सर्दियों का मौसम है, पार्टियों का मौसम है और ऐसे में बहुत संभव है कि आपको भी कुछ कॉकटेल पार्टीज़ का न्यौता मिला हो. इस तरह की पार्टीज़ में लिटिल ब्लैक ड्रेस या ब्लैक ड्रेसेस पहनी जा सकती हैं. यहां हम आपको हाल ही में कुछ फ़िल्मी अभिनेत्रियों द्वारा पहनी गई ब्लैक ड्रेसेस की झलक दिखला रहे हैं, ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार अपने लिए एक अच्छी-सी ब्लैक ड्रेस चुन सकें.
अवसर चाहे किसी कॉकटेल पार्टी का हो या फिर रेड कार्पेट इवेंट का सभी जगह ब्लैक ड्रेसेस का बोलबाला रहता है. इन अवसरों पर ब्लैक ड्रेस कभी ग़लत साबित नहीं होती. यहां हम आपको ब्लैक ड्रेस के कुछ विकल्प सुझा रहे हैं, ताकि आप भी ऐसी पार्टीज़ के अवसर पर अपनी ब्लैक ड्रेस के साथ तैयार रहें…
दीपिका पादुकोन, गौरी ऐंड नैनिका के कस्टम-मेड ब्लैक वेल्वेट गाउन में मंत्रमुग्ध करने जितनी सुंदर लग रही हैं. उनका नेकलेस महेशन नोतनदास फ़ाइन ज्वेलरी का है और उनकी स्टाइलिस्ट हैं शालीना नाथानी.
विद्या बालन ने तिशा डिज़ाइन ऐंड फ़ैशन का ब्लैक गाउन पहना है और उनकी ज्वेलरी राधिका अग्रवाल स्टुडियो की है. विद्या का यह लुक आप भी, किसी पार्टी के लिए आसानी से अपना सकती हैं.
यूसुफ़ अकबर क्लोदिंग ब्रैंड की इस लिटिल ब्लैक ड्रेस में आलिया भट्ट बेहद आकर्षक नज़र आ रही हैं. आलिया के इस लुक की स्टाइलिस्ट हैं लक्ष्मी लहर. यदि आप शॉर्ट ड्रेसेस को आत्मविश्वास के साथ पहन सकती हैं तो यह लुक अपनाया जा सकता है.
प्रियंका चोपड़ा की ब्लैक लेस वाली जैकेट ड्रेस भी पार्टी के अवसर पहनने के लिए अनुकूल है. उनकी ड्रेस डोल्चे ऐंड गबाना की है और उनके स्टालिस्ट हैं इमेज आर्किटेक्ट लॉ रॉएश.
सोनाक्षी सिन्हा ने गौरी ऐंड नैनिका की हॉल्स्टर कट पफ़ स्लीव्स रैप ब्लैक ड्रेस पहनी है. इस लुक के लिए उनकी स्टाइलिंग की है मोहित राय ने. इस कॉकटेल गाउन को रेड कार्पेट पर भी पहना जा सकता है.
मालविका मोहनन ने रॉकी स्टार ब्रैंड की लिटिल ब्लैक ड्रेस और लॉबूटिन वर्ल्ड के शूज़ पहने हैं. इस लुक के लिए उनकी स्टाइलिस्ट थी प्रणिता शेट्टी. नए साल के जश्न के लिए अपने इस लुक के फ़ोटोज़ इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- लेदर और लॉबूटिन वाली रात. सभी को नए साल की शुभकामनाएं!
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट