धरती के दूसरे जीवों से मनुष्य को क्या अलग करता है? सवाल पूछने की हमारी अनूठी क्षमता. दुनिया में आज जो कुछ भी है, वह हमारे और हमारे पूर्वजों के मन में आए सवालों का नतीजा है. डॉ अबरार मुल्तानी के लेख तो आपने बहुत पढ़े होंगे. आज पढ़ें सवालों की अहमियत बताती उनकी प्यारी-सी कविता.
सवाल मेरे पास है
सवाल तेरे पास भी
सवाल हयात है
सवाल आफ़ताब भी
सवाल सैलाब है
सवाल माहताब भी
सवाल अफ़लातून है
सवाल सुकरात भी
सवाल चंद्रगुप्त है
सवाल कौटिल्य भी
सवाल एक आस है
सवाल एक प्यास भी
सवाल एक दीवार है
सवाल एक पूल भी
सवाल एक डोर है
सवाल एक मोड़ भी
सवाल एक दौर है
सवाल एक छोर भी
सवाल एक चाह है
सवाल बलिदान भी
सवाल मेरा लिखना है
सवाल तेरा सोचना भी
सवाल मेरे पास है
सवाल तेरे पास भी
Illustration: Pinterest