स्वस्थ, मज़बूत और चमकदार बाल हर युवती की ख़्वाहिश होती है, लेकिन सबके पास ऐसे बाल हों यह ज़रूरी तो नहीं. लेकिन यहां हम हम आपको चमकदार बाल पाने के जो तरीक़े बताने जा रहे हैं, उन्हें अपनाकर हर युवती सेहतमंद चमक से भरे बालों का अपना सपना पूरा कर सकती है.
बालों को चमकदार बनाने के जो तरीक़े हम आपको बताने जा रहे हैं, वे आसान हैं और इफ़ेक्टिव भी. इनमें से एक तरीक़ा तो ऐसा है, जिसे आप यदि अपने रूटीन में शामिल कर लें तो आपके बालों में चमक आना तय है. बाक़ी के दो तरीक़े प्रोडक्ड-बेस्ड हैं, पर वे भी बेहद प्रभावी हैं. तो आइए, डालें इन तरीक़ों पर एक नज़र…
हमेशा ठंडे पानी से ही धोएं बाल
आपको यह बात बताते समय हम यह मानकर चल रहे हैं कि बालों की सेहत के लिए आप सप्ताह में कम से कम एक बार बालों में तेल लगाती होंगी और उसके बाद ही शैम्पू करती होंगी. क्योंकि तेल लगाने के बाद शैम्पू करने से भी बालों में चमक आती है. और जब भी आप शैम्पू करें तो अपने बालों को ठंडे पानी से ही धोएं. यूं तो ये बहुत ही बेसिक-सा टिप है, लेकिन है बहुत काम का. दरअस्ल, जब आप बालों को गर्म पानी से धोती हैं तो उनके क्यूटिकल्स खुल जाते हैं और बालों में मौजूद नैचुरल तेल हट जाता है. इससे बाल रूखे हो जाते हैं. लेकिन जब आप बालों को ठंडे पानी से धोती हैं तो ये क्यूटिकल्स बंद यानी सील हो जाते हैं, जिससे बालों का प्राकृतिक तेल उनके भीतर ही रहता है और यही तेल बालों को चमकदार बनाता है.
लीव-इन हेयर कंडिशनर्स बढ़ाते हैं बालों की चमक
लीव-इन हेयर कंडिशनर्स ऐसा प्रोडक्ट हैं, जो क्षतिग्रस्त बालों को भी चमकदार दिखाने में कारगर हैं. बाज़ार में उपलब्ध इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल का तरीक़ा बेहद आसान है. बालों को धोने के बाद, जब बाल हल्के गीले हों, उसी समय इसका इस्तेमाल करना चाहिए. अपने हथेलियों पर थोड़ा-सा लीव-इन कंडिशनर लें. उसे दोनों हथेलियों के बीच रगड़ें और बालों पर ऊपर से नीचे की ओर लंबाई में लगा लें. इसे लगाने के बाद आपके बालों की उलझनें भी बहुत आसानी से सुलझ जाएंगी, कंघी करते वक़्त बाल टूटेंगे भी कम और सूखने के बाद बाल स्वस्थ चमक से दमकते हुए नज़र आएंगे.
शाइन स्प्रेज़ निभाएंगे साथ
यदि आपके बाल बहुत पतले हैं और आपको बालों को बिना चिपचिपा बनाए चमकदार बनाना है तो शाइन स्प्रेज़ आपका साथ निभाएंगे. बाज़ार में आसानी से उपलब्ध कई तरह के शाइन स्प्रेज़ में से अपने बालों के अनुसार किसी एक का चुनाव कीजिए. फिर आपको बस, बालों को कंघी करने और अपना पसंदीदा स्टाइल बना लेने के बाद शाइन स्प्रे छिड़क लेना है. इस तरह आपके बाल पलभर में ही चमकदार नज़र आने लगेंगे, वो भी बिना किसी चिपचिपाहट के.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट