टोक्यो ओलंपिक्स का आठवां दिन भारत के लिए अब तक का सबसे शानदार दिन साबित हुआ. जहां मुक्केबाज़ लवलीना बोर्गोहेन ने भारत का एक मेडल पक्का कर दिया, वहीं पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक मेडल जीतने की ओर एक और क़दम बढ़ाया. लगातार तीन मैच हार चुकी महिला हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक्स में पहली जीत नसीब हुई.
कल टोक्यो ओलंपिक्स में एमसी मैरी कॉम की हार भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं थी, वहीं आज सुबह बॉक्सिंग रिंग से ही भारत के लिए ख़ुशख़बरी आई. भारत की बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने महिलाओं के वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वॉर्टरफ़ाइनल में चाइनीज ताइपे की बॉक्सर चिन चेन को 4-1 की करारी शिकस्त देते हुए ओलंपिक खेलों में मेडल हासिल करनेवाली दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज़ कहलाने का गौरव हासिल किया. असम मूल की लवलीना अपने बॉक्सिंग करियर को लेकर सीरियस होने के पहले किक बॉक्सिंग की खिलाड़ी हुआ करती थीं.
बॉक्सिंग के आज एक दूसरे मुक़ाबले में सिमरनजीत कौर राउंड ऑफ़ 16 में हार गईं. पर लवलीना की जीत की ख़ुशी के आगे सिमरनजीत की हार को भुला दिया गया.
आज दोनों हॉकी टीमों ने अपने-अपने लीग मैचेज़ में जीत हासिल की
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक्स में अपना अच्छा फ़ॉर्म बरक़रार रखते हुए अपने आख़िरी लीग मैच में जापान की टीम को 5-3 से हरा दिया. पुरुष हॉकी टीम क्वॉर्टरफ़ाइनल में पहुंच चुकी है. ऑफ़ कलर चल रही महिला हॉकी टीम ने आज आयरलैंड को 1-0 से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की. अगर भारतीय महिलाएं अपने आख़िरी लीग मैच में कल दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़े अंतर से हरा देती हैं आयरलैंड की टीम अपना आख़िरी लीग मैच हार जाती है तो भारत की महिला हॉकी टीम क्वॉर्टरफ़ाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि ऐसा हो पाना काफ़ी मुश्क़िल होगा.
पीवी सिंधु ने बढ़ाए अपने दूसरे ओलंपिक मेडल की ओर क़दम
रियो में खेले गए पिछले ओलंपिक में बैडमिंटन की सिल्वर मेडैलिस्ट पीवी सिंधु के पास रेसलर सुशील कुमार के साथ दो ओलंपिक्स में मेडल जीतनेवाले भारतीय खिलाड़ी की सूची में शामिल होने का मौक़ा है. बैडमिंटन सिंगल्स के क्वॉर्टरफ़ाइनल में सिंधु ने आज जापान की खिलाड़ी अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से मात दी. सेमीफ़ाइनल में सिंधु को चाइनीज़ ताइपे की खिलाड़ी ताई ज़ू-यिंग से खेलना है. यहां मिली जीत उन्हें गोल्ड मेडल जीतने का मौक़ा देगी. सेमीफ़ाइनल में हारने के बाद भी उनके पास ब्रांज़ मेडल जीतने का मौक़ा होगा.
तीरंदाज़ी और निशानेबाज़ी में चूक गए भारतीय खिलाड़ी
भारत को आज तीरंदाज़ी में दीपिका कुमारी और निशानेबाज़ी में राही सरनोबत और मनु भाखड़ से काफ़ी उम्मीदें थीं. पर दोनों ही जगह निराशा ही हाथ लगी. तीरंदाज़ी के क्वॉर्टरफ़ाइनल में दीपिका की राह दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी अन सान ने रोक दी. उन्होंने दीपिका को 6-0 के एकतरफ़ा मुक़ाबले में हरा दिया.
वहीं शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता के रैपिड क्वॉलिफ़िकेशन राउंड में निराशान लगा रहीं राही सरनोबत और मनु भाखड़ फ़ाइनल के लिए क्वॉलिफ़ाई नहीं कर पाईं. दोनों को क्रमश: 32वें और 15वें स्थान से संतोष करना पड़ा.
ऐथलेटिक्स में भारत ने नहीं किया कोई कमाल
उम्मीद के मुताबिक़ ऐथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भारत ने कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. पुरुषों की 400 मीटर की बाधादौड़ में जबीर पल्लियालिल 33वें क्रमांक पर रहे.
हां, एक अच्छी ख़बर यह कह सकते हैं कि 3000 मीटर की स्टीपलचेस में अविनाश साबले ने 13वां स्थान हासिल किया. अविनाश भले ही पदक जीत न पाए हों, पर 8:18:12 के समय के साथ नया राष्ट्रीय रेकॉर्ड बना दिया.
100 मीटर दौड़ में दुती चंद 45वें स्थान पर रहीं. 4 गुणे 400 मीटर की मिक्स्ड रिले रेस में भारत को 13वें स्थान से संतोष करना पड़ा.
कल किन भारतीय खिलाड़ियों और खेलों पर रहेगी ख़ास नज़र?
* पीवी सिंधु को कल अपना सेमीफ़ाइनल मैच खेलनेवाली हैं.
* तीरंदाज़ी में भारत की आख़िरी उम्मीद बचे अतनु दास कल निशाना साधेंगे.
* महिला हॉकी टीम दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी लीग मैच खेलेगी.
* मुक्केबाज़ी में अमित पंघाल अपना पहला मुक़ाबला खेलेंगे.
* महिला मुक्केबाज़ पूजा रानी को चीन की बॉक्सर ली क्वान से क्वॉर्टरफ़ाइनल में भिड़ना है. अगर पूजा रानी जीतती हैं तो भारत का एक और मेडल पक्का हो जाएगा.
* निशानेबाज़ी में अंजुम मुद्गिल और तेजस्विनी सावंत 50 मीटर राइफ़ल थ्री पोज़िशन के क्वॉलिफ़ाइंग मुक़ाबले में निशाना लगाएंगी.
* डिस्कस थ्रो में सीमा पुनिया और कमलप्रीत कौर को भाग लेना है.
* कल लॉन्ग जम्प में सिरिशंकर भाग्य आज़माएंगे.