अगर बात राज कपूर की हो तो आपकी स्मृतियों में उनकी कौन-सी फ़िल्में आती हैं? शायद मेरा नाम जोकर, श्री 420, आवारा, दीवाना, संगम या फिर अनाड़ी. लेकिन एक फ़िल्म और है, जिसकी चर्चा ज़्यादा नहीं होती. सिने-प्रेमियों को छोड़िए सिनेमा के ज़्यादातर पंडितों को भी याद नहीं आती वर्ष 1956 की फ़िल्म जागते रहो. भारतीय फ़िल्म इतिहास की सबसे अच्छी 100 फ़िल्मों की सूची में जगह पाने की क़ाबिलियत रखनेवाली इस फ़िल्म पर चर्चा कर रहे हैं हमारे अपने सिनेमाप्रेमी-लेखक जय राय.
फ़िल्म: जागते रहो
कलाकार: राज कपूर, नरगिस, प्रदीप कुमार, मोतीलाल, सुमित्रा देवी, इफ़्तेख़ार और अन्य
निर्देशक: सोम्भु मित्रा और अमित मैत्रा
लेखक: केए अब्बास और अमित मैत्रा
गीत: शैलेन्द्र और प्रेम धवन
संगीत: सलील चौधरी
फ़िल्म जागते रहो पर चर्चा शुरू करने के पहले हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि अगर फ़िल्मों के अच्छी या बुरी होने का फ़ैसला आप बॉक्सऑफ़िस प्रदर्शन के आधार पर करते हैं तो, बता दें कि भारत में इस फ़िल्म ने उस दौर में ठीक-ठाक बिज़नेस किया था. राज कपूर की पॉप्युलैरिटी इंडिया के अलावा अब के रूस यानी उस समय के सोवियत संघ में भी थी. इसका फ़ायदा फ़िल्म के प्रदर्शन पर भी दिखा. फ़िल्म ने सोवियत संघ में उम्मीद से ज़्यादा बिज़नेस किया. हम कह सकते हैं कि फ़िल्म तकनीकी रूप से ही नहीं, कमर्शियल तौर पर भी सफल थी.
फ़िल्म की कहानी सिर्फ़ एक रात की है. जिसकी शुरुआत गांव से आने वाले बेनाम और बेघर नायक (राज कपूर) द्वारा पानी की तलाश के साथ होती है. प्यासे नायक की कहानी के सहारे फ़िल्म आगे बढ़ती है. नायक अपनी प्यास बुझाने के लिए रातभर दर-बदर भटकता है. पानी की तलाश में भटक रहे उस युवक पर पुलिस चोर होने का ठप्पा लगा देती है. पुलिस से बचने के लिए वह सफ़ेदपोशों की एक इमारत में छुप जाता है. इमारत में चोर के घुस आने की ख़बर से चारों-तरफ़ अफ़रा-तफरी, चीख-पुकार मच जाती है. नायक इमारत के लोगों के बीच घुल-मिल जाता है. वह पूरी रात इमारत के लोगों के बीच अजनबी बना रहता है. लोग उसे तो नहीं समझ पाते कि वह असल में कौन है, पर वह ज़रूर जान जाता है कि उस इमारत में रह रहे लोगों की वास्तविकता क्या है.
पूरी फ़िल्म में लोगों के शोर और ख़ुद के चोर होने की अफ़वाह से डरा हुआ नायक, छुपता-छुपाता फिरता है. वह एक घर से दूसरे घर में जाता है, हर जगह उसे अलग-अलग तरह की घटनाएं दिखती हैं. सफ़ेदपोशों के काले चेहरे दिखते हैं. लोग किस तरह अपने पाप छुपाने के लिए मासूमों का इस्तेमाल कर सकते हैं, अपने कुकर्मों पर से ध्यान भटकाने के लिए दूसरों की ओर उंगली उठाते हैं. लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. इस हिपोक्रेसी को फ़िल्म फ्रेम दर फ्रेम उजागर करती है. चोर-चोर के शोर में कई शरीफ़ चारों की असलियत देखता नायक जैसे-तैसे वो लंबे समय तक ख़ुद को बचाने में क़ामयाब होता है. यूं तो यह पूरी फ़िल्म ही क्लासिक है, पर इसका क्लाइमैक्स बेहद इम्पैक्टफ़ुल है. समाज के दोगले चेहरे, उसकी हिपोक्रेसी पर बहुत सारे सवाल छोड़ जाता है. जब नायक भीड़ के ग़ुस्से से बचने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और अपना गुस्सा और दुख बयां करता है, तो कॉमेडी का पुट लेकर आगे बढ़ रही कहानी अचानक से सीरियस हो जाती है. पूरी फ़िल्म में लगभग ना के बराबर बोलनेवाले नायक का मोनोलॉग कि वह कौन है? शहर में आकर उसने क्या सिखा? और शहर में जीने के लिए उसे क्या करना पड़ेगा? भारतीय मिडल क्लास के हिपोक्रेट रवैये को दिखाया गया आईना है. उसके चेहरे पर लगाया गया तमाचा है.
फ़िल्म की कहानी और संदेश तो बेमिसाल है ही. इसके गाने भी सदाबहार हैं. फ़िल्म के तीन गाने आज भी गाहे-बगाहे लोगों की ज़ुबां पर आ जाते हैं. सबसे पहला गाना है ‘ज़िंदगी ख़्वाब है…’ मुकेश द्वारा गाए इस गाने को फ़िल्माया गया है मेथड ऐक्टिंग के शुरुआती पुरोधा मोतीलाल पर. जीवन के फ़लसफ़े को बयां करनेवाला गाना ग़म में डूबे हर आदमी के लिए ऐंथम जैसा है. दूसरा मशहूर गाना है ‘तेकी मैं झूठ बोलयां…’ मोहम्मद रफ़ी साहब ने इसे गाया है. चोर को पकड़ने के लिए पहरा दे रहे पंजाबी समुदाय के लोगों पर इसे फ़िल्माया गया है. वे वक़्त गुज़ारने के मक़सद से इसे सामूहिक रूप से गाते और नाचते हैं. फ़िल्म का नायक भी इसी समूह का एक हिस्सा बन जाता है. यह गाना एक सामाजिक कटाक्ष है. सुनने के बाद आपको उस दौर के ब्लैक ऐंड वाइट और 2022 में आज के हिंदुस्तान में ज़्यादा फ़र्क़ महसूस नहीं होगा. इस गाने की भाषा थोड़ा हिंदी और थोड़ा पंजाबी है, लेकिन समझने में कोई परेशानी नहीं होती. यह गाना आपको एहसास कराएगा कि हमारी समस्याएं अपरम्पार है और उनसे निजात पाने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है.
इस फ़िल्म का तीसरा और संभवत: सबसे मशहूर गाना है ‘जागो मोहन प्यारे…’ यह गाना फ़िल्म को एक पॉज़िटिव मैसेज के साथ ख़त्म करने में मदद करता है. इस गाने के साथ ही मेहमान भूमिका में नरगिस की एंट्री होती है. नायक की रातभर की दर्द भरी ज़िंदगी को राहत मिलती है. जब वह ख़ुद को बचाते हुए एक घर में प्रवेश करता है, उसका स्वागत एक छोटा बच्चा करता है. बच्चा पूछता भी है कि तुम चोर हो? लेकिन डरता नहीं घर के सारे दरवाज़े खोलता है और डरे हुए नायक को आगे जाने देता है. यह एक ऐसा दृश्य है जहां फ़िल्म में आपको सामाजिक संतुलन नज़र आएगा. एक ही तरह के दो लोगों के मिलने पर क्या होता है. फ़िल्म ख़त्म होते-होते नायक की प्यास बुझ जाती है, जब मंदिर में गा रहीं नरगिस उसे पानी पिलाती हैं.
जागते रहो अपने दौर की बेहतरीन फ़िल्म थी. आप इसे आज के दौर से रिलेट करके देखेंगे तो यह अब भी नई लगेगी. भारत जैसे हिपोक्रेट समाज के संदर्भ में इसकी कहानी कभी पुरानी नहीं होगी. अगर आप फ़िल्मों के शौक़ीन हैं तो आपको यह फ़िल्म निराश नहीं करेगी. बोलती हुई फ़िल्म का वह मूक नायक आपके दिल में उतर जाएगा. बतौर अभिनेता यह राज कपूर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में एक है. पता नहीं क्यों राज कपूर की चर्चित और मशहूर फ़िल्मों में इसकी चर्चा नहीं होती. बड़े से बड़े फ़िल्म के जानकार भी इस फ़िल्म की ख़ास चर्चा नहीं करते, जबकि इस तरह की फ़िल्मों को समाज के हित के लिए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को देखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. फ़िल्म जागते रहो भारतीय समाज के लिए आईना है और हर देखने वाले आदमी को ख़ुद के अंदर झांकने के लिए मजबूर करती है. इसे देखने के बाद आप ख़ुद को ज़रूर बदलना चाहेंगे. हमारे समय के एक मशहूर आदमी ने कहा है,‘हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है.’ यह फ़िल्म देखने के बाद आपकी नज़र तमाम तरह की हिपोक्रेसीज़ पर अनायास ही चली जाएगी.