चाहे आप जिस भी क्षेत्र में हों, पहले जॉब इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहे हों या फिर जॉब बदलने के लिए जॉब इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहे हों, इंटरव्यू के दौरान कुछ सवाल ऐसे हैं, जो अक्सर ही पूछे जाते हैं. क्या आप इन कॉमन सवालों के जवाब के लिए तैयार हैं?
आप ने पहले कभी जॉब इंटरव्यू न दिया हो तो आपके लिए यह जानना बेहतर होगा कि इंटरव्यू में कुछ सामान्यतौर पर पूछे जानेवाले सवालों के जवाब क्या होने चाहिए. और यदि आप पहले जॉब इंटरव्यू दे चुके हों तो भी आपको यह मालूम होना चाहिए कि वे सामान्य सवाल, जो आपसे अक्सर पूछ लिए जाते हैं उनका सही जवाब क्या होना चाहिए. तो आइए नज़र डालते हैं उन तीन कॉमन सवालों और उनके सही जवाबों पर, जो आपसे इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
#जब आपसे पूछा जाए: आपकी सबसे बड़ी ताक़त (स्ट्रेंथ) क्या है?
इंटरव्यू के दौरान जब इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति या पैनल आपसे यह सवाल पूछता है तो वह जानना चाहता है कि आपको अपनी किन ख़ूबियों के बारे में पता है और आप उन्हें लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं कि नहीं? लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपनी स्ट्रेंथ की लिस्ट बनाकर पेश कर दें. यह भी ध्यान रखिए कि यहां यदि आपने झूठ बोला तो आप तुरंत ही पकड़े भी जा सकते हैं. बहुत संभव है आपके जवाब से ही कोई सवाल बनाकर आपसे पूछ लिया जाए. तो ऐसे में आपको क्या जवाब देना चाहिए?
आपको अपनी उन स्ट्रेंथ्स या ख़ूबियों को हाइलाइट करना चाहिए, जिन्हें आप वाक़ई अपने वयक्तित्व का ठोस हिस्सा मानते हैं और जो उस जॉब के लिए भी उतना ही मायने रखती हैं, जिसके लिए आपने आवेदन किया है, जैसे- यदि आपने कभी अपनी टीम को लीड किया है तो आप अपनी लीडरशिप क्वालिटी के स्ट्रॉन्ग होने के बारे में बता सकते हैं या यदि आप एक अच्छे टीम मेम्बर साबित हुए हों तो उसके बारे में बताएं या फिर यदि आपने अपने स्तर पर कभी किसी काम को शुरू करने का सुझाव देकर उसे अंजाम तक पहुंचाया हो तो उसके बारे में बता सकते हैं. इस सवाल के जवाब में आप जो कुछ भी कहें, पूरी ज़िम्मेदारी लेकर कहें.
#जब आपसे पूछा जाए: आपकी सबसे बड़ी कमज़ोरी (वीकनेस) क्या है?
यहां भी यह बात ध्यान रखिए कि इस सवाल के जवाब से इंटरव्यू लेनेवाला व्यक्ति या पैनल आपसे जानना चाहता है कि आप अपनी कमज़ोरियों के बारे में जानते हैं या नहीं और यदि जानते हैं तो उनसे उबरने के लिए क्या कर रहे हैं. इस सवाल का जवाब आपको बहुत सावधानी से देना चाहिए. यदि आप सोचते हैं कि कमज़ोरी के बारे में बताने से पहले आपको ज़्याद सोच-विचार नहीं करना पड़ेगा तो आप ग़लत हैं.
इस सवाल के जवाब में आप अपनी शारीरिक कमियों की बात कर सकते हैं, जैसे-यदि आप ओवरवेट हैं तो उसकी ओर इशार कर सकते हैं, अंडवेट हैं तो उसकी ओर इशारा कर सकते हैं और बता सकते हैं कि वेट मैनेजमेंट के लिए आप प्रयासरत हैं. आप इस सवाल का जवाब ऐसा भी दे सकते हैं, जो उन्हें मुस्कुराने पर बाध्य कर दे, जैसे- मीठा खाना आपकी कमज़ोरी है, कलीग्स से ज़्यादा बातचीत करना, ढेर सारे दोस्त बनाना वगैरह. अपनी ऐसी कमज़ोरी के बारे में बताएं, जो आपके जॉब पाने में आपके लिए कमज़ोरी साबित न होने पाए.
#जब आपसे पूछा जाए: आज से पांच वर्ष बाद आप ख़ुद को कहां देखते हैं?
यह सवाल अक्सर इंटरव्यूज़ में पूछा ही जाता है. तो इसके लिए तैयार रहिए और कुछ सेंसिबल और रीयल जवाब तैयार रखिए. इस सवाल को पूछने का मक़सद होता है कि आपकी महत्वाकांक्षा का स्तर जाना जा सके. यदि आप ऐसे जवाब देंगे कि आप ज़्यादा महत्वाकांक्षी लगें तो यह नकारात्मक हो सकता है, वहीं यदि आप अपने जवाब से ज़रूरत से कम महत्वाकांक्षी नज़र आए/आईं तो यह भी नकारात्मक हो सकता है. इस सवाल के जवाब में संतुलन साधना ही आपके काम आएगा.
इस सवाल के जवाब में आप व्यावहारिक यानी प्रैक्टिकल रहें. आप कह सकते हैं कि मैं अपने जॉब के साथ-साथ अपनी स्किल्स को बढ़ते हुए देखना चाहता/चाहती हूं. अपने क्षेत्र में ख़ुद को बेहतर स्थिति में देखना चाहता/चाहती हूं, मैं अपने वर्क-लाइफ़ बैलेंस को और बेहतर होता हुआ देखना चाहता/चाहती हूं. आपके जवाब इस तरह के होने चाहिए कि उससे यह झलके कि आप जिस कंपनी में जॉब का इंटरव्यू देने आए हैं, उसी फ़ील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट