यदि आप हर महीने पीरियड्स से जुड़ी तकलीफ़ों का सामना करती हैं तो नाम्या स्किनकेयर की लाइफ़ साइंस रेंज के ये हाल ही में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स आपके लिए काम के साबित हो सकते हैं. अपने डॉक्टर से सलाह लेकर आप इनका इस्तेमाल कर सकती हैं.
महिला इंटिमेट हाइजीन की नामचीन कंपनी नाम्या स्किन केयर ने नाम्या लाइफ़ साइंस के नाम से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य प्रोडक्ट्स की एक नई रेंज बाज़ार में उतारी है. इस रेंज में पीसीओडी, पीसीओएस, वाइट डिस्चार्ज, पीरियड्स में देरी और अनियमित पीरियड्स जैसी समस्यों से निपटने के लिए तीन प्रोडक्टस मौजूद हैं: अनियमित पीरियड्स के लिए- नाम्या अनार्तव; पीसीओडी और पीसीओस के लिए- नाम्या अर्थवाक्षय और वाइट डिस्चार्ज के लिए- नाम्या श्वेतांकिका. ये रेंज फ़ूड ऐंड ड्रग एड्मिनिस्ट्रेशन यानी एफ़डीए द्वारा प्रमाणित हैं. आप इन्हें नाम्या की वेबसाइट से सीधे ही ख़रीद सकती हैं. इनकी क़ीमत 400 से 450 रुपए के बीच है.
नाम्या लाइफ़ साइंस, महिला इंटिमेट हाइजीन के क्षेत्र में नाम्या स्किनकेयर द्वारा लॉन्च किया गया हेल्थकेयर विंग है. इस भारतीय कंपनी को हाल ही में द डेली क्रॉनिकल द्वारा देश के महिला पर्सनल हाइजीन के शीर्ष 10 कंपनियों में जगह मिली है. नाम्या स्किन केयर पीरियड्स कप से लेकर स्किनकेयर और इंटिमेट हाइजीन के लिए प्रीमियम गुणवत्ता वाले हर्बल प्रोडक्ट्स बनाती है.