हमारे देश में इतने त्यौहार, उत्सव और परंपराएं हैं कि हम पारंपरिक फ़ैशन लुक से बच नहीं सकते और हम भारतीय युवतियां व महिलाएं इस लुक से बचना भी कहां चाहते हैं? हां, ये ज़रूर चाहते हैं कि हम इस लुक में ख़ूबसूरत, स्टाइलिश और भीड़ से अलग नज़र आएं. आप भी यही चाहती हैं तो यहां पेश हैं ऐसे लुक, जिन्हें आप हूबहू अपना सकती हैं.
दीपिका पादुकोन का यह पारंपरिक लुक बेहद मनमोहक है. सब्यसाची की साड़ी और ख़ूबसूरत चोकर. दीपिका इस लुक में पारंपरिक भी नज़र आ रही हैं और राजसी भी. उनका यह लुक हूबहू कॉपी करके आप किसी पारंपरिक समारोह, शादी, संगीत या रिसेप्शन पार्टी की शान नज़र आ सकती हैं.
मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन नूरानियत के इस लहंगे में सारा अली ख़ान बेहद सुंदर नज़र आ रही हैं. ऐक्सेसरीज़ के नाम पर उन्होंने केवल मांग टीका को स्टेटमेंट पीस की तरह पहना है. आप किसी शादी-ब्याह के फ़ंक्शन पर सारा के इस लुक को अपना सकती हैं.
यदि आप लहंगा या साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तो श्रद्धा कपूर की तरह कुर्ता और शरारा पहन कर भी पारंपरिक नज़र आ सकती हैं. हरे रंग की अनीता डोंगरे की इस ड्रेस में श्रद्धा तरोताज़ा नज़र आ रही हैं.
अबूजानी, संदीप खोसला के इस लहंगे में जान्हवी कपूर का लुक पारंपरिक भी है और आकर्षक भी. पारंपरिक समारोहों के लिए बिल्कुल उपयुक्त इस लुक को अपनाने में ज़रा भी न हिचकें.
लाल तो पारंपरिक रंग है ही. उसके साथ स्ट्राइप्स वाला विरोधाभासी रंग का ब्लाउज़ और विरोधाभासी ज्वेलरी. अदिति राव हैदरी का यह लुक भी बिल्कुल इसी तरह कॉपी किया जा सकता है. हां, रंगों के चुनाव की आपको खुली छूट है.
फ़ाबीना की ड्रेस और किशनदास की ज्वेलरी के तालमेल वाले विद्या बालन के इस लुक को भी आप बिल्कुल ऐसा का ऐसा ही कॉपी कर सकती हैं. इस भारतीय पारंपरिक लुक का जादू सबके सिर चढ़कर बोलेगा.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम