हाल ही में करिश्मा कपूर तीन अलग-अलग लुक्स में नज़र आईं और तीनों ही लुक्स बेहद सुंदर होने के साथ-साथ जैसे के तैसे अपनाए जा सकने वाले हैं. यही वजह है कि हम यहां आपको उनके फ़ैशन लुक्स दिखा रहे हैं, ताकि आप उनसे प्रेरणा लेकर अपना लुक क्रिएट कर सकें.
करिश्मा कपूर के ये तीनों लुक्स बेहद आकर्षक और आसानी से रीक्रिएट किए जा सकने वाले हैं. आप अपने पसंदीदा रंगों का चुनाव करते हुए इन फ़ैशन लुक्स को रीक्रिएट करें और छा जाएं…

डैश ऐंड डॉट की इस काले रंग की ड्रेस में करिश्मा कपूर बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. आप भी इस तरह की, अपने पसंदीदा रंग के ड्रेस की चुनाव कर सकती हैं और उसे पहन सकती हैं यदि आप कॉकटेल पार्टी पर जा रही हों या फिर डिनर डेट के लिए भी इस तरह की ड्रेस का चुनाव किया जा सकता है.

त्यौहारों का मौसम बस आने में ही है. यदि आप त्यौहारों पर पारम्परिक यानी ट्रडिशनल ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं तो करिश्मा कपूर के इस फ़ैशन लुक से प्रेरणा ले सकती हैं. यह पारंपरिक लुक आप पारिवारिक समारोहों के दौरान भी अपना सकती हैं और किसी घरेलू पार्टी के दौरान भी.

लव बर्ड्स स्टूडिओ की इस ड्रेस में करिश्मा कपूर का यह कैशुअल, स्पोर्टी लुक हमें तो बहुत पसंद आया. आप भी इस लुक को हू-ब-हू अपना सकती हैं, यदि दोस्तों के साथ किसी आउटिंग पर जा रही हों या फिर किसी से कैशुअल मुलाक़ात के लिए जाना हो.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम







