टोक्यो ओलंपिक का 13वां दिन भारत के लिए शानदार साबित हुआ. कुश्ती में रवि कुमार दहिया ने फ़ाइनल में पहुंचकर भारत का एक मेडल पक्का कर दिया तो हार के बावजूद लवलीना बोर्गोहेन ने बॉक्सिंग का ब्रॉन्ज़ जीता. भाला फेंक में उम्मीद के मुताबिक़ शानदार रहा नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन. कल अंशु मलिक और दीपक पुनिया के पास कांस्य जीतने का मौक़ा होगा.
आज टोक्यो में भारत का बेहद व्यस्त दिन रहा. कई खेलों से अच्छी ख़बरें सुनने मिलीं. कुछ खेलों में हार के बावजूद मेडल की आस बनी हुई है. आइए जानें, क्या कुछ हुआ ओलंपिक्स के 13वें दिन.
रवि कुमार की जीत और रेसलिंग अभी बहुत कुछ बाक़ी है
आज की सबसे बड़ी ख़ुशख़बरी रेसलिंग मैट से आई. पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में अपना पहला ओलंपिक खेल रहे पहलवान रवि कुमार दहिया ने आज लगातार तीन जीत हासिल करते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली. इस तरह भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. कल होनेवाले फ़ाइनल मुक़ाबले में वे जीत हासिल करते हैं तो कुश्ती में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतनेवाले पहले भारतीय बन जाएंगे. रशियन पहलवान से फ़ाइनल में हार उन्हें सिल्वर मेडल दिलाएगी. वे सुशील कुमार के बाद ओलंपिक सिल्वर जीतनेवाले दूसरे पहलवान होंगे.
कुश्ती के ही 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में दीपक पुनिया ने भी बेहतरीन शुरुआत की. लगातार दो मैच जीतकर उन्होंने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली, पर सेमीफ़ाइनल में अमेरिकी पहलवान डेविड टेलर ने उन्हें हरा दिया. दीपक के पास अब भी कांस्य पदक जीतने का मौक़ा है. ब्रॉन्ज़ मेडल का उनका मुक़ाबला कल खेला जाएगा.
महिलाओं के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में अंशु मलिक पहला ही मुक़ाबला हार गईं, पर देर शाम होते-होते भाग्य उनपर मेहरबान हो गया. उन्हें हरानेवाली बेलारुस की इरियाना कुराचकिना फ़ाइनल में पहुंच गईं. इसके साथ ही अंशु को रेपेचेज राउंड में खेलने का मौक़ा मिल गया है. वे कल रेपेचेज राउंड में बेहतर प्रदर्शन करके कांस्य पदक जीतना चाहेंगी.
लवलीना बोर्गोहेन नहीं बदल पाईं पदक का रंग, कांस्य से करना पड़ा संतोष
अपना मेडल पक्का कर चुकीं लवलीना बोर्गोहेन से उम्मीद थी कि आज सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में जीत हासिल करके गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगी. पर वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफ़ाइनल में उनके पास तुर्की की मुक्केबाज़ सुरमेनेली के दमदार मुक्कों का कोई जवाब नहीं था. वे एकतरफ़ा मुक़ाबले में 0-5 से हार गईं. ख़ैर इस हार के बावजूद वे भारत को टोक्यो का तीसरा पदक दिलाने में सफल रहीं. भारत द्वारा अब तक जीते गए तीनों पदक महिला खिलाड़ियों की बदौलत मिले हैं. ये तीनों महिला खिलाड़ी हैं मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और लवलीना बोर्गोहेन.
भाला फेंक में स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शान से पहुंचे फ़ाइनल में, पदक जीतने की उम्मीद बढ़ी
फ़ील्ड इवेंट्स में कल की निराशा को आज भाला फेंक प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुंचते हुए नीरज चोपड़ा ने दूर फेंक दिया. टोक्यो में फ़ील्ड इवेंट्स में भारत की ओर से पदक के सबसे बड़े दावेदार समझे जानेवाले नीरज ने उम्मीद के मुताबिक़ ही प्रदर्शन किया. नीरज ने 86.65 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर क्वॉलिफ़ाइंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में भारत के एक और खिलाड़ी शिवपाल सिंह भी थे, पर वे 76.40 मीटर की दूरी के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए. भाला फेंक प्रतियोगिता का फ़ाइनल 7 अगस्त को खेला जाना है. उम्मीद है वे अपना अच्छा प्रदर्शन बरक़रार रखते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर सकेंगे.
महिला हॉकी टीम सेमीफ़ाइनल में हारी, कांस्य पदक के जीतने का अब भी है मौक़ा
क्वॉर्टरफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत टीम को 1-0 से हरानेवाली भारतीय लड़कियां एक समय अर्जेंटीना की आक्रामक टीम के ख़िलाफ़ 1-0 से आगे थीं. पर वे लंबे समय तक बढ़त बनाए नहीं रख पाईं और अंतत: अर्जेंटीना की लड़कियों ने उन्हें 2-1 से हरा दिया. भारत के पास अब भी कांस्य पदक जीतने का मौक़ा है. भारत को 6 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन की टीम से कांस्य पदक के लिए खेलना है.
कल किन भारतीय खिलाड़ियों और खेलों पर रहेगी ख़ास नज़र?
-कल पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक के लिए जर्मनी की टीम से भिड़ना है.
-महिलाओं की कुश्ती के 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में स्टार रेसलर विनेश फोगाट अपना पहला ओलंपिक मेडल जीतने के लिए उतरेंगी.
-रवि कुमार दहिया के पास कल गोल्ड मेडल जीतने का मौक़ा है.
-कुश्ती में ही दीपक पुनिया कांस्य पदक जीतने की कोशिश करेंगे.
-आज पहले ही राउंड में हारकर बाहर हुईं पहलवान अंशु मलिक रेपेचेज मुक़ाबलों के ज़रिए कांस्य जीतने का प्रयास करेंगी.
-गोल्फ़ में अदिति अशोक और दिशा डागर तीसरे राउंड में खेलने उतरेंगी.