• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home ज़रूर पढ़ें

वैलेंटाइन्स डे: क्या आप जानते हैं हमारे देश की प्रणय परंपराएं?

शिल्पा शर्मा by शिल्पा शर्मा
February 13, 2023
in ज़रूर पढ़ें, नज़रिया, सुर्ख़ियों में
A A
वैलेंटाइन्स डे: क्या आप जानते हैं हमारे देश की प्रणय परंपराएं?
Share on FacebookShare on Twitter

वैलेंटाइन्स डे आते न आते हर वर्ष हमारे देश में इस तरह के त्यौहारों को पाश्चात्य परंपरा का पैरहन ओढ़ा दिया जाता है और कई बार युवा जोड़ों के साथ मारपीट या अभद्रता भी की जाती है. चाहे हज़ारों बंदिशें बिठा दी जाएं, बावजूद इसके यह सच है कि इतिहास के हर समय में प्रेम रहा था, रहा है और रहेगा. प्रेम एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिस पर धर्म, संप्रदाय या संस्कृतिक का हवाला देकर अंकुश लगाने का प्रयासभर किया जा सकता है, लेकिन मोहब्बत ऐसी शै है जिसे रोकना कभी संभव नहीं हो सकेगा. पर ‘सिर्फ़ हंगाम खड़ा करना मेरा मक़सद नहीं’ की तर्ज़ पर मेरा ज़ोर यहां इन बातों की बजाय आपको यह बताना है कि भारत में वैलेंटाइन डे की तरह कई जनजातियों में अपने साथी को ख़ुद चुनने और उसके प्रति मोहब्बत का इज़हार कर, उसका हो जाने की परंपरा न जाने कब से रही है और यह आज भी मौजूद है.

पाश्चात्य देशों से भले ही आई हो, पर वैलेंटाइन्स डे मनाने की परंपरा युवाओं में पिछले कई सालों में ख़ासी लोकप्रिय हुई है. यह जितनी लोकप्रिय हुई है, पारंपरिक संस्थानों द्वारा इसका विरोध भी उतना ही मुखर हुआ है. मेरी मानें तो इस दुनिया को पहले भी और आज भी, जिस बात की सबसे अधिक ज़रूरत है, वो है-प्रेम, मोहब्बत यानी इश्क़ की. क्योंकि घृणा, कड़वाहट और द्वेष तो ख़ुद ब ख़ुद फैलता जाता है, उसे रोकने पर हमारा ज़ोर नहीं होता, लेकिन बात प्रेम की हो तो उसे रोकने के लिए हमारे पास तरह-तरह के तर्क होते हैं और उसे रोकने में हम कोई कसर नहीं छोड़ते. ख़ैर… चूंकि बात वैलेंटाइन डे से शुरू हुई है तो पहले इसी के बारे में जान लेते हैं.

वैलेंटाइन्स डे, आख़िर क्यों?
तो जनाब, यह कहानी संत (सैंट) वैलेंटाइन से जुड़ी है. अब मज़े की बात ये है कि संत वैलेंटाइन के बारे में लोगों की जानकारी बहुत सटीक नहीं है और कैथलिक चर्च इस बात की पुष्टि करते हैं कि कुल मिलाकर 11 सैंट वैलेंटाइन्स अब तक हो चुके हैं. इस सिलसिले में वर्ष 1260 में संकलित की गई एक किताब ‘ऑरिया ऑफ़ जैकोबस डी वॉराजिन’ में उनका ज़िक्र मिलता है. तीसरी शताब्दी (268-270) में रोम का शासक था क्लॉडियस टू गोथिकस. उससे जुड़ी यह किंवदंति वैलेंटाइन्स डे की वजह बताती है. क्लॉडियस का मानना था कि विवाह करने से पुरुषों की शक्ति का हास होता है और उनकी बुद्धिमत्ता में कमी आती है. उसने अपने सैनिकों और अधिकारियों को विवाह न करने का फ़रमान सुनाया. सैंट वैलेंटाइन ने इस आदेश का विरोध किया और उनका संरक्षण पाकर कई सैनिकों और अधिकारियों ने शादी कर ली. इससे क्रुद्ध क्लॉडियस ने 14 फ़रवरी के दिन सैंट वैलेंटाइन को फांसी की सज़ा दे दी. फांसी से पहले सैंट वैलेंटाइन ने जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस की आंखों को ठीक कर दिया और उसे एक पत्र लिखा, जिसके अंत में उन्होंने लिखा था ‘तुम्हारा वैलेंटाइन’. तभी से लोग इस दिन को सैंट वैलेंटाइन के नाम पर प्रेम के पर्व के रूप में मनाने लगे, जहां प्रेम को केवल स्त्री-पुरुष के बीच के प्रेम से परे कहीं गहरे मायने मिले-पूरे विश्व में नि:स्वार्थ प्रेम का फैलाव.

इन्हें भीपढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#15 पहला सावन (लेखक: पुष्पेन्द्र कुमार पटेल)

फ़िक्शन अफ़लातून#15 पहला सावन (लेखक: पुष्पेन्द्र कुमार पटेल)

March 27, 2023
मिलिए इक कर्मठ चौकीदार से

मिलिए इक कर्मठ चौकीदार से

March 26, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

March 22, 2023
Fiction-Aflatoon

फ़िक्शन अफ़लातून प्रतियोगिता: कहानी भेजने की तारीख़ में बदलाव नोट करें

March 21, 2023

गूढ़ार्थ ज़्यादा मायने रखता है, लेकिन…
यूं तो इस पूरे वाक़ये का गूढ़ार्थ यही है कि विश्वभर में प्रेम का संदेश पहुंचे, लोग एक-दूसरे से प्रेम करें, एक-दूसरे के प्रति संवेदना रखें, यक़ीनन प्रेमी जोड़ी भी इससे अलग नहीं, लेकिन इसका गूढ़ार्थ संकुचित नहीं था. वैलेंटाइन्स डे को मनाने का उद्देश्य प्रेम के हर रूप को सराहना या मान देना माना जा सकता है, लेकिन चीज़ों का सामान्यीकरण करने में माहिर आम लोग इसे प्रेमी-युगल के प्रेम का ही पर्याय मानने लगे हैं. बात यह भी हो तो भी वैलेंटाइन्स डे का विरोध यह कह कर नहीं किया जाना चाहिए, कि यह पाश्चात्य परंपरा है. क्योंकि दरअसल प्रेम एक रूहानी परंपरा है, जो मनुष्य की उत्पति से लेकर आज तक मौजूद है या यूं कहना ज़्यादा सही होगा कि प्रकृति के उत्पत्ति से लेकर आज तक हर जगह मौजूद है. हमारे देश में भी आदिवासियों के बीच अपना साथी चुनने और उसे प्रणय निवेदन करने को लेकर कई परंपराएं हैं, जिनपर कम से कम आज तो नज़र डाली जानी ही चाहिए.

प्रेम पर्व के रूप में मनाया जाता था चंद्रोत्सव
चर्वाक दर्शन के बारे में आपने कभी न कभी सुना होगा. या फिर ऋषि चर्वाक का यह श्लोक कहीं न कहीं पढ़ा-सुना होगा: यावद्जीवेत सुखं जीवेत ऋणं कृत्वा घृतं पिबेत, भस्मीभूतस्य देहस्य पुनरागमनं कुत:. यानी जब तक जिओ सुख से जिओ, कर्ज लेकर घी पिओ या मौज-मस्ती करो, क्योंकि शरीर के भस्म हो जाने के बाद तुम वापस नहीं आनेवाले हो. लगभग 600 ईसा पूर्व हुए ऋषि चर्वाक को नास्तिक के रूप में जाना जाता था, क्योंकि कोई प्रमाण न होने के चलते उन्होंने ईश्वर के अस्तित्व को नकार दिया था. मराठी लेखक विद्याधर पुंडलीक की किताब चर्वाक की मानें तो चर्वाक के समय उनके मतावलंबी एक ख़ास ऋतु में चंद्रोत्सव पर्व मनाया करते. इसे प्रेम और प्रणय के उत्सव के रूप में मनाया जाता था, जहां युवक-युवतियां साथ में नृत्य करते और एक-दूसरे को रिझाने का प्रयास करते थे. कहा जाता है कि यह उत्सव कई दिनों तक चलता था. और तब भी इस उत्सव के कई विरोधी मौजूद थे, जो उस समय के राजा से इस संदर्भ में शिकायत किया करते थे कि यह नहीं होना चाहिए. लेकिन चर्वाक को माननेवाले प्रेम का उत्सव मनाया करते थे.

गरासिया जनजाति में बिन फेरे रहना भी मान्य है
यह हमारे देश की विविधता ही है, जो इसे हर मामले में ख़ास बनाती है. वैलेंटाइन्स डे पर प्रेम का विरोध करनेवालों को शायद राजस्थान की गरासिया जनजाति के इस रिवाज़ के बारे में मालूमात न हों. अरावली की पहाड़ियों पर पलनेवाले गरासी लोग उदयपुर के गोगुंदा को अपनी उत्पत्ति की जगह मानते हैं. इस जनजाति के युवा अपने साथी को चुनने के लिए मेलों का इंतज़ार करते हैं. फसलों की कटाई के बाद मार्च-अप्रैल के महीने में इनका एक प्रमुख मेला लगता है, गणगौर के त्यौहार पर. इस मेले में युवक और युवतियां सज-धज कर पहुंचते हैं और वहां से प्रेमिकाएं अपने प्रेमी के साथ उनके घर चली जाती हैं. कई लड़के-लड़कियां तो पहली बार मेले में ही मिलते हैं, एक-दूसरे को पसंद करते हैं और अपना साथी मान लेते हैं. यह जानते हुए भी कि उनके युवा बच्चे इस मेले में क्यों जा रहे हैं, उनके परिवार के बड़े उन पर कोई बंदिश नहीं लगाते. जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंचते है तो प्रेमी के घर के बड़े-बुज़ुर्ग प्रेमिका के परिवारवालों को उसके अपने घर में होने की सूचना देते हैं. कुछ दिनों बाद लड़की के घरवाले यह देखने आते हैं कि लड़की अपने प्रेमी के घर सुखी है या नहीं. यदि बेटी संतुष्ट है तो आगे की रस्में की जाती हैं. यदि जोड़ा चाहे तो बाद में आपस में शादी कर सकता है और नहीं तो बिना शादी के भी साथ रह सकता है. यदि कोई प्रेमी जोड़ा या पति-पत्नी अलग होना चाहें तो भी गरासियों के यहां इस पर कोई पाबंदी नहीं है. वह लड़की अपने मायके में वापस लौट सकती है.

मुरिया जनजाति में घोटुल परंपरा से चुना जाता है साथी
छत्तीसगढ़ की बस्तर ज़िले की मुरिया जनजाति के बुज़ुर्गों लोगों ने अपनी किशोरियों और किशोरों के लिए अपने माता-पिता की चुभती आंखों से दूर साथ-साथ सोने के लिए घोटुल के नाम से एक छात्रावास की प्रथा शुरू है. वहां उन्हें किसी एक व्यक्ति को अपने लिए चुनने से पहले एक या फिर कई पार्टनर्स के साथ डेट करने और सेक्स का अनुभव लेने की पूरी आज़ादी है. क्योंकि मुरिया लोगों का भरोसा है कि यह अनुभव साझा करने से उनके भीतर जनजातीय संस्कृति को और बल मिलेगा, वे एक-दूसरे से चीज़ें बांटेंगे और उनके बीच लगाव बढ़ेगा, जिससे युवा पीढ़ी का व्यक्तित्व बेहतर होगा.
गांव के सभी शादी के योग्य लड़के लड़कियां घोटुल घर में जाते हैं, जो गांव के बाहर ही एक ऐसा घर होता है, जहां डोरमेटरी की तरह की व्यवस्था होती है. जहां युवा लड़के-लड़कियां एक साथ समय बिताते हैं, एक-दूसरे को समझते हैं और अपनी शादी के रिश्ते की शुरुआत करते हैं.

कोरकू और गोंड जनजाति में पान खिलाकर करते हैं साथी की घोषणा
मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले में रहने वाली आदिवासी जनजातियों के युवक-युवतियां भी मेले में ही अपना जीवनसाथी चुनते हैं. हर वर्ष दीपावली के सप्ताहभर बाद यहां एक ठठिया बाज़ार नामक मेला लगता है. जहां ये आदिवासी युवक-युवतियां अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं को पान खिलाकर उनके साथ अपनी शादी की घोषणा कर देते हैं. यहां भी कई जोड़े एक-दूसरे से पहली बार ही मिल रहे होते हैं, लेकिन यदि वे एक-दूसरे को पसंद कर पान खिला देते हैं तो मान लिया जाता है कि अब वे जीवनसाथी हैं. पान खिलाने के बाद दोनों एकसाथ लड़के के घर चले जाते हैं और लड़की के परिवार वालों को इस बारे में सूचना भिजवा दी जाती है. होता कुछ यूं है कि युवतियां अपने पसंद के युवक से प्रेम का इज़हार करती हैं और युवक जब हामी भर देता है तो दोनों एक-दूसरे को पान खिलाते हैं और एक-दूसरे के जीवनसाथी बन जाते हैं. यह इस जनजाति में प्रणय के निवेदन का तरीक़ा माना जाता है.

फ़ोटो: गूगल

Tags: CharvakFeeding paanfestival of loveGarasiya tribeGhotulGond tribeindigenous courtship traditionsIshqKorku tribeMohabbatMuria tribePyaarRajasthani tribetribal customstribal marriagetribestribes of BastarValentine's Dayआदिवासी प्रथाएंआदिवासी विवाहइश्क़कोरकू जनजातिगरासिया जनजातिगोंड जानजातिघोटूलचर्वाकजनजातियांदेसी प्रणय परंपराएंपान खिलानाप्यारप्यार का त्यौहारप्यार के इज़हार का त्यौहारबस्तर की जनजातियांमुरिया जनजातिमोहब्बतराजस्थानी जनजातिवैलेंटाइन डे
शिल्पा शर्मा

शिल्पा शर्मा

पत्रकारिता का लंबा, सघन अनुभव, जिसमें से अधिकांशत: महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कामकाज. उनके खाते में कविताओं से जुड़े पुरस्कार और कहानियों से जुड़ी पहचान भी शामिल है. ओए अफ़लातून की नींव का रखा जाना उनके विज्ञान में पोस्ट ग्रैजुएशन, पत्रकारिता के अनुभव, दोस्तों के साथ और संवेदनशील मन का अमैल्गमेशन है.

Related Posts

सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और उनके पक्षधरों को अपने संघर्ष ध्यान से चुनने होंगे
ज़रूर पढ़ें

सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और उनके पक्षधरों को अपने संघर्ष ध्यान से चुनने होंगे

March 21, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

March 20, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist