• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ओए हीरो

लोग समझ ही नहीं पाते कि ऐलपीशिआ केवल एक डिस्ऑर्डर है: केतकी जानी

#बॉडीशेमिंग से बचिए #संवेदनशील बनिए

शिल्पा शर्मा by शिल्पा शर्मा
April 3, 2023
in ओए हीरो, ज़रूर पढ़ें, मुलाक़ात
A A
लोग समझ ही नहीं पाते कि ऐलपीशिआ केवल एक डिस्ऑर्डर है: केतकी जानी
Share on FacebookShare on Twitter

बॉडी शेमिंग पूरी दुनिया की और हमारे देश की भी एक सच्चाई है, जिसके मूल में छुपी है: जागरूकता और संवेदनशीलता की कमी. ऐलपीशिआ (गंजापन) भी एक ऐसा ही मुद्दा है, जिस पर इसके शिकार लोगों की बॉडी शेमिंग की जाती है. ऐलपीशिआ अवेयरनेस ऐक्टिविस्ट केतकी जानी से मिलिए और जानिए कि किस तरह आज भी हमारा समाज किसी डिस्ऑर्डर को डिस्ऑर्डर की तरह नहीं ले पाता. वह उस व्यक्ति को ही बेचारा कहने लगता है या उसका मज़ाक उड़ाने लगता है, जो पहले ही ऐसे डिस्ऑर्डर को लेकर परेशानी और यहां तक कि डिप्रेशन से गुज़र रहा होता है. यदि इस इंटरव्यू को पढ़ कर आप बॉडी शेमिंग के प्रति संवेदनशील हो जाएं तो यही इसकी सार्थकता है.

आपको कैसे पता चला कि ये ऐलपीशिआ है?
एक दिन मैं आफ़िस में बैठी थी तो सिर के पीछे के एक छोटे हिस्से में खुजली महसूस हुई तो मुझे महसूस. हुआ कि बिंदी जितनी जगह के बराबर जगह में बाल नहीं हैं. मैंने अपनी कलीग से पूछा कि देखना ज़रा यहां क्या है? उन्होंने बताया कि मैडम एक छोटी-सी जगह पर बाल नहीं हैं और उसी दिन हम डर्मैटोलॉजिस्ट के पास गए और वहां पर उन्होंने डिटेक्ट किया कि ये ऐलपीशिआ है. उस समय यह बात मेरे लिए नई थी, पर मुझे डर बिल्कुल नहीं लगा, क्योंकि इतने घने बालों में एक बिंदी सी जगह पर बाल हों या न हों इससे मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, ऐसा मेरा मानना था. लेकिन वो शॉकिंग रिऐक्शन तब आया जब अगले आठ से दस महीने में मेरे पूरे बाल झड़ गए.

आपका रिऐक्शन क्या था? घर, परिवार और जानने वालों का रिऐक्शन कैसा था?
दरअसल, शुरू में मुझे वो झटका नहीं लगा था, क्योंकि लगा था कि एक छोटे से हिस्से के ही तो बाल गए हैं, शायद वो ज़ोर का झटका था, जो मुझे धीरे से लगा था. रिऐक्शन का कहूं तो मुझे पता ही नहीं चल रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है? मैं परेशान थी, डिप्रेशन में जाने लगी थी. घर-परिवार और जानने वालों का रिऐक्शन ऐसा था कि मेरे बच्चे छोटे थे तो मेरी फ़ीलिंग्स को समझना उनके लिए नामुमकिन था. बाक़ी दूसरे लोगों का रिऐक्शन भी ऐसा था, जैसे वो भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हों कि मेरे बाल नहीं हैं.
लोग तरह तरह की बातें बनाने लगे थे. क्या ये कैंसर की वजह से है? क्या हुआ? लोग मेरे बच्चों से कहते थे कि अब शायद तुम्हारी मां ज़्यादा नहीं जिएगी, उसे कोई ऐसी बीमारी हो गई है. कहने का मतलब ये कि लोग मुझे अनटचेबल की तरह ट्रीट करते थे. जैसे किसी समाज की लहर में रहने वाली किसी मछली को साइड लाइन कर दिया गया हो. जानने वालों, फ्रेंड्स और कुछ घर वालों का भी बहुत शॉकिंग रिऐक्शन था, जैसे उनका केतकी जानी के अस्तित्व से नहीं, बल्कि बालों के साथ वाली केतकी जानी से ही उनका संबंध था.

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
Butterfly

तितलियों की सुंदरता बनाए रखें, दुनिया सुंदर बनी रहेगी

October 4, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
YouTube player


आपने कैसे ख़ुद को समझाया?

जब मैं इस दौर से गुज़र रही थी, डिप्रेशन में थी तो मुझे लगा कि यदि मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगी तो इस समस्या से बाहर निकल आऊंगी. उस दिन मैंने ख़ुदकुशी का मन बनाया, जब मैं ऐसा करने जा रही थी, तब मुझे मेरे बच्चों और डॉग्स का ख़्याल आया. उनके बारे में सोच कर मैं रुक गई, मुझे लगा कि मेरे बिना उनकी सुबह कैसी होगी? फिर मैं ख़ुद को समझाने लगी कि मेरे न होने से जिन लोगों को वाक़ई फ़र्क़ पड़ता है, उन मुट्ठीभर लोगों का सुख यदि दुनिया वालों को पसंद नहीं आता तो इसकी वजह से मुझे उनका सुख तो नहीं ही छीनना चाहिए. और मैंने ख़ुद को इस बात के लिए तैयार कि आज तक लोग इसे ऐसा समझते हैं कि ये बात किसी के सामने अनकवर न हो जाए कि उन्हें ऐलपीशिआ है. लोग इसे छुपाने की बात सोचते हैं, पर मैंने सोचा कि अब मैं ऐलपीशिआ को अनकवर करूंगी. मैंने ख़ुद को यह समझाया कि ये ऐलपीशिआ शायद मेरे हिस्से में इसलिए आया है कि शायद मैं इसे अनकवर कर सकूं. मेरे हाथों इसकी शुरुआत होने वाली है.

कोई घटना, जिसने आहत किया हो?
ऐसी तो बहुत सारी घटनाएं हैं जिन्होंने मुझे आहत किया: मुझे जब बोला जाता था कि कैसे जिएगी बिचारी? या जब मेरे फ्रेंड्स एक-दूसरे से मेरे बारे में बात करते थे तब बताते थे कि वो टकली का फ़ोन आया था और जब वे एक-दूसरे से बात करते थे तो कहते थे कि इसे कोई अंधेरे में देखा तो कोई कितना डर जाएगा. इसे कोई प्यार करने वाला कैसे मिल सकता है? अब इसका अभिमान टूट जाएगा, बहुत अभिमान था इसे अपनी ख़ूबसूरती का वगैरह. लेकिन इन सब से उबर कर जब मैंने ख़ुद ये तय कि अब मुझे लोग क्या कहेंगे यह नहीं सोचना है, मुझे सिर्फ़ मेरा अस्तित्व सहज रहे, मैं अच्छे से जी पाऊं, सिर्फ़ यही देखना है.

दूसरों को जागरूक करने का ख़्याल कैसे आया?
लोगों को मेरे बाल न होने पर क्या लगेगा, जब यह मेरा प्रश्न नहीं रहा, तब मैं इससे उबर पाई. तब एक दिन मैंने यह तय किया कि जो बात लोगों तक आज तक नहीं पहुंची है, वो शायद मेरे ज़रिए पहुंचनी चाहिए, क्योंकि मेरे हिस्से में तो यह डिस्ऑर्डर काफ़ी उम्र होने के बाद आया, लेकिन बहुत सारी ऐसी महिलाएं और पुरुष हैं, जिनके हिस्से में बहुत ही कम उम्र में यह बीमारी आ जाती है और वो लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं. बहुत से लोग तो ख़ुदकुशी भी कर लेते हैं! मैं तो रुक गई थी.

तब मुझे लगा कि क्यूं न मैं इस बात को लोगों तक पहुंचाऊं कि ऐलपीशिआ अनटचेबल नहीं है, ऐलपीशिआ यानी हेयर लेस होना कोई गुनाह नहीं है, मुझे ऐलपीशिआ हुआ है तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैंने कुछ ग़लत कर दिया है. मुझे ये पूछना था समाज से कि कोई भी एक डिस्ऑर्डर यदि किसी को भी होता है तो इसमें उसका क्या दोष है और इस बात के लिए आप उसे क्यों पनिशमेंट दे रहे हो? मैं पूछना चाहती थी कि कोई भी इंसान, जिसे ऐलपीशिआ होता है, वह क्यों गुमनामी के अंधेरे में रहे? वो क्यों लोगों से डर के रहे? वो क्यों लोगों के सामने जाने से डरे? तो मुझे लगा कि मुझे ऐलपीशिआ को अनकवर करने की कोशिश करनी चाहिए और मुझे ऐलपीशिआ के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश करनी चाहिए. क्योंकि लोगों को यह पता ही नहीं है कि बाल न हों ऐसे, गंजे या टकले लोगों की भावनाएं क्या हैं, क्योंकि आज तक हमने उसे सिर्फ़ मज़ाक की विषयवस्तु ही समझा है. या तो हम उसका मज़ाक उड़ा सकते हैं या फिर उस पर दया कर सकते हैं. इन दोनों बातों के अलावा हमने ऐलपीशिआ से जूझ रहे लोगों की दुनिया के बारे में सोचा ही नहीं है.

इसलिए मुझे लगा कि मुझे लोगों को इसके बारे में बताना चाहिए और बहुत सारे केसेस जो मेरे पास आते हैं उनकी काउंसलिंग करते-करते मुझे लगा कि वाक़ई में समाज में इसके लिए जागृति की सख़्त ज़रूरत है और इसलिए मैंने ये सोच कि चलो, इसके लिए एक अभियान चलाया जाए. तब मैंने सपोर्ट ऐंड एक्सेप्ट ऐलपीशिआ विद केतकी जानी शुरू किया और इसे लोगों का भरपूर प्रतिसाद मिला.

आप बॉडी शेमिंग को ले कर क्या कहना चाहेंगी?
बॉडी शेमिंग के सब्जेक्ट पर यदि सोचा जाए तो मैं हर इंसान को और ख़ासतौर पर हर महिला को कहना चाहूंगी केवल अपने लिए एड्जस्ट करने की कोशिश कीजिए. अपने मन में ये रखो कि आपको सिर्फ़ अपने लिए जीना है. चाहे आप कैसे भी हो: आपके बाल नहीं है, आपका रंग थोड़ा सांवला है, आप आप ब्लैक ब्यूटी हैं, आप फ़ैट ऐंड फ़ैबुलस हैं, बहुत पतले हैं पर अपने आप में ख़ुश हैं… आप जैसे भी हैं, आप क़ुदरत का एक स्पेशल एडिशन हैं, बस! ये याद रखो.

ख़ूबसूरती के लिए समाज ने जो ब्यूटी बैरियर्स बनाए हैं, उसे फ़ॉलो करने की कोई ज़रूरत नहीं है. आप जैसे हैं, वैसे अपने आपको प्यार करो और इसके लिए ये मत सोचो कि मुझे कोई और प्यार करे. किसी और का सर्टिफ़िकेट आपको आपके जीवन में नहीं चाहिए. सिर्फ़ अपने आपको एक्सेप्ट करो. ख़ुद को रोज़ मिरर में देखो और आई लव यू बोलो न! क्यूं आप हमेशा, जो एक चीज़ नहीं है आपके पास, उसके लिए रोते हो? इससे तो अच्छा ये है कि आपके पास जो है, आप उसके लिए गर्व करो. और मैंने जो मुहिम चलाई है उसके मिशन में एक बात यह भी थी कि मैं चाहती थी कि आगे जिन लोगों को ऐलपीशिआ हो या फिर वो जो आज लड़ रहे हैं इस डिस्ऑर्डर से उन्हें हिम्मत मिले. मुझे उन शायर का नाम तो याद नहीं है, लेकिन उनका शेर याद आ रहा है:
इससे पहले कि नया तीर निशां तक जाए
चीख़ना है मुझे मेरी आवाज़ जहां तक जाए
बस, इसीलिए मैंने इस जागरूकता की मुहिम को छेड़ा.

Tags: #besensitive#बॉडीशेमिंग से बचिए#संवेदनशील बनिएalopeciaavoid #bodyshamingBaldnessbe awareBody Shaminglearn sensitivityऐलपीशिआगंजापनजागरूक बनिएटकला होनाबॉडी शेमिंगसंवेदनशीलता सीखिए
शिल्पा शर्मा

शिल्पा शर्मा

पत्रकारिता का लंबा, सघन अनुभव, जिसमें से अधिकांशत: महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कामकाज. उनके खाते में कविताओं से जुड़े पुरस्कार और कहानियों से जुड़ी पहचान भी शामिल है. ओए अफ़लातून की नींव का रखा जाना उनके विज्ञान में पोस्ट ग्रैजुएशन, पत्रकारिता के अनुभव, दोस्तों के साथ और संवेदनशील मन का अमैल्गमेशन है.

Related Posts

ktm
ख़बरें

केरल ट्रैवल मार्ट- एक अनूठा प्रदर्शन हुआ संपन्न

September 30, 2024
Bird_Waching
ज़रूर पढ़ें

पर्यावरण से प्यार का दूसरा नाम है बर्ड वॉचिंग

September 30, 2024
food-of-astronauts
ख़बरें

स्पेस स्टेशन में कैसे खाते-पीते हैं ऐस्ट्रोनॉट्स?

September 25, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.