बीते दिनों काजोल दुबई में आयोजित एक अवॉर्ड फ़ंक्शन में एक काले रंग के स्लिट ईवनिंग गाउन में नज़र आईं और उन्होंने अपने फ़ैशन अंदाज़ से सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियां बटोरीं. इस ड्रेस की कॉलर बेहद बड़ी और ड्रेस से कॉन्ट्रास्टिंग सफ़ेद रंग की थी. उनके इस हाइ-ड्रामा पावर शोल्डर बॉडी कॉन गाउन ने पावर शोल्डर ड्रेसेस को एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना दिया. यदि आप भी एक्स्पेरिमेंट्स पसंद करती हैं तो पावर शोल्डर ड्रेसेस को अपनी वॉर्ड्रोब में ज़रूर शामिल करें.
यदि आप फ़ैशन कॉन्शस हैं, फ़ैशन को लेकर प्रयोगधर्मी होने से आपको कोई गुरेज़ नहीं तो इस फ़ैशन लुक के बारे में आप जानती ही होंगी. पर क्या आपने इसे अपनाया है? हमारी सलाह तो ये होगी कि आपको एक बार इस फ़ैशन लुक को ज़रूर अपनना चाहिए. यहां हम आपको इस लुक के बारे में और जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप इसे जब भी अपनाएं, पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनाएं.
सोनम कपूर
कैसी होती हैं ये ड्रेसेस?
यदि आप पावर शोल्डर ड्रेस के बारे में ज़्यादा न जानती हों तो हम आपको इसका बेसिक आइडिया अभी दिए देते हैं. ऐसी ड्रेसेस, जिनके शोल्डर्स के पैटर्न पर ख़ासा ध्यान दिया जाता है, डीटेलिंग की जाती है और इस तरह बनाया जाता है कि शोल्डर्स उस ड्रेस का मुख्य आकर्षण हो तो इसे पावर शोल्डर ड्रेस कहा जाता है. यूं तो यह लुक जैकेट्स में लगनेवाले शोल्डर पैड्स से प्रेरित होता है, लेकिन इसमें शोल्डर पर ख़ूब डीटेलिंग की जाती है, जैसे- लेस, मोती, बॉर्डर्स या बटन्स का इस्तेमाल. इसके अलावा शोल्डर को उभार देने के लिए कई और प्रयोग भी किए जाते हैं, जैसे- बलून स्लीव्स, प्लीटेड स्लीव्स, रफ़ल्ड स्लीव्स वगैरह.
मलाइका अरोरा
क्या है इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत
पावर शोल्डर ड्रेसेस को इनकी बोल्डनेस के लिए पसंद किया जाता है. ये आपको अलग-सा अंदाज़ तो देती ही हैं, लेकिन इन्हें पसंद करने की एक और वजह यह है कि ये ड्रेसेस आपके फ़िगर को उभारती हैं और आपको देती हैं स्लिम लुक. इसकी वजह यह है कि अक्सर पावर शोल्डर ड्रेसेस फ़िटिंग वाली ड्रेसेस होती हैं, लेकिन इनके शोल्डर्स पर हैवी वर्क या फिर उनके फूले हुए होने की वजह से इन्हें पहनने वाली युवती का फ़िगर पतला नज़र आता है.
अनुष्का शर्मा
इन बातों का रखें ध्यान
पावर शोल्डर्ल्स हल्के और पेस्टल रंगों पर बहुत उभरकर दिखाई देते हैं. इन ड्रेसेस के लिए शिफ़ॉन, सिल्क, वेल्वेट और सैटिन जैसे फ़ैब्रिक्स अच्छे लगते हैं. इन दिनों तो इस लुक के लिए क्रिस्प कॉटन से लेकर खादी के साथ ही मेन्स सूटिंग मटेरियल का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस लुक के साथ आप ईवनिंग गाउन, फ्रॉक, बॉडी कॉन ड्रेसस पहन सकती हैं. आप चाहें तो साड़ी के साथ का ब्लाउज़ भी पावर शोल्डर पैटर्न पर रख सकती हैं. जहां तक हेयर और ऐक्सेसरीज़ का सवाल है इस लुक के साथ आपका हेयरस्टाइल बंधा हुआ होना चाहिए, खुले बाल इस लुक के साथ बिल्कुल नहीं जंचते हैं. ड्रेस की रंग का चयन बोल्ड और प्लेन रखें और इस लुक के साथ बहुत ज़्यादा ज्वेलरी पहनने से बचें. इसकी शोल्डर को ही अपने लुक का स्टाइल स्टेटमेंट बनाए रखें. मेकअप आप अपनी त्वचा की रंगत और ड्रेस के साथ जंचने वाले रंगों के मुताबिक़ रख सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम