कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अलग-अलग राज्य सरकारों ने अपने यहां सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर प्रतिबंध लगा रखा है. बेशक आप इससे बेहद निराश होंगे, पर आपके लिए एक अच्छी ख़बर है. टेलीविज़न पर ख़ूब रंग उड़नेवाले हैं.
घर बैठे होली का जश्न मनता देखना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा पूरी होगी दो सीरियल्स ‘सरगम की साढ़े साती’ और ‘राधाकृष्ण’ से. इन दोनों के होली स्पेशल एपिसोड्स की ख़ूब चर्चा हो रही. आइए जानें, किस सीरियल में क्या रहा ख़ास.
सरगम की साढ़े साती के सेट पर कुणाल और अंजलि ने रीक्रिएट किया ‘घूंघट की आड़ से…’
शो ‘सरगम की साढ़े साती’ के सेट पर सबसे पहले यह त्यौहार मनाया गया. शो के एक सीक्वेंस के लिए अवस्थी परिवार ने जमकर होली खेली, जहां इस घर की जोड़ी-अप्पू और सरगम ने एक डांस प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया.
वैसे, अंजलि तत्रारी यानी सरगम और कुणाल सलूजा यानी अप्पू बढ़िया डांसर्स हैं और उन्होंने पूरे उत्साह के साथ जल्द ही अपने डांस की तैयारी कर ली. प्रतियोगिता की तैयारी के लिए अप्पू और सरगम ने मशहूर गाना ‘घूंघट की आड़ से’ रीक्रिएट किया. इस दौरान सभी कलाकारों ने मिलकर होली मनाई और एक साल बाद यह त्यौहार मनाकर सभी बेहद ख़ुश नज़र आए.
सेट पर हुए इस होली सेलिब्रेशन को लेकर अंजलि तत्रारी ने कहा,‘‘होली सेलिब्रेशन हमेशा मज़ेदार और ख़ुशियों से भरे होते हैं. यह मेरा फ़ेवरेट त्यौहार है, लेकिन मुझे इस शो के लिए होली सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए जितना मज़ा आया, उसकी कोई तुलना नहीं है. हम सेट पर होली मनाने को लेकर बेहद उत्साहित थे. इसमें हमने सिर्फ़ रंगों और मिठाइयों को ही शामिल नहीं किया, बल्कि कुणाल और मैंने होली प्रतियोगिता के लिए ‘घूंघट की आड़ से दिलबर का…’ भी रीक्रिएट किया, जो मेरे लिए सबसे बढ़िया ट्रीट थी.’’
अंजलि आगे बताती हैं,‘‘चूंकि होली और डांस दोनों ही मेरे पसंदीदा हैं, तो ऐसे में मुझे अपने को-स्टार कुणाल सलूजा के साथ शूटिंग करके वाक़ई बहुत मज़ा आया क्योंकि वो ख़ुद भी एक बेहतरीन डांसर हैं.’’
स्टार भारत पर राधा-कृष्ण ने कुछ इस तरह खेली होली
स्टार भारत के सबसे लोकप्रिय शो,‘राधाकृष्ण’ में राधा और कृष्ण की अनोखी प्रेम गाथा के निर्मल और सुंदर चित्रण के माध्यम से दर्शकों के सभी जीवन क्षेत्रों को आकर्षित किया है. होली के इस ख़ुशी के पर्व पर, देश भर में मनाए जाने वाले इस रंग बिरंगे त्यौहार के पीछे छुपे इसके एक और महत्व को शो के ज़रिए दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा.
इस होली, राधा (मल्लिका सिंह), कृष्ण (सुमेध मुदगलकर) को अपने रंग में रंगना चाहती हैं. वह देवी पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कृष्ण के 5 तत्वों और राधा के 5 तत्वों के साथ एक रंग बनाती हैं. लेकिन, राधा, कृष्ण को रंग लगाए इससे पहले साम्ब को इस योजना के बारे में पता चल जाता है और वे होलिका अग्नि में राधा और कृष्ण के तत्वों को जलाने का प्रबंध कर लेते हैं और राधा के पास केवल इसकी राख ही बचती है. राधा की इच्छा पूरी करने के लिए, कृष्ण, राधा को उन्हें उसी राख से रंगने के लिए कहते हैं और जैसे ही राधा ऐसा करती हैं, पूरा ब्रह्मांड बेरंग हो जाता है. राधा अब इस कारण को समझ जाती हैं कि क्यों कृष्ण इस साल की होली गतिविधियों में उनका समर्थन नहीं कर रहे थे.
शो के इस ख़ास ट्रैक को बनाने करने के लिए इसके क्रू ने ऐसे अद्भुत दृश्य को शूट किया, जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है, इसे प्रसिद्ध बॉलिवुड कोरियोग्राफ़र रेखा और चिन्नी प्रकाश द्वारा कोरियोग्राफ़ किया गया है. होली के सार को फिर से बनाने और इस त्यौहार के महत्व को दर्शाते हुए,‘राधाकृष्ण’ शो की होली ट्रैक टेलीविज़न पर सबसे शानदार होली महोत्सव का प्रतीक होगा. इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए 1000 किलोग्राम से भी अधिक रंगों का उपयोग किया गया है साथ ही इसे नए तकनीकी कैमरों के उपकरणों की मदद से शूट किया गया है.
दुनियाभर में लोग होली की भव्यता का अनुभव करने के लिए वृंदावन जैसे स्थानों पर जाते हैं, यह शो दर्शकों के लिए एक ख़ास पेशकश है. जब राधा और कृष्ण प्रेम के रंगों में डूबेंगे और होली मनाने का सही अर्थ लोग समझ पाएंगे.