किन टोन पर यूं तो सभी रंग अच्छे लगते हैं, लेकिन पेस्टल रंग ज़्यादा ही खिले हुए नज़र आते हैं.
यूं तो मृणाल ठाकुर ने पेस्टल पिंक और पेस्टल ग्रीन रंगों से सजा श्यामल ऐंड भूमिका का यह फ़्लोरल लहंगा अपनी फ़िल्म धमाका के लिए पहना है, लेकिन इसका आकर्षण कहता है कि इसे मेहंदी या संगीत के फ़ंक्शन के लिए दुल्हन या दुल्हन की बहन या फिर उसकी ख़ास सहेली भी पहन सकती है!
शेहला ख़ान के डिज़ाइन किए इस पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में अथिया शेट्टी सजीली-सी नज़र आ रही हैं. उन्होंने माया सांघवी ज्वेल्स की ज्वेलरी पहनी है. यदि आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें तड़क-भड़क के बिना अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का मन होता है तो इस तरह की ड्रेसेस आपकी वॉर्ड्रोब में होनी चाहिए.
वाणी कपूर का फ्रेश मिंट शेड का यह ऑर्गैन्ज़ा लहंगा सेट अर्पिता मेहता का डिज़ाइन किया हुआ है. और अर्पिता के मुताबिक़ यह किसी भी उस युवती के लिए बिल्कुल पर्फ़ेक्ट है, जो अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में ब्राइड्समेड की भूमिका निभाने जा रही हो.
रकुल प्रीत सिंह ने पेस्टल रंगों के एक और शेड को बेहद उम्दा तरीक़े से उभारा है. उन्होंने भूमिका ग्रोवर का डिज़ाइन किया हुआ ओल्ड रोज़ चिकनकारी अनारकली पहना है, जो भूमिका के फ़ेस्टिव सीज़न से है. रकुल के करिश्मा जूलरी की ज्वेलरी पहनी है. अब यह तो आपको मानना ही पड़ेगा कि यह रंग रकुल को सलीकेदार, सौम्य सुंदरता भी दे रहा है और उनके व्यक्तित्व को उभार भी रहा है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम