‘बद अच्छा, बदनाम बुरा’ यह कहावत समय और परिस्थितियों की कसौटी पर बार-बार कसी जाती रही है. अक्सर बदनाम व्यक्ति या चीज़ की उतनी भी ग़लती नहीं होती जितनी बदनामी उसे नसीब होती है. किचन में क्लीनिक सिरीज़ में डॉ अबरार मुल्तानी बताने जा रहे हैं बदनाम तम्बाकू के कुछ ग़ुमनाम फ़ायदे. बहरहाल हम तम्बाकू का गुणणान नहीं करने जा रहे हैं, बस उसकी उन्हीं फ़ायदों पर चर्चा करने जा रहे हैं, जिसके चलते उसे आयुर्वेद में औषधि का दर्जा मिला हुआ है.
तम्बाकू: एक बदनाम दवा
तम्बाकू एक बेहद बदनाम आयुर्वेदिक औषधि है. इसके बदनाम होने के पीछे इसका मुख्य कार्यकारी घटक निकोटिन है, जो कि नसों के लिए नुक़सानदायक है और इसकी लत लग जाती है. नशे के लिए इस्तेमाल होनेवाले तम्बाकू के इतर बात करें तो तम्बाकू मूल रूप से एक अमेरिकी पौधा है, जो कि अब पूरे भारत में उगाया जाता है. तम्बाकू को आयुर्वेद की किताबों में धूम्रपात्रिका, तामुख, क्षारपत्रा और ताम्रकूट नाम से उल्लेखित किया गया है. मैं आपको यहां पर इसके औषधीय उपयोग बताऊंगा जोकि शरीर पर इसे लगाने या मलने से प्राप्त होते हैं.
लेप करने में भी ध्यान रहे कि जो लोग तम्बाकू नहीं खाते हैं, उन्हें तम्बाकू को लेप करने से या उसके पत्तों को लगाने से या सिकाई करने से उल्टी जैसा लग सकता है, चक्कर आ सकते हैं या हल्की घबराहट हो सकती है, तो ऐसे व्यक्ति इसके लेप को कम समय के लिए लगाएंगे तो उन्हें ये समस्याएं नहीं होंगी.
तम्बाकू के कुछ औषधीय इस्तेमाल निम्नलिखित हैं
* तम्बाकू के पत्ते को लौंग के साथ पीसकर सिर पर लेप लगाने से सिर के दर्द में आराम मिलता है.
* हाइड्रोसील होने पर इसके हरे पत्ते पर थोड़ा-सा तेल लगाकर और सेंक कर अंडकोश पर बांधने से बहुत फ़ायदा होता है.
* ज़ख्मों पर भी इसके पत्तों को गर्म करके, तेल में भिगोकर लगाते हैं. ग्रामीण लोग जानवरों के जिन ज़ख्मों में कीड़े पड़ जाते हैं उसमें इसके पत्तों को डंठल सहित पीसकर भर देते हैं.
* दाद खाज खुजली में इसके पत्तों को गुलाब जल में पीसकर लेप लगाया जाता है.
* मसूड़ों की समस्या होने पर तम्बाकू को कालीमिर्च, अकरकरा और चूल्हे की मिट्टी के साथ मिलाकर मसूड़ों पर मसाज करने से बहुत आराम होता है.
* तम्बाकू के फूलों को पीसकर उसकी गरम-गरम पट्टी गांठ और फोड़ों पर बांधने से वह जल्दी से पककर फूट जाती है.
* बालों में जूएं पड़ जाने पर तम्बाकू को बालों में थोड़ी देर लगा कर रखते हैं और फिर अरीठे के पानी से बालों को धो लेते हैं.
डॉ अबरार मुल्तानी
सिरीज़: किचन क्लीनिक
*पाठकों से औषधीय उपयोग से पूर्व चिकित्सकीय परामर्श अपेक्षित है.