यदि अच्छी तरह मेकअप करने के बाद भी आपको ये लगता है कि इसमें कुछ कमी-सी रह गई है तो आप सही आलेख पर हैं. दिवाली के समय त्यौहार के लिए एकदम तैयार नज़र आने के लिए आप अबकि जब मेकअप करें तो इन पांच बातों का ख़्याल रखें और अपने मेकअप लुक को अगले स्तर तक ले जाएं.
मेकअप करना रॉकेट साइंस तो है नहीं कि आप इसे सीख न सकें और अच्छी तरह न कर सकें. हां, लेकिन यह बात मेकअप के लिए भी पूरी तरह सही है, बिल्कुल वैसे ही जैसे कि यह बात हर क्षेत्र के लिए सही है कि मेकअप करने में कुशल होने के लिए आपको प्रैक्टिस करनी होती है. लेकिन यह बात भी सच है कि यदि आपको मेकअप के कुछ ऐसे टिप्स पता चल जाएं, जो वाक़ई कारगर हों तो आप अपने लुक को कई गुना बेहतर बना सकती हैं, वो भी तुरंत. तो आगे पढ़ती जाइए, क्योंकि ऐसे ही कुछ मंत्र हम आपको बताने जा रहे हैं, जो आपके मेकअप लुक को उसके अगले स्तर पर पहुंचा देंगे.
चेहरे को मेकअप के लिए तैयार कीजिए
चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाइ करने से पहले चेहरे को इन प्रोडक्ट्स के लिए तैयार करना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए चेहरे को क्लेंज़ करें, टॉवेल से थपथपाते हुए चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त पानी सोख लें. अब हल्के गीले चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाएं. उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए तब तक चेहरे की मसाज करें, जब तक कि मॉइस्चराइज़र त्वचा के भीतर समाहित न हो जाए. इसके 10 मिनट बाद चेहरे पर प्राइमर लगाएं. अब जब आप चेहरे पर फ़ाउंडेशन, कंसीलर, चीक टिंट वगैरह लगाएंगी तो यह बहुत आसानी से लगेगा और लंबे समय तक चेहरे पर टिका भी रहेगा.
नेकलाइन पर भी लगाएं फ़ाउंडेशन
यदि आप चाहती हैं कि आपका मेकअप सुंदर नज़र आए तो यह एक बेहद असरदार टिप है, जिसका आपको शब्दश: पालन करना चाहिए. जब आप चेहरे पर फ़ाउंडेशन लगा रही हों तो इसे गर्दन और नेकलाइन पर भी लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें. इससे आपके चेहरे और गर्दन की रंगत समान नज़र आएगी और मेकअप उभरकर सुंदर नज़र आएगा.
आंखों को करें टाइटलाइन
आंखों को टाइटलाइन करने का सीधा अर्थ यह है कि काजल को केवल अपनी निचली वॉटरलाइन पर ही नहीं, बल्कि ऊपरी वॉटरलाइन पर भी लगाएं. एक बार आपने इस आदत को अपना लिया तो आपको ख़ुद ही समझ में आ जाएगा कि इससे आपका मेकअप लुक कितना ज़्यादा बेहतरीन नज़र आने लगता है. आंखों को टाइटलाइन करने से न सिर्फ़ उन्हें ख़ूबसूरत परिभाषा मिलती है, बल्कि आंखे बड़ी होने का भ्रम भी पैदा होता है.
…तब वाइट काजल का करें उपयोग
यदि आपकी आंखें छोटी हैं तो काले रंग के काजल का इस्तेमाल न करें. ऐसे में सफ़ेद रंग का काजल लगाने की ट्रिक आपके बेहद काम आएगी. सफ़ेद रंग का काजल आपकी आंखों को चमकीला और बड़ा दिखाने का काम करेगा.
होंठों को आउटलाइन ज़रूर करें
आप चाहे किसी भी रंग की लिपस्टिक क्यों न लगा रही हों, लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को आउटलाइन ज़रूर करें. इससे आपके होंठों को अच्छी परिभाषा मिलेगी और लिपस्टिक बहेगी भी नहीं. यहां एक काम का टिप ये है कि अपने पास हमेशा न्यूट्रल कलर का एक लाइनर ज़रूर रखें. इसी की सहायता से अपने होंठों को आउटलाइन करें और लिपस्टिक लगा लें. इस तरह आपको हर रंग की लिपस्टिक के लिए अलग-अलग लाइनर्स नहीं ख़रीदने पड़ेंगे, क्योंकि न्यूड लिप लाइनर हर शेड की लिपस्टिक के लिए अच्छी तरह काम करता है.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट