यदि आपको पारंपरिक लुक पसंद है तो उसे बिंदास अपनाइए… बस, उसका अंदाज़ सामयिक रखिए. इस तरह आपको मिलेगा मनमोहक पार्टी लुक. हमें पता है, फ़िलहाल कोरोना कर्फ्यू के चलते आप किसी समारोह में नहीं जा रही हैं, लेकिन जब वैक्सिनेशन पूरा हो जाएगा और महाशय कोविड-19 को विदा देने का समय आ जाएगा, तब के सेलेब्रेशन के लिए आपको अपने आउटफ़िट्स की विश लिस्ट तो बना ही लेना चाहिए. है ना? तो फिर देखिए, इनमें से कौन-सा लुक आपको पसंद आ रहा है, ताकि तैयारी शुरू की जा सके…
इतना सुंदर शरारा और शॉर्ट टॉप हो तो आप भी शिल्पा शेट्टी की तरह किसी भी पार्टी या समारोह में गाज गिराती जाएंगी. पारंपरिक अवसरों पर शुभ माना जाने वाला पीला रंग और उससे बना ख़ालिस हिन्दोस्तानी शरारा. वैसे बता दें कि यह आउटफ़िट सीमा गुजराल का है, चूड़ियां फुलारा की, ईयरिंग्स क्यूरिओ कॉटेज का और बेहद आकर्षक-सी नोज़ पिन मोटिफ़्स बाइ सुरभि डीडवानिया के हैं.
माधुरी दीक्षित ने पहना तो पारंपरिक परिधान लहंगा ही है और इसका रंग भी अक्सर पारंपरिक अवसरों पर महिलाओं का पसंदीदा रंग गुलाबी ही है, लेकिन इसका स्टाइल तो देखिए… बेहद मनभावन है. लहंगे के साथ के ब्लाउज़ पर से तो आपकी नज़र हटती ही नहीं. हो भी क्यों न? अक्सर इस तरह के नॉटेड ब्लाउज़ देखने जो नहीं मिलते. यह ख़ूबसूरत आउटफ़िट अमित अगरवाल का है और ज्वेलरी रेनू ओबेरॉय की.
आस्था नारंग का आउटफ़िट और नीता बूचरा की ज्वेलरी पहने अदिति राव हैदरी का यह लुक बेहद मनभावन है और किसी भी पारंपरिक अवसर पर अपनाए जा सकने जैसा है. एक बात आपने भी नोट की होगी कि शरारा और कुर्ता इन दिनों चलन में बना हुआ है.
हिना ख़ान ने भी लॉन्ग कुर्ता और शरारा पैंट्स पहना हुआ है और यह पारंपरिक लुक भी बेहद सुंदर नज़र आ रहा है, जिसे आसानी से अपनाया जा सकता है. मरियम हुसैन की यह ड्रेस आकर्षक नज़र आ रही है.
फ़ैशन डिज़ाइनर वाणी वत्स के पर्पल कलर के इस लहंगे में रुकशार ढिल्लों का यह लुक हमें तो बेहद पसंद आया. यह रंग आंखों को सुकून देनेवाला है, सुबह और शाम दोनों ही समय में बेहद उम्दा नज़र आता है. रुकशार ने द चंडी स्टूडियो की ज्वेलरी पहनी है, जो उनके आउटफ़िट के साथ बेहद जंच रही है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम