यदि आपके घर में छोटा बच्चा है और उसके लिए आप बेबी ऑइल का इस्तेमाल करती हैं तो यह जान लीजिए कि यह बेबी ऑइल केवल बच्चे के लिए ही नहीं, आपके लिए भी बेहद काम का साबित हो सकता है. आप इसके इस्तेमाल से बच्चे की त्वचा और बालों के साथ-साथ अपनी त्वचा और बालों की भी अच्छी तरह देखभाल कर सकती हैं. यहां हम आपको बेबी ऑइल के उन इस्तेमालों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आप अब तक नहीं जानती थीं.
केवल आपके शिशु के लिए ही नहीं ‘बेबी ऑइल’ आपकी त्वचा और बालों के लिए भी बहुत ही काम का होता है. इसके कुछ इस्तेमाल, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में आपके भी बहुत काम आएंगे.
यह एक अच्छा मेकअप रिमूवर है
यदि आपका मेकअप रिमूवर ख़त्म हो गया है तो आप बेबी ऑइल को बिंदास मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. आपको करना बस यह है कि एक कॉटन बॉल में बेबी ऑइल की कुछ बूंदें डालें और इससे अपने चेहरे पर लगे मेकअप को अच्छी तरह हटा लें. एक बार मेकअप निकालने के बाद आप दूसरी बार भी इसी तरह से मेकअप हटाएं और आश्वस्त हो लें कि मेकअप अच्छी तरह हट गया है. बेबी ऑइल मेकअप हटाने के साथ-साथ आपके चेहरे को भली-सी चमक भी देगा.
फ़्लाइअवेज़ को रखता है क़ाबू में
चाहे हम बालों को कितनी ही अच्छी तरह क्यों न बांधें, लेकिन छोटे-छोटे बाल कुछ ही देर में उड़ने लगते हैं. यदि आपको भी ये फ़्लाइअवेज़ परेशान करते हैं तो इन्हें क़ाबू में रखने के लिए आप बेबी ऑइल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए भी एक कॉटन बॉल में बेबी ऑइल की कुछ बूंदें डालें और इस कॉटन बॉल को उड़ने वाले बालों पर हल्के हाथों से फिरा दें. और आपका काम हो जाएगा, फ़्लाइअवेज़ आपकी बात मानें या न मानें बेबी ऑइल की बात ज़रूर मानेंगे.
हाथ-पैरों को देता है बेहतरीन चमक
यदि आप स्लीवलेस या फिर शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो अपने हाथ और पैरों को चमक व आकर्षण देने के लिए इन पर बेबी ऑइल लगाएं. स्नान के तुरंत बाद, जब आपके हाथ-पैर हल्के गीले हों तो उनपर बेबी ऑइल लगाएं और दो से तीन मिनट तक अच्छी तरह मालिश करें. इसके बाद आपके हाथ और पैरों पर आई आकर्षक चमक को आप ख़ुद ही महसूस कर सकेंगी.
नाख़ूनों को रखता है मज़बूत
सर्दी के मौसम में आपके नाख़ूनों के क्यूटिकल्स रूखे हो जाते हैं और नाख़ून टूटने लगते हैं. बेबी ऑइल को यदि रोज़ाना नाख़ूनों के क्यूटिकल्स पर लगाकर मालिश करेंगी तो आपके नाख़ून मज़बूत होंगे, कम टूटेंगे और उनकी चमक बरक़रार रहेगी.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट