टोक्यो में मानो आज भाग्य भारत पर मेहरबान था. ओलंपिक मेडल जीतने की प्रबल दावेदार एमसी मैरी कॉम की हार से पहले तक आज भारत के लिए सबकुछ अच्छा ही अच्छा हुआ. हालांकि मैरी कॉम की हार भारत के लिए बड़ा झटका है, पर भारत अभी भी इस ओलंपिक्स से कई मेडल्स ला सकता है.
भारत के लिए आज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीत की बोहनी की. सिंधु ने एलिमिनेशन राउंड में डेनमार्क की खिलाड़ी को 21-15, 21-13 से हरा दिया. इस जीत के साथ क्वॉर्टरफ़ाइनल में पहुंची सिंधु कल मेज़बान जापान की खिलाड़ी से भिड़नेवाली है.
हॉकी टीम ने अर्जेंटीना पर जीत के साथ क्वॉर्टरफ़ाइनल में जगह की पक्की
भारत के ओलंपिक इतिहास में सबसे अधिक गोल्ड दिलानेवाले खेल हॉकी से अच्छी ख़बर मिली. आज भारत का मुक़ाबला पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता अर्जेंटीना की टीम से था. भारत ने अपनी जीत की लय बरक़रार रखी और इस लैटिन अमेरिकी टीम को 3-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने क्वॉर्टरफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत को अभी अपने अंतिम लीग मैच में मेज़बान जापान की टीम से खेलना बाक़ी है.
मैरी कॉम की हार, पर मुक्केबाज़ी में मेडल की उम्मीदें बरक़रार
आज मुक्केबाज़ी के दो अहम मुक़ाबले थे. जहां पहले मुक़ाबले में पुरुषों के सुपर हैवीवेट कैटेगरी में खेल रहे सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को हरा दिया, वहीं चैम्पियन मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम महिलाओं के फ़्लाईवेट प्रतियोगिता के राउंड ऑफ़ 16 मुक़ाबले में कोलंबिया की मुक्केबाज़ इंगरिट वैलेन्शिया से हार गईं. इस हार के साथ देश के लिए दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने का मैरी कॉम का सपना अधूरा ही रह गया.
ख़ैर अभी भी मुक्केबाज़ी के खेल में भारत को मेडल मिल सकते हैं. सतीश कुमार, लवलीना बोर्गोहेन और पूजा रानी मेडल से बस एक जीत की दूरी पर हैं. वहीं अमित पंघाल और सिमरनजीत कौर को मेडल हासिल करने के लिए दो मुक़ाबले जीतने होंगे.
तीरंदाज़ी में अतनु दास ने आज किया धमाल प्रदर्शन
टोक्यो ओलंपिक में अब तक ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे स्टार तीरंदाज़ अतनु दास ने पुरुष सिंगल्स के मुक़ाबलों से पहले फ़ॉर्म हासिल करने में क़ामयाबी पाई है. आज पहले उन्होंने राउंड ऑफ़ 64 मैच में चाइनीज ताइपे के खिलाड़ी को हराया, फिर अगले राउंड में कमाल करते हुए दक्षिण कोरिया के तीरंदाज़ ओह जिन-हयेक को कड़े मुक़ाबले में हरा दिया. जिन-हयेक 2012 के लंदन ओलंपिक्स के गोल्ड मेडल विजेता थे. अगले राउंड में अतनु को जापान के तीरंदाज़ से 31 जुलाई को भिड़ना है.
बची हुई है शूटिंग में मेडल की आस
आज शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता के क्वॉलिफ़ाइंग मुक़ाबलों का पहला दिन था. इसमें भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाखड़ ने भाग लिया. इसमें मनु भाखड़ पांचवें स्थान पर रहीं और राही सरनोबत 25वें. कल क्वॉलिफ़िकेशन का रैपिड राउंड खेला जाना है. साथ ही कल ही इस प्रतियोगिता का मेडल राउंड भी खेला जाएगा. तो हम कह सकते हैं कि भारत को अभी भी शूटिंग से मेडल मिल सकता है.
कल किन भारतीय खिलाड़ियों और खेलों पर रहेगी ख़ास नज़र?
* कल से ट्रैक इवेंट की प्रतियोगिताएं शुरू होनेवाली हैं. पुरुषों की 400 मीटर की बाधादौड़ में जबीर पल्लियालिल भाग लेंगे. 3000 मीटर की स्टीपलचेस में अविनाश साबले दौड़ेंगे.
* महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में दुती चंद को दमखम दिखाना है.
* भारत कल 4 गुणे 400 मीटर की मिक्स्ड रिले रेस में अपना अभियान शुरू करेगा.
* बैडमिंटन में पीवी सिंधु अपना क्वॉर्टरफ़ाइनल मुक़ाबला खेलेंगी.
* बॉक्सिंग में सिमरनजीत कौर को ग्रुप ऑफ़ 16 का मुक़ाबला खेलना है.
* लवलीना बोर्गोहेन का क्वॉर्टरफ़ाइनल मुक़ाबला कल ही है. यहां मिली जीत उन्हें मेडल दिला देगी.
* भारतीय पुरुष हॉकी टीम जापान के साथ अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी.
* महिला हॉकी टीम आयरलैंड के ख़िलाफ़ पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
* गोल्फ़ में अनिर्बन लहरी और उदयन माने दूसरे राउंड में खेलेंगे.
* शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता के रैपिड क्वॉलिफ़िकेशन राउंड में राही सरनोबत और मनु भाखड़ को निशाना लगाना है.