मार्वल स्टूडियोज़ की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टिवर्स ऑफ़ मैडनेस आज फ़ाइनली रिलीज़ हो गई. रिलीज़ के पहले ही फ़िल्म की एड्वांस बुकिंग ने नया रिकॉर्ड बना लिया था. हमने सोचा अगर यह फ़िल्म बॉलिवुड में बनती हैं, तो कौन-से देसी सितारे किस सितारे की जगह लेंगे.
शाह रुख़ ख़ान, डॉ स्ट्रेंज के तौर पर
बेशक डॉ स्ट्रेंज के रूप में फ़िल्म प्रेमियों को बेनेडिक्ट कम्बरबैच के अलावा कोई और शायद ही पसंद आए, पर जब बात इसके देसी रीमेक की हो तो किंग ख़ान से बेहतर भला कौन हो सकता है. डॉ स्टिफ़न स्ट्रेंज नामक हाज़िरजवाब, दिलकश और प्रतिभाशाली सर्जन के लिए शाह रुख़ का व्यक्तित्व सुटेबल है.
कियारा आडवानी, वान्डा मैक्सिमोफ़ के तौर पर
मूल फ़िल्म में एलिज़ाबेद ऑल्सन द्वारा निभाया गया यह जादुई और रहस्यमयी शक्तियों से संपन्न किरदार कियारा आडवाणी परफ़ेक्शन के साथ निभा सकती हैं. कियारा का चार्म इस किरदार में जान डाल देगा.
अनुष्का शर्मा, क्रिस्टन पाल्मर के तौर पर
डॉ स्ट्रेंज की सुलझी और बेहद दृढ़निश्चयी प्रेमिका के किरदार में रैचेल मैक्डम्स को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला है. बॉलिवुड में उनकी शख़्सियत से अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की पर्सनैलिटी मैच करती है.
अरशद वारसी, वॉन्ग के तौर पर
डॉ स्ट्रेंज की कहानी में हर बार कोई न कोई रोचक ट्विस्ट लानेवाले किरदार वॉन्ग, जिसे ओरिज़िनल फ़िल्म में ब्रिटिश अभिनेता बेनेडिक्ट वॉन्ग ने निभाया है का देसी रीप्लेसमेंट अरशद वारसी हो सकते हैं. बॉलिवुड की कई बड़ी हिट्स में अरशद पसंदीदा सेकेंड लीड रहे हैं.
विकी कौशल, बैरोन मार्डो के तौर पर
च्यूइटल एजीओफ़ॉर द्वारा निभाई गई इस धीर-गंभीर भूमिका में विकी कौशल से अच्छा शायद ही कोई लगे. विकी ने कई फ़िल्मों में अपने संजीदा अभिनय से यह साबित किया है कि वे कितने बहुमुखी अभिनेता है. पर्दे पर शाह रुख़ और विकी की जुगलबंदी देखने जैसी होगी.
आलिया भट्ट, अमेरिका चावेज़ के तौर पर
युवा अभिनेत्री सॉचिटेल गोमेज़ द्वारा निभाया किरदार अमेरिका चावेज़ डॉ स्ट्रेंज की फ़िल्म में न्यू एंट्री है. अमेरिका चावेज़ अपनी अनूठी शक्तियों के चलते मल्टिवर्स में आ जा सकती है. किसी भी किरदार में जान डाल देने के लिए मशहूर आलिया इस किरदार के लिए परफ़ेक्ट साबित होंगी.