महामारी के दो वर्षों के दौरान पर्यटन के बदं होने से टूरिज़्म इंडस्ट्री जैसे ठप्प ही पड़ गई थी. ऐसे में कोविड के बाद नई रणनीति और उत्साह के साथ, 2 साल की अवधि के पश्चात, केरल ट्रैवल मार्ट (केटीएम) के 11 वें एडिशन का उद्घाटन विगत 5 मई को केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने बोल्गट्टी में ग्रांड हयात होटल में किया. जिसके बारे में और जानकारी दे रही हैं, सुमन बाजपेयी.
बीती 5 मई से आगामी 8 मई तक कोच्चि केरल ट्रैवल मार्ट-2022 के तहत दुनियाभर के ट्रैवल एजेंटों, ख़रीदारों, यात्रियों की मेज़बानी करेगा. यह मार्ट देश का सबसे बड़ा मंच है, जहां पर्यटन उद्योग के लोग मिलते हैं, अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं और पर्यटन को बढ़ावा देने के विभिन्न तरीकों से अवगत होते हैं. इसका उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था में हमेशा केंद्र में रहे क्षेत्र को बढ़ावा देना है.
कोच्चि में आयोजित इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि और हज़ारों ख़रीदार, विलिंगडन आइलैंड में, सागर और समुद्रिका सम्मेलन केंद्र में इसका हिस्सा बनेंगे. इस दौरान लगभग 55,000 बिज़नेस मीटिंग्स की जाएंगी.
राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा, “राज्यों के बीच होने वाली पर्यटन संबंधी गतिविधियां केरल की अर्थव्यवस्था की निरंतर प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं, विशेष रूप से कोविड महामारी के बाद किए जाने वाले प्रयासों के बीच.”
एक सांस्कृतिक अनुभव
“पर्यटन के सतत और समावेशी विकास के लिए सभी भारतीय राज्यों के बीच एक सार्थक जुड़ाव होना बहुत महत्वपूर्ण है. सभी के लाभ के लिए पर्यटन क्षेत्र में राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय को और मजबूत करने का यह सही समय है,” इस आयोजन के दौरान यह बातें राज्यपाल ने कहीं. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पर्यटन, एक आर्थिक गतिविधि होने के अलावा, एक सांस्कृतिक अनुभव है जो सीमाओं से परे है.
जीवंत और मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य प्रदर्शन काई कोट्टी कली के साथ शुरू हुआ, जो एक सामुदायिक नृत्य है और जिसे केरल में हर अवसर पर किया जाता है. उसके बाद कथकली नर्तक मंच पर आए और भगवान विष्णु की प्रार्थना पर आधारित संगीत पर नृत्य किया. सबसे मोहक नृत्य थेय्यम का है, जिसे भगवान का नृत्य माना जाता है. हर ताल में एक संगीतमय ताल है. इस सांस्कृतिक गतिविधि का समापन वंदेमातरम गीत के साथ हुआ.
आश्चर्य है हर तरफ़
उद्योगपति एम.ए.यूसुफ अली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. राज्यपाल खान ने इस अवसर पर कोविड के बाद की दुनिया की मांगों को पूरा करने के लिए नए उत्पादों और परियोजनाओं के एक सेट के साथ आने के बावजूद राज्य की “प्राकृतिक सुंदरता की अमूल्य विरासत” को संरक्षित करने के लिए सरकार की सराहना की. केरल के प्राकृतिक सौंदर्य, आकर्षक इतिहास और अच्छी तरह से संरक्षित विरासत के “जादुई मिश्रण” के साथ, सरकार ने हाल ही में सांस्कृतिक स्थलों के अलावा कृषि पर्यटन, कारवां और साहसिक पैकेज भी लॉन्च किए हैं.
केरल का “विशेष रूप से ग्रामीण चरित्र” सुनिश्चित करता है कि इसके हर छोटे से गांव में सुखद आश्चर्य हो. आईपीएल-मॉडल चैंपियंस बोट लीग के दूसरे संस्करण के उद्घाटन सत्र के नमूना शो में, केरल पर्यटन द्वारा मानसून के बाद ओणम से आयोजित की जा रही एक जल दौड़ मुख्य आकर्षण थी.
पर्यटन विषयों पर प्रदर्शनी
केटीएम-2022 की अगली प्रक्रिया 6 मई से विलिंगडन द्वीप के सागर और समुद्रिका सम्मेलन केंद्रों में आयोजित की जाएगी. यह स्थल 6, 7 और 8 मई को कम से कम 55,000 व्यावसायिक बैठकों की मेज़बानी करेगा.
केटीएम सोसाइटी के अध्यक्ष बेबी मैथ्यू के अनुसार पर्यावरण और पेड़ बचाओ अवधारणा को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन काग़ज़ रहित होने जा रहा है और 1.5 लाख वर्ग फ़ीट जगह में होने वाला है. इसमें 325 स्टॉल लगाए जाएंगे.
वैश्विक दर्शकों के सामने पर्यटन क्षेत्र में राज्य की ताक़त दिखाने के उद्देश्य से एक बैठक के रूप में, केटीएम 2022 अधिकारियों, विशेषज्ञों और हितधारकों के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर सेमिनार आयोजित कर रहा है. सार्वजनिक-निजी भागीदारी के रूप में आयोजित किए जा रहे मार्ट में प्रमुख पर्यटन विषयों पर प्रदर्शनियां प्रमुख आकर्षण होंगी.
कारवां और साहसिक पर्यटन केटीएम-2022 के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं, जिसमें देश के 25 राज्यों के ख़रीदारों के अलावा 69 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. घरेलू ख़रीदारों की ही कुल संख्या 1,000 है, जबकि विदेशों से आने वालों की संख्या लगभग 240 होगी. इसमें पत्रकार (जिनमें से 33 विदेश से) और 75 ब्लॉगर भी शामिल होंगे.
ऑल टाइम डेस्टिनेशन
वर्ष 2021 में, केटीएम ने मार्च में एक आभासी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें 7,000 से अधिक व्यावसायिक बैठकें हुई थीं, जिसने यात्रा उद्योग को कोविड-ट्रिगर आर्थिक संकट पर क़ाबू पाने में बड़ी प्रगति करने में सक्षम बनाया. उस ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत सहित दुनिया भर के प्रतिभागियों के साथ एक आभासी खरीदारों की बैठक देखी गई.
केरल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ वेणु वी ने कहा कि केटीएम-2022 केरल के लोगों के लचीलेपन को प्रदर्शित करता है, इस क्षेत्र में होने वाली दो साल की मंदी को समाप्त करता है. उन्होंने कहा, “यह आयोजन एक महत्वपूर्ण मोड़ बनने के लिए तैयार है, जो राज्य के पर्यटन के पुनरुद्धार में वृद्धि की शुरुआत कर रहा है.”
पर्यटन प्रमुख सचिव के.एस. श्रीनिवास ने कहा कि केटीएम-2022 ने राज्य को पर्यटन को मजबूत करने के लिए एक “महान अवसर” का उपहार दिया है, जो पिछले दो वर्षों से कोविड-19 महामारी के कारण सुस्त है.
2000 में गठित केटीएम सोसाइटी, जो पर्यटन क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा संगठन है, दो साल पहले हुए कोरोना वायरस के प्रसार के बाद से उद्योग को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम कर रहा है. केरल पर्यटन के निदेशक श्रीकृष्ण तेजा ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि केरल एक ऐसा गंतव्य है, जहां न केवल घरेलू, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भी आना चाहते हैं. यही कारण है कि केरल आज भी पसंदीदा डेस्टिनेशन है, और कल भी रहेगा.”
फ़ोटो: सुमन बाजपेयी