क्या आपके बाल बहुत उलझते हैं? और सुलझाने की कोशिश करने पर बहुत टूटते हैं? और आप चाह कर भी इसका सामधान नहीं खोज पा रहीं? तो चिंता न करें, आपके बालों की उलझन यहां सुलझ जाएगी. हम आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स दे रहे हैं, जो आपके बालों को बिना नुक़सान पहुंचाए या बिना तोड़े सुलझाने में बहुत कारगर हैं.
तो आपको भी बंदिश बैंडिट का वो क्लासिकल गाना पसंद है- लट उलझी, सुलझा जा बालम… हमें पता है इतना ख़ूबसूरत गीत किसे पसंद नहीं आएगा? लेकिन सच तो ये है कि जब हमारे बाल उलझते हैं और कंघी से सुलझाने की कोशिश में टूट-टूट कर सुलझते हैं तो ये बात हमें कतई पसंद नहीं आती. और पसंद आनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि बालों की उलझन को बिना बालों को नुक़सान पहुंचाए सुलझाना बेहद आसान है. बस आप इन सलाहों को अमल में लाती चली जाइए…
सलाह 1 # बदलिए अपना पिलो कवर
हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने! जब आप रात को सोती हैं तो लगभग आठ घंटों तक आपके बालों और तकिए के खोल यानी पिलो कवर साथ-साथ रहते हैं. ऐसे में यदि आपका पिलो कवर खुरदुरा है तो कवर और बालों के बीच घर्षण के कारण बाल उलझ सकते हैं और टूट भी सकते हैं. तो ज़रूरी है कि आप अपने सूती या अन्य कपड़ों से बने पिलो कवर की जगह सैटिन के कपड़े से बने पिलो कवर का इस्तेमाल करें. यह आपके बालों को उलझने नहीं देगा और बालों में ज़्यादा उलझने नहीं बनेंगी. भरोसा न हो तो आज़मा कर देख लीजिए.
सलाह 2 # कंघी से सुलझाने के पहले उंगलियों का करिए इस्तेमाल
बालों की उलझन को सीधे कंघी से मत सुलझाइए. बालों पर कंघी लगाने से पहले अपनी उंगलियों के इस्तेमाल से इन उलझनों को खोलने का प्रयास कीजिए. ऐसा करने के बाद कंघी करेंगी तो आपको इसका फ़र्क़ साफ़ दिखाई देगा.
सलाह 3 # मोटे दांतों वाली कंघी बेहतर होती है
यदि आपके बाल ज़्यादा उलझते हैं तो मोटे दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें. इससे बालों की उलझनें आसानी से सुलझेंगी और बाल कम टूटेंगे.
सलाह 4 # बालों को सुलझाने की शुरुआत बालों के सिरों से करें
अक्सर हम बालों को ऊपर की ओर से सुलझाते हुए नीचे की ओर आते हैं, लेकिन इससे बाल ज़्यादा टूटते हैं. चूंकि बालों में उलझन नीचे की ओर ज़्यादा होती है अत: बालों को नीचे की ओर यानी सिरों से सुलझाते हुए ऊपर की ओर आने पर आपके बाल आसानी से सुलझ जाएंगे और कम टूटेंगे.
सलाह 5 # सप्ताह में एक बार बालों में तेल ज़रूर लगाएं
तेल आपके स्कैल्प को पोषण देते हुए आपके बालों को मज़बूत बनाता है, जिससे वे कम टूटते हैं. यदि आपको तेल लगाना पसंद न हो तब भी अपने बालों को स्वस्थ और सुलझा हुआ बनाए रखने के लिए आपको सप्ताह में एक बार तेल ज़रूर लगाना चाहिए. हमारे बाल नीचे यानी सिरों की तरफ़ बहुत रूखे हो जाते हैं अत: बालों के सिरों पर ज़्यादा तेल लगाएं.
सलाह 6 # कंडिशनर से कर लें दोस्ती
रूखे बाल यूं भी ज़्यादा टूटते हैं. यदि आप केवल शैम्पू का इस्तेमाल करेंगी ता आपके बाल रूखे हो ही जाएंगे. कंडिशनर लगाने से बालों की नमी बरक़रार रहती है और बाल कम उलझते हैं. यही वजह है कि शैम्पू के बाद कंडिशनर लगाना ज़रूरी होता है. कंडिशनर का इस्तेमल करने के बाद जब आप बालों पर कंघी करेंगी तो आपको ख़ुद ही महसूस होगा कि उनमें उलझनें कम हैं.
सलाह 7 # लीव इन कंडिशनर है बड़े काम की चीज़
यूं तो शैम्पू और कंडिशनर के बाद लीव इन कंडिशनर लगाने से आपके बालों की उलझने ख़ुद ब ख़ुद कम हो जाएंगी और हम जानते हैं कि आप ऐसा करती भी होंगी. पर यहां हमारी सलाह ये है कि रात को सोने से पहले भी बालों पर हल्का-सा लीव इन कंडिशनर लगाएं. इससे सुबह उठने पर आपके बाल बिल्कुल भी उलझे हुए नहीं होंगे.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट