आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें वैक्सिंग के दौरान बहुत ज़्यादा दर्द महसूस होता है? बावजूद इसके आप वैक्सिंग इसलिए कराती हैं कि इसके नतीजे सबसे अच्छे होते हैं? तो आपको बता दें कि कुछ बातों का ध्यान रखने से वैक्सिंग के दौरान आपको दर्द कम महसूस होगा. क्या हैं ये बातें यह जानने के लिए पढ़ें यह आलेख.
वैक्सिंग कराने के दौरान सभी महिलाओं को दर्द होता, लेकिन कुछ महिलाओं को बहुत ही ज़्यादा दर्द होता है. पर वैक्सिंग कराना इसलिए ज़रूरी लगता है, क्योंकि इस प्रक्रिया सेअनचाहे बालों बहुत प्रभावी तरीक़े से हट जाते हैं. यदि आपको भी वैक्सिंग कराते समय दर्द महसूस होता है तो वैक्सिंग के लिए यहां बताएग गए टिप्स आज़माएं और देखें कि ये सुझाव अमल में लाने के बाद आपको दर्द से कितनी राहत मिलती है.
वैक्सिंग के लिए सही समय चुनें
वैक्सिंग कराने के लिए यदि आप सही समय चुनेंगी तो आपको वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द में वाक़ई कमी महसूस होगी. सबसे पहली बात ये कि वैक्सिंग केवल तभी करवाएं, जब आपके बाल कम से कम आधा सेंटीमीटर लंबे हो चुके हों. इससे बाल आसानी से वैक्स की पकड़ में आते हैं और ज़्यादा दर्द भी नहीं होता. यदि आपके बाल इससे ज़्यादा लंबे होंगे तो आपको वैक्स स्ट्रिप खींचते समय दर्द महसूस होगा. यदि बालों की ग्रोथ इससे कम है तो वो मुश्क़िल से स्ट्रिप की पकड़ में आएंगे और एक-दो बार की मेहनत के बाद ही निकल पाएंगे.
इसके अलावा, अपने पीरियड्स की तारीख़ का ख़्याल रखते हुए कोई ऐसा दिन चुनें, जब आपके पीरियड्स की तारीख़ कम से कम पांच दिन दूर हो. पीरियड्स के दौरान भी वैक्सिंग कराने से बचें. इसकी वजह यह है कि पीरियड्स के ठीक पहले और इसके दौरान आपकी त्वचा ज़्यादा संवेदनशील होती है और ऐसे में वैक्सिंग कराने से आपको दर्द ज़्यादा महसूस होगा.
स्क्रबिंग आएगी काम
आप जब भी वैक्सिंग कराने का मन बनाएं, उससे थोड़ा पहले अपने हाथ-पैरों को स्क्रब करें. चाहे यह स्क्रब घर पर बना हो या बाज़ार से लिया गया हो, दोनों ही बढ़िया काम करेंगे. स्क्रब करने से त्वचा पर मौजूद मृत कोशिकाएं हट जाएंगी. साथ ही हेयर फ़ॉलिकल्स (जहां बालों की जड़ें होती हैं) भी एक्स्फ़ॉलिएट होगा और बाल कमज़ोर हो जाएंगे. इसके बाद वैक्सिंग कराने से बालों को हटाने में कम दर्द महसूस होगा, क्योंकि बाल आसानी से खिंच जाएंगे.
गर्म पानी से करें स्नान
वैक्सिंग कराने जाने से पहले स्क्रबिंग करने से दर्द क्यों कम होगा यह तो हमने आपको बता ही दिया. स्क्रबिंग करने के बाद आप हल्के गर्म पानी से स्नान करें. इससे त्वचा के बंद रोमछिद्र यानी पोर्स खुल जाएंगे. और बालों को हटाना आसान हो जाएगा. वैक्सिंग की प्रक्रिया में कम दर्द होगा. हां, भूल कर भी ठंडे पानी से स्नान न करें, क्योंकि इस त्वचा के रोमछिद्र सिकुड़ जाएंगे और वैक्सिंग के दौरान दर्द ज़्यादा होगा.
ख़ुद कोई एक्स्पेरिमेंट न करें
आपको लग सकता है कि वैक्स और स्ट्रिप आपके पास हो तो वैक्सिंग करना कितना आसान काम है. स्ट्रिप्स को अलग करो, वैक्स लगाओ, शरीर पर लगाओ, फिर दबाओ और बालों की ग्रोथ की उल्टी दिशा में खींच कर स्ट्रिप निकाल लो. हो गया काम! पर ऐसा करने पर आपको ज़्यादा दर्द हो सकता है. लेकिन यदि आप चाहती हैं कि दर्द कम हो तो बेहतर ये होगा कि वैक्सिंग हमेशा किसी जानकार या प्रोफ़ेशनल से ही करवाई जाए. ताकि वह बालों की ग्रोथ की सही दिशा देख कर, वैक्स का सही तापमान चेक करने के बाद ही वैक्सिंग करे और आपको कम से कम दर्द हो. जब कोई प्रोफ़शनल वैक्स स्ट्रिप को खींचता है तो कम दर्द होता है. इसके अलावा, वैक्स के ज़्यादा तापमान से जलने का खतरा भी कम रहता है.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट