यूं तो बाज़ार में बहुत सारे रूम फ्रेशनर्स उपलब्ध हैं, जो बेहतरीन ख़ुशबू से आपके घर को महकाए रखेंगे. लेकिन वे लोग क्या करें, जिन्हें इस तरह केमिकल्स से बनी ख़ुशबू से एलर्जी हो? आख़िर उनका घर कैसे भीनी ख़ुशबू से महकता रह सकता है? यहां हम आपको घर को महकता हुआ रखने के कुछ प्राकृतिक विकल्प बताने जा रहे हैं, जिससे घर तरोताज़ा रहेगा और किसी को किसी तरह की एलर्जी भी नहीं होगी.
ख़ुशबू एक ऐसी चीज़ है, जो आपका मूड तुरंत अपलिफ़्ट कर सकती है और यदि घर ख़ुशबू से महकता रहे तो घर के साथ-साथ सभी का मन भी तरोताज़ा हो जाता है. यहां इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि बहुत संभव है कि किन्हीं दो लोगों को कोई एक ख़ुशबू पसंद न आए, लेकिन यह बात तो रिसर्च में साबित हो चुकी है कि दुर्गंध या बदबू किसी को भी पसंद नहीं आती और इसके लोगों की सेहत पर कई बुरे प्रभाव भी पड़ते हैं, जैसे- सिरदर्द, मिचली आना, चक्कर आना, तनाव, डिप्रेशन या ग़ुस्सा आना वगैरह. अत: ज़रूरी है कि आपके घर से या तो प्राकृतिक गंध आए या फिर सुगंध आती रहे. यदि आपको भी लगता है कि आपके घर से किसी तरह की दुर्गंध आती है तो आपके पास तीन विकल्प हैं:
दुर्गंध को छोटे-छोटे क़दम उठाकर दूर करें
घर में मौजूद दुर्गंध को हटाएं
प्राकृतिक सुगंध से घर को महकाएं
दुर्गंध को छोटे-छोटे क़दम उठाकर दूर करें- घर में मौजूद दुर्गंध को दूर करने के लिए इन बातों पर दें ध्यान:
• घर से दुर्गंध को तुरंत दूर हटाना है तो आपको अपने घर की खिड़कियां खोल देनी होंगी, ताकि ताज़ा हवा घर के भीतर आ सके और हवा का आवागमन होता रहे. सुबह उठकर अपने घर की खिड़कियों को कम से कम 15-20 मिनट के लिए खुला रखें. इससे घर में मौजूद गंध तो चली ही जाएगी और आपको तरोताज़ा व ऊर्जावान भी महसूस होगा.
• बेडशीट्स को हर सप्ताह धोएं. दरअसल जब हम नींद ले रहे होते हैं, बेडशीट्स पर न सिर्फ़ हमारे शरीर से निकला प्राकृतिक तेल लगता है, पसीना लगता है, बल्कि हमारे शरीर की डेड सेल्स भी गिरती हैं. जिनकी वजह से दुर्गंध पैदा हो सकती है. अत: हर सप्ताह अपनी बेडशीट्स धो लें.
• यदि आपके घर में कालीन है तो उसकी वजह से भी घर में दुर्गंध हो सकती है. कार्पेट पर भोजन के टुकड़े गर जाते हैं, उस पर सभी चलते रहते हैं, जिससे वहां बैक्टीरियाज़ पनपते हैं. कार्पेट को साफ़ करने के लिए इस पर बेकिंग सोडा छिड़कें. लगभग घंटेभर बाद इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ़ कर लें. बेकिंग सोडा कार्पेट पर मौजूद गंध को अवशोषित कर लेगा. इस प्रक्रिया को भी सप्ताह में एक बार ज़रूर दोहराएं.
घर में मौजूद दुर्गंध को हटाएं- घर में किसी तरह की दुर्गंध मौजूद है तो उसे हटाने के बाद ही घर में प्राकृतिक तरीक़े से ख़ुशबू फैलाने का काम करें. इसके लिए:
• जिस भी कमरे में दुर्गंध आ रही हो, वहां एक खुले बोल में ऐप्पल साइडर या फिर वाइट विनेगर रख दें. यह विनेगर कई तरह की गंध को अवशोषित कर लेगा.
• जहां भी बुरी गंध आ रही हो वहां एक खुले बोल में बेकिंग सोडा भर कर रखें. कुछ ही समय में आप पाएंगे कि वह बुरी महक जा चुकी है. बेकिंग सोडा भी दुर्गंध को एब्ज़ॉर्ब करने का गुण रखता है.
• कॉफ़ी के बीजों को हल्का-सा भून कर दरदरा पीस लें और इसे भी खुले बोल में उस जगह पर रखें, जहां दुर्गंध मौजूद हो. कुछ ही समय में ये कॉफ़ी उस दुर्गंध को एब्ज़ॉर्ब कर लेगी.
प्राकृतिक सुगंध से घर को महकाएं- यदि आप चाहते हैं कि प्राकृतिक सुगंध से घर महकता रहे तो यहां बताए गए डीआईवाई (डू इट योरसेल्फ़) तरीक़े आज़माएं:
• अपने पसंदीदा हर्ब्स से घर को महकाने के लिए ये हर्ब्स लें (उदाहरण के लिए दालचीन और यदि आपको संतरे या नींबू की गंध पसंद है तो वह लें). एक पैन में पानी भरकर, पानी को उबालें. जब पानी उबल जाए तो इसमें दालचीनी और संतरे/नींबू की पतली स्लाइसेज़ काट कर डाल दें. इसे तीन-चार मिनट तक उबलने दें. अब आंच को धीमा करें और 30-35 मिनट तक उबलने दें. आपका घर इस प्राकृतिक सुगंध से भर जाएगा.
• एक स्प्रे बॉटल में लैवेंडर या यूकेलिप्टस या फिर किसी अपने मनपसंद एसेंशियल ऑइल की कुछ बूंदे डालें. इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और कुछ बूंदे वनीला एसेंस की डालें. इसका पूरे घर में छिड़काव करें. घर तरोताज़ा ख़ुशबू से महकेगा.
• घर को ताज़गी भरी ख़ुशबू देने में फूलों से बेहतर प्राकृतिक स्रोत भला और क्या हो सकता है. अपने पसंदीदा फूलों को फ़्लावर वाज़ में सजाएं. तीन-चार दिनों तक उनकी ख़ुशबू से घर महकता रहेगा. इसके बाद आप इन फूलों को छांव में सुखा लें. जब ये अच्छी तरह सूख जाएं तो पापुरी के रूप में इन्हें एक बोल में सजा दें. यदि इनकी ख़ुशबू कम हो गई हो तो इन पर अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑइल की कुछ बूंदे छिड़कें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट