• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ज़रूर पढ़ें

अजीब मानुस था वो: जयंती रंगनाथन की कहानी

जयंती रंगनाथन by जयंती रंगनाथन
February 13, 2021
in ज़रूर पढ़ें, नई कहानियां, बुक क्लब
A A
अजीब मानुस था वो: जयंती रंगनाथन की कहानी

Close up of face of sad woman crying

Share on FacebookShare on Twitter

कहीं भागदौड़ से भरी ज़िंदगी और पुरुषों से आगे या उनके समकक्ष बने रहने की ज़िद महिलाओं को अपने जीवन में केवल भटकाव ही तो नहीं दे रही? समय आ गया है कि थोड़ा रुककर इस बारे में उर्षिला की तरह सोचा जाए.

बिल्डिंग के सामने उर्षिला ने अपनी लंबी गाड़ी पार्क की ही थी कि सीढ़ियों के पीछे खंभे से सटकर खड़ी वह दिख गई. उर्षिला उसकी निगाहों से नहीं बच सकती थी. चार घंटे पहले वह यहां आ चुकी थी, वॉचमैन को ठीक से पट्टी पढ़ा के, लिफ़्ट से ना जा कर दस मंजिल चढ़कर ऊपर गई, घर में ताला देखा तो नीचे उतर कर यहां इंतजार करने लगी. लौट कर तो यहीं आएगी पट्ठी.
उर्षिला बच कर निकल नहीं पाई. ठीक सामने टपक पड़ी माया. भारी काठी, दरम्याना क़द, अधपके बालों का बना भुस्स जूड़ा, गहरे नीले रंग की साटिन की सलवार-कमीज़. चेहरा ठीक-ठाक था उसका, पर कोई तो बात थी, जो सही नहीं थी.
उर्षिला ने हलके से मुस्कराने की कोशिश की.
माया ने कुछ रुखाई से पूछा,‘‘तो मायडम, कब ख़ाली कर रही हो फ्लैट? कब्ज़ा करना चाह रही हो क्या?’’
उर्षिला भन्ना गई. आग सी लग गई उसे. मन हुआ कह दे, ‘‘हां, कब्ज़ाने का इरादा है, कर लो जो करना है. पर वह कुछ सेकेंड चुप रही, फिर लंबी सांस ले कर बोली,‘‘तुम्हें बताया था ना. कुछ दिन लगेंगे.’’
‘‘मायडम, तुम तो पिछले एक महीने से यही आलापे जा रही हो कि कुछ दिनों में घर ख़ाली कर दोगी. बहुत हो गया. तुम्हारी सुनूंगी तो उम्र निकल जाएगी. ऐसे थोड़े ही ना चलेगा?’’
बिल्डिंग के बाहर शाम को टहलते बुज़ुर्ग रुक कर उनकी बातें सुनने लगे. खेलते हुए बच्चे ठहर गए. चबूतरे पर बैठ कर गपियाती छोटी-बड़ी औरतें अपनी बातों का क्रम तोड़ कर उनकी तरफ़ ताकने लगीं. उर्षिला को ग़ुस्सा आ गया. उसने तेज़ आवाज़ में कहा,‘‘तुमको जो करना हो कर लो. वैसे भी मैं तुमसे बात क्यों करूं? जिसने किराए पर फ़्लैट दिया है, उसे बुलाओ… मुझसे कहा गया था कि सालभर से पहले ख़ाली करने को नहीं कहेंगे, अभी साल होने में चार महीने हैं. मैं नहीं ख़ाली करती घर.’’
उर्षिला का चेहरा सुलगने लगा. अचानक माया ने अपनी मोटी हथेली से एक झन्नाटेदार झापड़ उर्षिला के चेहरे पर जमा दिया. इतनी जोर से कि उर्षिला चार क़दम पीछे छिटक गई. माया ने अपनी दबंग अवाज में भर्राते हुए गुर्राना शुरू किया,‘‘कमीनी, मरे हुए को बीच में लाती है? कहां से लाऊं मैं अपना आदमी? साली, कुत्ती, ये मेरा फ़्लैट है. मैं दूसरे रास्ते से भी घर ख़ाली करवाना जानती हूं. मेरा आदमी सीधा था, मुझे मत समझना उसके जैसा.’’
एक पल को उर्षिला को विश्वास नहीं हुआ कि जो हो रहा है, उसके साथ ही हो रहा है. इस औरत ने ना सिर्फ़ उसे गाली दी है, बल्कि उसे चपाट मारा है. उसे, एक सीनियर मैनेजर को. बत्तीस साल की एक वयस्क महिला को, जो अपने स्कूल और कॉलेज में टॉपर रही है. जिसे उसकी मल्टी-नैशनल कंपनी में बड़े सम्मान से देखा जाता है, जिससे बात करते उसके जूनियर घबराते हैं.
उर्षिला ने अपना हाथ उठा कर कुछ कहना चाहा, पर उसे सही शब्द नहीं मिले. चेहरा जल रहा था, दिमाग कुंद पड़ रहा था. वह तुरंत लिफ़्ट की तरफ़ बढ़ गई. पीछे से माया की आवाज़ आई,‘‘दो दिन का टाइम है मायडम, घर ख़ाली करो दो. ट्रेलर तो तुमने देख ही लिया, वाह क्या सही चमाटा पड़ा है गाल पर. पूरी फ़िल्म देखने का शौक़ हो तो वो भी दिखा दूंगी. ’’
उर्षिला ने पलट कर देखा नहीं. हाई डिज़ाइन के काले हैंड बैग में हाथ डाल कांपते हुए टटोल कर घर की चाबियां निकालीं. समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे. ठंडा पानी पी कर उसने मोहित को फ़ोन लगाया. दफ़्तर में ही था. उसने शांत आवाज़ में कहा,‘‘तुम घर ख़ाली क्यों नहीं कर देती उर्ष? पंगा क्यों ले रही हो? शी इज़ अ डेंजरस वुमन.’’
उर्षिला की आवाज़ कांप रही थी,‘‘तुम्हें पता है ना मैं अगले वीक महीनेभर के लिए यूएस जा रही हूं. उससे पहले घर ढूंढ़ना, शिफ़्ट करना मेरे बस की बात नहीं है. तुम्हें बताया तो था. मैं लीगली भी इस घर में रह सकती हूं और कुछ महीने. कान्ट्रैक्ट तो सालभर का हुआ था. बीच में वह जुगल किशोर ऊपर टपक गया, तो मैं क्या करूं?’’
‘‘उसकी वाइफ़ घर वापस चाहती है तो ग़लत क्या है? भई उसका घर है. हो सकता है, किसी फ़ायशियल प्रॉब्लम में हो. लिसन उर्ष, तुम कल ही अपना सामान ऑफ़िस के गेस्ट हाउस में शिफ़्ट कर दो. तुम… चाहो तो मेरे घर आ जाओ.’’
उर्षिला भडक़ गई,‘‘तुम्हारे घर आ कर क्या करूं? तुम्हारी वाइफ़ है कि कहीं गई हुई है? ज़रा उससे कहो कि फ़ोन करे मुझे. बोलना आसान है मोहित. मैं बहुत टेंशन में हूं. उस औरत ने मुझ पर हाथ उठाया है. मैं उसे जेल भिजवा दूंगी…’’
‘‘तो फिर पुलिस में कंप्लेंट क्यों नहीं करती? यू शुड डू दैट. चाहो तो मैं तुम्हारे साथ पुलिस स्टेशन चल सकता हूं. यहां का एसएचओ जानकार है. राघव…’’
उर्षिला चुप रही. कहना चाहती थी कि तुमसे ज़्यादा जानती हूं उसे. राघव सिंह राठौर. लंबा कंद, बलिष्ठ देहयष्टि, आबनूसी रंग और घनी मूंछें. जिस चक्कर में मोहित की राघव से पहचान हुई थी, उसमें वह भी तो शामिल थी.

—
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर उस रेज़ॉर्ट में अकसर मोहित और उर्षिला वीकएंड बिताते थे. कम से कम दो साल से. मोहित, उर्षिला का बॉस, मैन फ्रेंड (चालीस साला आदमी बॉय तो नहीं हो सकता ना), उर्षिला उसके आकर्षण में गले-गले तक डूबी थी. मोहित शादीशुदा था, दो बच्चों का पिता. उन दोनों के बीच कभी शादी की बात नहीं हुई. उर्षिला चाहती भी नहीं थी शादी करना. इतना आगे बढ़ रही है करियर में, आराम से अपनी शर्तों पर रहती है. वैसे भी मोहित एक अच्छा प्रेमी है और प्रेमी होने की वजह से सही बॉस है. शादी के लायक नहीं. अपने पूरे कुनबे को साथ रखता है और अपनी पत्नी से उम्मीद करता है कि अपने बीमार पिता को सप्ताह में दो दिन अस्पताल ले कर जाए.
उस दिन रात को लगभग तीनेक बजे होटल में रेड पड़ गई. राघव रेड का इनचार्ज था. वह उनको अलग कमरे में ले गया. मोहित बेहद परेशान था. तनाव में तो वह भी थी. मोहित ने शायद कुछ देने-दिलाने की भी पेशकश कर रखी थी, पर राघव ने मना कर दिया. बड़ी इज़्ज़त से पेश आया उन दोनों के साथ. यह जानते हुए भी कि उन दोनों के बीच क्या रिश्ता (नहीं) था. राघव की ही वजह से उस दिन दोनों बिना मीडिया के सामने आए पिछले रास्ते से निकल पाए. उर्षिला ने जब गाड़ी में बैठते समय उसे थैंक्यू कहा तो राघव ने उसके उठे हाथ पर अपना हाथ रख कर बेतकल्लुफी से कहा,’‘नॉट टु बी मेनशंड मैम… मैं आप जैसे पढ़े-लिखे लोगों की बहुत इज़्ज़त करता हूं. कंप्यूटर-शंप्यूटर यू नो… आप ज़रा अपना विजिटिंग कार्ड देंगी.. वैसे मैं बॉदर नहीं करूंगा आपको. वैसे ही कभी…’’
तीसरे ही दिन राघव का फ़ोन आ गया उसके पास, ‘मैम, आपकी हैल्प चाहिए. बेटे को कंप्यूटर दिलवाना है. आप जरा गाइड कर देंगी? आप सही समझें तो शाम को घर आ कर बेटे से मिल लीजिए. आपसे मिलेगा तो कुछ सीख लेगा… पता नोट करेंगी? या पिकअप कर लूं? डरिए मत मैडम. पुलिस जीप में नहीं आऊंगा. वैगन आर है, ठीक है, मैं यूनिफॉर्म में नहीं रहूंगा.’’
उर्षिला तैयार हो गई. राघव की मदद तो करनी ही पड़ेगी. बिना मोहित को बताए वह राघव के घर गई. एक सामान्य मध्यवर्गीय परिवार. सोलह साल का बेटा. उर्षिला ने अपने क्लायंट से कह कर सही दाम में अच्छा कंप्यूटर दिलवा दिया. दो दिन बेटे को एक ट्यूटर से लेसन भी दिलवा दिया. राघव इंप्रेस्ड हो गया… इसके बात तीन-चार बार बात और एकाध बार मुलाकात हुई. अपनी अंतिम मुलाकात में राघव ने अजीब सी बात कह दी,‘‘आप दूसरी औरतों से बहुत अलग हैं. कई औरतें पैसे के लिए रिश्ता बनाती हैं. आप अपनी ख़ुशी के लिए बनाती हैं. कभी हमें भी चांस दीजिए मैडम.’’
उर्षिला हक्की-बक्की रह गई. पहले तो उसकी समझ में नहीं आया कि राघव कह क्या रहा है? जब समझ आया तो तलुवे सहित पूरा बदल सुलग उठा. उसे क्या समझा है राघव ने? कि सोती-फिरती है हर किसी के साथ?
—
बहुत सोचने के बाद उसने राघव को फ़ोन मिलाया. उसने तुरंत मोबाइल उठाया,‘‘अरे मैडम, कैसे याद किया? सब ख़ैरियत?’’
उर्षिला ने उसे लगभग पूरी बात बताई, अपनी प्रॉब्लम भी कि वह इस समय घर बदलने की हालत में नहीं है.
‘‘जुगल किशोर का ऐड्रेस? कभी गई तो नहीं, पर घर के कॉन्ट्रेक्ट पेपर्स में लिखा है.’’
‘‘बस, इतनी सी बात, हो जाएगा. आप कहां हैं? अपने घर का ऐड्रेस तो दीजिए. मैं अभी काम करवाता हूं आपका.’’
तीन घंटे बाद राघव का फ़ोन आ गया. चहक रहा था,‘‘गुड न्यूज़ मैडम जी. आपका काम हो गया. मैं आ रहा हूं आपके घर. वहीं बताऊंगा. अच्छी सी कॉफ़ी बना कर रखिए.’’
ठीक आधे घंटे में राघव घर पहुंच गया. सिविलियन कपड़ों में. उर्षिला से हाथ मिलाते हुए बोला,‘‘सब फ़िट. आप तो बेकार में डर गईं. वो औरत… हंप्टी-डंप्टी, नाम क्या है, माया, वो जुगल किशोर की बीवी नहीं है. वो तो साइड वाली है. चक्कर था जुगल साब का, रखा हुआ था उसे. अब वो ऊपर चला गया है तो इसके रहने-खाने की मुसीबत आ गई है. बस यही आपका वाला फ़्लैट है, जिसके बारे में जुगल की बीवी-बच्चों को नहीं पता. सो वो औरत इसे कब्ज़ाना चाहती है.’’
उर्षिला सकते में आ गई. माया का झन्नाटेदार झापड़ अब भी उसके दाहिने गाल में टीस बन कर दुख रहा था. राघव का बोलना ख़त्म हुआ तो उर्षिला ने धीरे से पूछ लिया,‘‘अब वो औरत परेशान तो नहीं करेगी ना मुझे? यहां तो नहीं आएगी?’’
‘‘अरे नहीं, अच्छे से समझा दिया है पठ्ठी को. जिस भाषा में समझती है, उसी भाषा में. वैसे भी उसे तलाश है एक मर्द की. हमारे एक सिपाही ने कहा कि वह रख लेगा. दोनों का काम हो जाएगा. आप बेफ़िक्र रहो.’’
उर्षिला कॉफी बनाने उठ गई. राघव पांव फैला कर आराम कुर्सी पर टिक गया. उर्षिला को ना जाने क्यों डर सा लगने लगा. अगर राघव काम के बदले में वही प्रस्ताव रखे तो? गरम पानी और दूध में कॉफ़ी पाउडर घोलने में उसने दस मिनट लगा दिए. इस बीच जो सोचना था, सोच लिया. क्षणभर को उसने आईने में अपने को निहारा. बालों को हाथ से पफ़ किया, टॉप के ऊपर का बटन खोला और बाहर आ गई.
राघव को कॉफ़ी पकड़ा कर उसके पास बैठ गई. राघव की आंखें बंद थीं. कॉफ़ी की सुगंध आते ही वह चौंककर उठ बैठा. एक घूंट भरकर बोला,‘‘वाह मैडम, कॉफ़ी तो एवन बनी है. टू गुड. मैडम, एक बात कहनी है. आप ग़लत तो नहीं लेंगी?’’
उर्मिला के दिल की धड़कन बढ़ गई. क्या वह तैयार है?
‘‘आपको इस तरह देख कर अच्छा नहीं लग रहा. उस औरत को देखने के बाद तो और भी नहीं. आपकी और उसकी हालत में बहुत अंतर नहीं है मैडम. मोहित सर सही नहीं हैं आपके लिए. आपसे पहले और बाद में भी कई बार उनको वहीं देखा… समझ गईं ना? आप सेटल हो जाइए, मैरिज कर लीजिए. पेपर में ऐड दीजिए. अपने कंप्यूटर में दीजिए.’’
लंबा घूंट भरकर कॉफ़ी ख़त्म की राघव ने और उठ खड़ा हुआ,‘‘एनी थिंग एल्स? तो मैं जाऊं? कोई प्रॉब्लम हो तो फ़ोन कर लीजिए. बाइ द वे, मैं बताना भूल गया. मेरा बेटा आपका पक्का फ़ैन हो गया है. कभी घर आइए, उसको कुछ सिखाइए. अच्छा लगेगा.’’
उर्षिला कुछ नहीं बोली. बोलने को कुछ था ही नहीं. इस वक्त यह भी नहीं सूझ रहा था कि वह मुसीबत से निकल गई है. अपने आप उसका हाथ टॉप का खुला बटन बंद करने लगा.

इन्हें भीपढ़ें

grok-reply-1

मामला गर्म है: ग्रोक और ग्रोक नज़र में औरंगज़ेब

March 24, 2025
इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

February 27, 2025
फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024

Tags: अजीब मानुस था वो
जयंती रंगनाथन

जयंती रंगनाथन

वरिष्ठ पत्रकार जयंती रंगनाथन ने धर्मयुग, सोनी एंटरटेन्मेंट टेलीविज़न, वनिता और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया है. पिछले दस वर्षों से वे दैनिक हिंदुस्तान में एग्ज़ेक्यूटिव एडिटर हैं. उनके पांच उपन्यास और तीन कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. देश का पहला फ़ेसबुक उपन्यास भी उनकी संकल्पना थी और यह उनके संपादन में छपा. बच्चों पर लिखी उनकी 100 से अधिक कहानियां रेडियो, टीवी, पत्रिकाओं और ऑडियोबुक के रूप में प्रकाशित-प्रसारित हो चुकी हैं.

Related Posts

Butterfly
ज़रूर पढ़ें

तितलियों की सुंदरता बनाए रखें, दुनिया सुंदर बनी रहेगी

October 4, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)
क्लासिक कहानियां

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
ktm
ख़बरें

केरल ट्रैवल मार्ट- एक अनूठा प्रदर्शन हुआ संपन्न

September 30, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.