आज टोक्यो ओलंपिक्स में भारत ने हालांकि कोई पदक नहीं जीता, पर चौथे दिन की तुलना में पांचवां दिन ठीक रहा. आज पुरुष हॉकी टीम की स्पेन और महिला मुक्केबाज़ लवलीना बोर्गोहेन की जर्मन मुक्क़ेबाज़ पर धमाकेदार जीत ने दिन बना दिया.
आज के दिन भारत की शुरुआत निराशाजनक रही, वह इसलिए क्योंकि जहां भारत निशानेबाज़ी में कम से कम चार से पांच पदक की उम्मीद कर रहा था, पांचवें दिन तक तीरंदाज़ों के निशाने ख़ाली ही जा रहे हैं.
आज भारत को सबसे अधिक उम्मीद 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम से थी, जिसमें भारत की दो टीमें भाग ले रही थीं. सौरभ चौधरी-मनु भाखड़ तथा अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की टीम. भारत कम से कम एक मेडल की उम्मीद तो कर ही रहा था, पर दोनों ही जोड़ियों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. सौरभ और मनु की जोड़ी क्वॉलिफ़िकेशन के दूसरे राउंड तक पहुंच सकी तो अभिषेक और यशस्विनी पहले ही राउंड में बाहर हो गए.
वहीं निशानेबाज़ी के 10 मीटर राइफ़ल के मिक्स्ड टीम में भाग ले रहीं दोनों भारतीय जोड़ियों के हाथ भी निराशा ही लगी. ये दोनों जोड़ियां थीं, दीपक कुमार-अंजुम मुद्गिल और दिव्यांश सिंह पंवार-इलावेनिल वालारिवन की.
टेबलटेनिस में भारतीय चुनौती हुई ख़त्म, बैडमिंटन डबल्स में चिराग और रैंकीरेड्डी रहे अनलकी
टेबलटेनिस में अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल आज अपने तीसरे राउंड का मुक़ाबला हार गए. शरत कमल की हार के साथ टेबलटेनिस में भारतीय चुनौती ख़त्म हो गई.
टेबलटेनिस के उलट बैडमिंटन में जीत के बावजूद सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का ओलंपिक अभियान ख़त्म हो गया. अपना तीसरा ग्रुप मुक़ाबला जीतने के बावजूद दोनों को पॉइंट्स की गणना के अनुसार ओलंपिक्स से बाहर हो जाना पड़ा. दरअसल इस भारतीय जोड़ी ने तीन में से कुल दो ग्रुप मुक़ाबले जीते थे. पर पॉइंट्स की गणना के अनुसार टॉप टू में पहुंचने से मामूली अंकों से पिछड़ गए.
पुरुष हॉकी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिल जीत लिया
भारत के ओलंपिक अभियान की सबसे अच्छी सुर्ख़ी रही पुरुष हॉकी टीम की स्पेन पर 3-0 की धमाकेदार जीत. अपने दूसरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक ढंग से 1-7 की करारी शिकस्त का सामना करनेवाली हॉकी टीम ने ख़ुद को रीग्रुप किया और नतीजा सामने है. ऑस्ट्रेलिया के आगे सरेंडर करते दिखे फ़ॉरवर्ड और डिफ़ेंस ने आज पूरी मुस्तैदी दिखाई, यही कारण रहा कि भारत ने जहां तीन दनदनाते गोल किए, वहीं स्पेनिश टीम भारतीय डिफ़ेंस को भेदने में नाकाम रही. भारत की जीत के हीरो रहे रुपिंदर पाल सिंह, जिन्होंने दो गोल दागने में सफलता हासिल की.
मुक्केबाज़ लवलीना बोर्गोहेन ओलंपिक पदक से बस एक जीत दूर हैं
टोक्यो ओलंपिक्स में जहां पुरुष मुक्केबाज़ी में भारत के एक के बाद एक मुक्केबाज़ धराशायी हो रहे हैं, वहीं महिला मुक्केबाज़ों ने उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. एमसी मैरी कॉम के बाद आज लवलीना बोर्गोहेन ने भी जीत के साथ शुरुआत की. अपना पहला ओलंपिक खेल रहीं लवलीना ने जर्मनी की अनुभवी मुक्केबाज़ नेदिन एपेट को राउंड ऑफ़ 16 में 3-2 से हराकर क्वॉटरफ़ाइनल में प्रवेश किया. अगर लवलीना ने क्वॉटरफ़ाइनल में भी जीत हासिल कर ली तो भारत का एक पदक पक्का हो जाएगा.
लवलीना का अगला मुक़ाबला शुक्रवार को खेला जाना है. उस मैच में उनका सामना ताइवान की खिलाड़ी नीन चेन चेन से होगा.
कल किन भारतीय खिलाड़ियों और खेलों पर रहेगी ख़ास नज़र?
भारत के लिए कल का दिन काफ़ी अहम रहनेवाला है. जिन प्रमुख खिलाड़ियों पर पूरे देश की नज़र होगी, उनमें से प्रमुख नाम ये हैं.
* बैडमिंटन स्टारा पीवी सिंधु अपना अगला मुक़ाबला खेलनेवाली हैं. मेडल जीतने के कई भरोसेमंद खिलाड़ियों की नाकामी के बाद अब सिंधु से उम्मीदों का बोझ बढ़ गया है.
* तीरंदाज़ दीपिका कुमारी के लिए की कल का दिन अहम रहनेवाला है. कल उनका मुक़ाबला भूटान की तीरंदाज़ से है. वैसे तो मुक़ाबला आसान रहने की उम्मीद है. अगर उन्हें मेडल लाना है तो उन्हें आगे के राउंड में दक्षिण कोरियाई चुनौती से निपटना होगा.
* तीरंदाज़ी के पुरुष सिंगल्स में कल अतानु दास और प्रवीण जाधव अपने अगले राउंड के मुक़ाबले खेलेंगे.
* नौकायन के सेमीफ़ाइनल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह अपना भाग्य आजमाएंगे.
* महिला मुक्केबाज़ी में पूजा रानी राउंड ऑफ़ 16 के मुक़ाबले में उतरेंगी.